*नई दिल्ली28अप्रैल25 इतना मारा कि पूरा स्टेडियम धुंआ धुआं हो गया*
IPL में चमका नया सुपरस्टार! 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास!
जयपुर में खेले गए राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबले में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट की दुनिया में तूफान मचा दिया!
वैभव ने महज़ 35 गेंदों में शतक ठोककर सबको चौंका दिया, जिसमें 11 छक्के और 7 चौके शामिल रहे।
इतना ही नहीं, उन्होंने 17 गेंदों में अर्धशतक जड़कर IPL इतिहास में सबसे कम उम्र में फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाकर स्टेडियम में सुनामी मचा दी।
मात्र 14 साल की उम्र में इतनी परिपक्वता और धमाकेदार स्ट्रोक्स से क्रिकेट जगत में हलचल।
IPL इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी और शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बने।
क्रिकेट जगत से लेकर सोशल मीडिया तक वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी की हो रही है तारीफ!
फैंस कह रहे हैं “आ गया नया सुपरकिंग!”
More Stories
सहारनपुर28अप्रैल25सेंट मैरी एकेडमी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में छात्र-छात्राओं को किया जागरूक*
जहानपुर 28अप्रैल28 लोगो के घर जल गये पशु जल गये
जोधपुर28अप्रैल25*लायंस क्लब एक्टिव ने सभी सदस्यों को आतंकवाद के खिलाफ एक जुट होकर विरोध किया।