नई दिल्ली27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*27- अक्टूबर – सोमवार*
*छठ पूजा पर्व*
👇
*===============================*
*1* चुनाव आयोग SIR को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, देशभर में लागू करने की घोषणा होगी; अगले हफ्ते से शुरू होने की संभावना
*2* 21 वीं सदी हमारी… आसियान समिट में पीएम मोदी, दुनिया को साफ-साफ संदेश
*3* पीएम मोदी ने रविवार को मलेशिया में आयोजित आसियान भारत शिखर सम्मेलन की वर्चअली संबोधित किया, उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी भारत और आसियान की सदी है,इस अवसर पर उन्होंने 47 वें आसियान शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी के लिए मलेशिया और उनके प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को बधाई दी
*4* ऐतिहासिक कदम: शाह आज करेंगे गहरे समुद्र में मछली पकड़ने वाले अत्याधुनिक पोतों का लोकार्पण, मछुआरों को नई ताकत
*5* US से तनाव के बीच भारत और चीन भर रहे पुराने घाव, 5 साल बाद शुरू हुई सीधी उड़ान
*6* FTA: ब्रुसेल्स में भारत-EU व्यापार समझौते को नया मोड़ देंगे पीयूष गोयल, आज से शुरू होगी वार्ता
*7* दिल्ली में छात्रा पर एसिड अटैक, दोनों हाथ झुलसे, DU के लक्ष्मीबाई कॉलेज की स्टूडेंट, 3 युवकों ने किया हमला; तलाश जारी
*8* ‘शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले आतंकवादी’, कुरनूल बस हादसे पर हैदराबाद पुलिस कमिश्नर, हैदराबाद पुलिस कमिश्नर ने बाइक चलाने वाले पर गुस्सा उतारते हुए कहा कि इस तरह के लोग जिंदगी, परिवार और भविष्य सबकुछ तबाह कर देते हैं,नशे की हालत में गाड़ी चलाता हुआ कोई भी पकड़ा गया तो उसके ऊपर कानून का डंडा चलेगा,और कड़ी से कड़ी सजा भी मिलनी चाहिए
*9* आंध्र हादसा-बस से बाइकर नहीं, उसकी लाश टकराई, नशे में डिवाइडर से भिड़कर मौत हो चुकी थी, फिर बाइक समेत बस के नीचे आया
*10* तीन टुकड़ों में कटा सांप, फिर भी युवती को डंसा, मुरैना में मशीन से चारा काट रही थी, परिजन ने पहले झाड़फूंक कराया; नहीं बची जान
*11* चिंता: गांवों की हवा अब शहरों जितनी ही जहरीली, तेजी से घट रही उम्र; औसतन 5 साल की जिंदगी छीन रहा प्रदूषण
*12* टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹1.55 लाख करोड़ बढ़ी, इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद; लेंसकार्ट का IPO 31 अक्टूबर से ओपन
*13* देश में 3 मौसमी सिस्टम एक साथ एक्टिव, 15 राज्यों में अगले 3-4 दिन में बारिश-ठंड की संभावना; पहाड़ी राज्यों में तापमान गिरेगा
*14* अमेरिका बोला- भारत की कीमत पर पाकिस्तान से दोस्ती नहीं, भारतीय डिप्लोमेसी में समझदारी, उन्हें पता है कई देशों से रिश्ते रखने पड़ते हैं
*15* ‘हर महीने रुकवाई एक जंग, अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान विवाद जल्द सुलझा दूंगा’, डोनाल्ड ट्रंप का दावा
*==============================*
[27/10, 7:49 am] Anju Agarwal Knp: 💥✍️ _*सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें………..*_
➡दिल्ली-देशभर में SIR को लेकर आज EC जानकारी देगा,आज देशव्यापी SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा EC,चुनाव आयोग देशभर को SIR के बारे में बताएगा
➡लखनऊ-पूर्व DGP कर्नाटक के घर लाखों की चोरी,महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर लाखों की चोरी,अलीगंज सेक्टर G में है महेंद्र का घर ,परिवार घर से बाहर रिश्तेदार के घर गया था,लाखों के जेवरात समेत 2 लाख से ऊपर कैश चोरी,पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की जांच
➡लखनऊ-बस में यात्री का जेवर, नकदी से भरा बैग छूटा,बस कर्मियों ने दिखाई ईमानदारी, बैग लौटाया,प्रयागराज से आलमबाग आ रही थीं यात्री ,बैग में डेढ़ लाख की सोने की चेन, नगद थे,आलमबाग डिपो कर्मियों ने बैग सुरक्षित लौटाया,डिपो प्रभारी ने बस कंडक्टर को किया सम्मानित,बस कंडक्टर राजाराम शर्मा को किया सम्मानित
➡लखनऊ-आज छठ महापर्व का तीसरा दिन,आज डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य,लक्ष्मण मेला घाट पर छठ पूजा का कार्यक्रम,छठ पूजा के कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी,आज शाम 4 बजे गोमती तट पर होगा कार्यक्रम
➡प्रयागराज – इलाहाबाद HC बार एसोसिएशन ने लिखा पत्र, चीफ जस्टिस अरुण भंसाली को भेजा पत्र, छठ महापर्व को देखते हुए की गई अपील, 27-28 अक्टूबर को “नो एडवर्स ऑर्डर” की मांग, ‘बड़ी संख्या में अधिवक्ता गए अपने पैतृक घर’, वादकारियों के हित में मांगी गई राहत, अध्यक्ष राकेश, महासचिव अखिलेश ने पत्र लिखा
छठ पर न्यायिक संवेदनशीलता की अपील
➡लखीमपुर- मुख्यमंत्री योगी का लखीमपुर दौरा आज, सुबह 11.10 पर कबीरधाम पहुंचेंगे सीएम, कबीरधाम में विश्व कल्याण आश्रम पहुंचेंगे, 11:15 पर कार्यक्रम स्थल पर प्रकट महोत्सव, प्रकट महोत्सव मेले में सीएम करेंगे शिरकत, कार्यक्रम स्थल पर सीएम का होगा संबोधन, 12:25 पर लखनऊ के लिए रवाना होंगे सीएम
➡चंदौली – दावत से लौट रहे साजिद खान पर हमलावापसी में ऑटो के हॉर्न को लेकर कहासुनीमामूली विवाद ने लिया हिंसक रूपकरीब 20 लोगों ने किया हमलापुलिस ने 3 आरोपियों को किया अरेस्टमुगलसराय कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- लखनऊ में छात्र ने की आत्महत्या, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था छात्र , मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, हजरतगंज थाना क्षेत्र के इलाके का मामला
➡प्रयागराज – इलाहाबाद HC बार एसोसिएशन ने लिखा पत्र, चीफ जस्टिस अरुण भंसाली को भेजा पत्, छठ महापर्व को देखते हुए की गई अपील, 27-28 अक्टूबर को “नो एडवर्स ऑर्डर” की मांग, ‘बड़ी संख्या में अधिवक्ता गए अपने पैतृक घर’, वादकारियों के हित में मांगी गई राहत, अध्यक्ष राकेश, महासचिव अखिलेश ने पत्र लिखा
छठ पर न्यायिक संवेदनशीलता की अपील
➡इटावा- पुराने टायरों के दुकान में लगी आग, अज्ञात कारणों के चलते लगी थी आग, मोहसिन टायरों की दुकान में लगी आग, पुलिस, दमकल विभाग की पहुंची टीम, 2 दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, सदर कोतवाली क्षेत्र के नया शहर की घटना
➡अलीगढ़ – AMU में 11वीं के छात्र प्रशांत पर हमला, गैर समुदाय के युवकों ने की मारपीट, तमंचे की बट से छात्र का फोड़ा सिर , जबरन कलमा पढ़वाने की बात से हड़कंप, छात्र ने शिकायत में ठोस वजह नहीं बताई, दोस्त से मिलने पहुंचा था अल्लामा इक़बाल हॉल, AMU प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने दी जानकारी, सिविल लाइन थाना इलाके की घटना
➡लखनऊ – उत्तर रेलवे मंडलीय चिकित्सालय में आग लगी , आग भूतल पर बने CCTV, सर्वर रूम में लगी, फायर यूनिट मौके पर मौजूद, आग पर काबू पाने का प्रयास जारी, मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, उत्तर रेलवे मंडली चिकित्सालय आलमबाग का मामला
➡लखनऊ- उत्तर रेलवे मंडलीय चिकित्सालय में आग मामला, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, मरीज़ों को दूसरे वार्ड में किया शिफ्ट, आग के कारण वार्ड में भर गया था धुंआ, सीसीटीवी और सर्वर रूम में लगी थी आग, शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका
➡लखनऊ- यूपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज़,अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों तरफ से मौसम तंत्र सक्रिय,प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बेमौसम बारिश के आसार,27 से 31 अक्तूबर के बीच कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना।
.. *जय श्री राम*
*सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 के मुख्य समाचार*
🔸लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर AC बस बनी आग का गोला, टायर फटने के बाद 40 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
🔸PM मोदी ने 127वीं ‘मन की बात’ में जीएसटी बचत उत्सव और स्वदेशी खरीद पर दिया जोर
🔸सलमान खान के बयान से बिलबिलाया पाकिस्तान, घोषित कर दिया आतंकवादी
🔸’भारत हमें बहुत कुछ दे सकता है’, फिलीपींस के राष्ट्रपति ने बताया रक्षा कवच
🔸बरेली के बाद अलीगढ़ में भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पांच मंदिरों की दीवारों पर हरे रंग से लिखा ‘आई लव मोहम्मद’
🔸देशभर में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के 45वें संस्करण का आयोजन, खेल मंत्री मांडविया ने दिया फिटनेस का संदेश
🔸India-EU FTA: भारत-यूरोपीय संघ के बीच बैठक आज से, मुक्त व्यापार समझौते को मिलेगी रफ्तार
🔸‘मोंथा’ का खतरा: पूर्वी और दक्षिण भारत में अलर्ट, 100 किमी रफ्तार से चलेंगी हवाएं, भारी बारिश का अनुमान
🔸SIR: आज देशव्यापी एसआईआर का एलान कर सकता है चुनाव आयोग; 10 से 15 राज्यों में पहले चरण में चलेगा अभियान
🔸अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच फिर गोलीबारी, 5 से ज्यादा PAK सैनिक ढेर
🔸PM मोदी ने की सरदार पटेल की जयंती पर देशवासियों से ‘रन फॉर यूनिटी’ में शामिल होने की अपील
🔸अमित शाह 27 अक्टूबर को ‘भारत समुद्री सप्ताह 2025’ का करेंगे उद्घाटन, ब्लू इकोनाॅमी को मिलेगा बढ़ावा
🔸छठ महापर्व : खरना के पावन अवसर पर अमित शाह, जेपी नड्डा और कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं
🔸India-China Ties: ‘आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण’, भारत-चीन के बीच शुरू हुई सीधी उड़ान सेवा पर बोले चीनी राजदूत
🔸नीतीश के घर आने पर बोले चिराग- NDA में दरार देखने वालों को है जवाब
🔸100% टैरिफ का खतरा नहीं, ट्रंप-शी की बैठक से पहले US-चीन की ट्रेड डील पर सहमति
🔸प्रेग्नेंट है दुनिया की पहली AI मंत्री, 83 बच्चों की बनेंगी मां; चौंकाने वाला ऐलान
🔸मकसद भुला दिया गया; उमर अब्दुल्ला के खिलाफ पार्टी सांसदों ने ही खोला मोर्चा
🔹भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला बारिश के कारण रद्द… सेमीफाइनल में 30 को ऑस्ट्रेलिया से सामना
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो🙏

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
दिल्ली27अक्टूबर2025*विकास दलाल बुराड़ी का बड़ी से बड़ी बैंकों में करोड़ो रूपये का फर्जी जालसाज कारनामा।
नई दिल्ली27अक्टूबर25*’आपके देश की इमेज विदेश में खराब हो रही है’, आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किसे लगाई लताड़?*