नई दिल्ली26सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, यूपी में सबसे ज्यादा मेट्रो संचालन- सीएम, वाराणसी में रोपवे बन रहा है- सीएम, यूपी में तेजी से विकास कार्य हो रहे-सीएम, यूपी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा- सीएम, ग्राम पंचायतों के साथ सीएम योगी का संवाद, विकसित प्रदेश के लिए समर्थन दें- सीएम, यूपी आज दूसरे नंबर पर है- सीएम योगी, यूपी में पहली रैपिड ट्रेन चल रही है-सीएम, अगले 4 साल में यूपी नंबर वन बनेगा-CM
➡लखनऊ- मिशन शक्ति- 5.0 योगी सरकार का बड़ा अभियान, हर कार्यस्थल बनेगा महिलाओं के लिए सुरक्षित, नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की नई नींव, महिला एवं बाल विकास विभाग ने शुरु किया अभियान, सेवा पखवाड़ा में POSH अधिनियम पर जागरूकता अभियान, पहले दिन 75 जिलों में 50000 महिलाओं को किया जागरूक, कामकाजी महिलाओं के वित्तीय,कानूनी अधिकारों पर चर्चा
➡लखनऊ- सवा सौ साल पुराने दशहरे मेले को लेकर तैयारियां, मेला कमेटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर गिनाई उपलब्धियां, मेला से तीन पहले शुरू होगा खेल महोत्सव, खेल महोत्सव में भाग लेंगे प्रदेशभर के खिलाड़ी, गोसाईगंज के रामबाग में लगता है दशहरा का मेला
➡लखनऊ- सीतापुर में BSA की बेल्ट से पिटाई का मामला, मंत्री आशीष पटेल ने जेल गए टीचर का बचाव किया, किस वजह से टीचर को ये कदम उठाना बड़ा-आशीष, 20 सेकंड के CCTV के आधार पर कार्रवाई अनुचित-आशीष, मंत्री आशीष पटेल ने टीचर बृजेंद्र वर्मा की तारीफ की, सीतापुर BSA पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई
➡ग्रेटर नोएडा – UPITS में यूपी पुलिस दिखा रही अपना दम , यूपी पुलिस के बेड़े में शामिल हुए कई हथियार, बेड़े में शामिल हुए कई अत्याधुनिक हथियार, स्टॉल में आधुनिक हथियारों की लगाई गई प्रदर्शनी, यूपी पुलिस के स्टॉल पर उमड़ रही भीड़, हथियारों को देखने के लिए उमड़ रही भीड़, स्टॉल पर ATS, STF व सिविल पुलिस के जवान मौजूद
➡प्रयागराज- रेलवे की सरकारी जमीन पर भू-माफिया कर रहे कब्जे, PDA के अधिकारियों के मिलीभगत से अवैध निर्माण, SDM सदर ने मौके पर हल्का लेखपाल को भेजा, हल्का लेखपाल को भेजकर काम रुकवाया, महावीर पुरी नाम की रेलवे की जमानी पर कॉलोनी, खाली पड़ी जमीन पर हो रहा निर्माण, शिवकुटी के महावीर पुरी इलाके का मामला
➡अलीगढ़ – संदिग्ध हालत में विवाहिता ने की आत्महत्या, कमरे में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, दम्पति में विवाद के बाद विवाहिता ने दी जान, परिजनों ने मारपीट कर हत्या की जताई आशंका, सूचना पर पुलिस, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, महुआखेड़ा थाना इलाके के PAC के पास की घटना
➡संभल – शिक्षिका पर एसिड अटैक करने का मामला, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने किया खुलासा, एसिड अटैक का आरोपी नीशू गिरफ्तार-एसपी, पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार-एसपी, आरोपी ने प्रेमिका के कहने पर एसिड अटैक किया-SP, जान्हवी क़ो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है-एसपी, आरोपी क़ो प्रेम जाल मे फंसाकर अटैक करवाया, शिक्षिका के मंगेतर से करना चाहती थी शादी-एसपी, शिक्षिका की दो माह बाद होनी थी शादी- एसपी, थाना नख़ासा क्षेत्र का मामला
➡मुजफ्फरनगर – महिला की बरामदगी पर धरना प्रदर्शन, मुस्लिम व्यक्ति पर महिला को भगाने का आरोप, मामला दो समुदाय का होने से गांव में तनाव, मुस्लिम व्यक्ति के घर के पास हिंदुओ का धरना, धरना प्रदर्शन स्थल पर सीओ पुलिस के साथ मौजूद, महिला बरामद न होने से नाराज परिवार व महाराज, 4 बच्चों का मुस्लिम पिता,5 बच्चों की हिंदू मां फरार, मथुरा धरने में यशवीर महाराज ने दिया बड़ा बयान, चरथावल कोतवाली के मथुरा गांव दाहिना प्रदर्शन
➡मेरठ – दादरी महापंचायत में 22 गुर्जर नेताओं को जेल भेजने का मामला, अदालत ने 4 दिन बाद सभी नेताओं को जमानत से रिहा किया, जमानतीय धाराओं में जेल में बंद किए गए थे 22 गुर्जर नेता, गुर्जर नेताओं की जेल पर कई दिन से जारी थी राजनीति, गुर्जर नेताओं पर बिना अनुमति पंचायत, पथराव का आरोप, दादरी में रविवार को गिरफ्तार किए गए थे 22 गुर्जर नेता, जेल में बंद नेताओं में 9 आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी
➡प्रतापगढ- आबकारी,पुलिस की संयुक्त टीम का छापा, टीम ने दो गांव में मारा छापा, छापेमारी में अवैध शराब व लहन बरामद, 40 लीटर अवैध शराब, 600 किलो महुआ लहन जब्त, शराब की भट्ठियों को तोड़ा,लहन को किया नष्ट, पुलिस ने 4 लोगों पर मुकदमा किया दर्ज, थाना कोतवाली देहात का मामला
➡मैनपुरी- 400 कुंटल चने की दाल को जब्त किया, चने की दाल को मंडी इंस्पेक्टर ने किया ज़ब्त, दाल को बिना कागज सर्टिफ़ाइड के ले जा रहे थे, 32 लाख रुपये से अधिक के माल की सप्लाई, पकड़े गए माल से भरे ट्रक की जांच जारी, शहर कोतवाली क्षेत्र के करहल चौराहा से कार्रवाई
➡सीतापुर- BSA, शिक्षक बेल्ट कांड से जुड़ी खबर,. बेल्ट कांड की जांच करने पहुंचे AD बेसिक, BSA कक्ष में अखिलेश प्रताप सिंह से बात कर रहे, BSA कक्ष में बात कर रहे श्याम किशोर तिवारी, नदवा प्राथमिक विद्यालय गए थे AD बेसिक, जिला मुख्यालय आने से पहले गए थे AD बेसिक, 30 मिनट से BSA से बंद कमरे में चल रही वार्ता
➡बरेली- बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम पर बवाल, बवाल के बाद DIG अजय साहनी का बयान, एक जगह पर प्रदर्शन में गोली भी चली-DIG, पुलिस कर्मियों पर गोली चलाई गई- DIG, कई पुलिसकर्मियों को छर्रे लगे- डीआईजी, घटना में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल-DIG, DIG अजय साहनी ने फायरिंग की पुष्टि की, बरेली में 3 जगहों पर हुई थी हिंसक झड़प
➡प्रतापगढ़- बिहारगंज बाजार में फायरिंग का मामला, जेल से छूटे रकीब, रियाज पर मुकदमा दर्ज, मुकदमे में सुलह करने की धमकी का आरोप, 17 जून को व्यापारियों पर की थी फायरिंग,पिटाई, आरोपियों ने व्यापारियों पर की थी फायरिंग, पिटाई, व्यापारी मुकेश जायसवाल की शिकायत पर केस दर्ज, दूसरे पक्ष की महिलाएं भी एसपी ऑफिस पहुंची, बेटे,भतीजों को फर्जी केस में फंसाने की धमकी का आरोप
➡ग्रेटर नोएडा- यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में युवाओं का जोश, सीएम युवा कॉनक्लेव के दूसरे दिन उमड़ा उत्साह, करीब 1500 युवाओं ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन, युवाओं द्वारा 2000 से अधिक बिजनेस इन्क्वायरी, कॉरपोरेट गिफ्टिंग स्टॉल पर युवाओं ने रुचि दिखाई, विभिन्न मशीनरी सप्लायर स्टॉल्स पर जबरदस्त भीड़, योगी सरकार की पहल से बढ़ा स्टार्टअप्स का मनोबल
➡बस्ती- त्योहारों को लेकर DIG संजीव त्यागी ने पैदल गश्त की, एसपी अभिनंदन के साथ कोतवाली क्षेत्र में पैदल मार्च, लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की, अफवाहों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए, संतकबीरनगर,सिद्धार्थनगर जोन में ड्यूटी लगाई गई
➡नई दिल्ली- इलाहाबाद हाईकोर्ट को 24 नए जज मिले, 10 वकील इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज नियुक्त, 14 न्यायिक अधिकारी भी इलाहाबाद HC जज, विवेक सरन,विवेक कुमार सिंह इलाहाबाद HC के जज, गरिमा प्रसाद,सुधांशु चौहान,अवधेश चौधरी जज नियुक्त, स्वरूपमा चतुर्वेदी, सिद्दार्थ नंदन,कुनाल रवि सिंह जज, इंद्रजीत शुक्ला और सत्य वीर सिंह भी जज नियुक्त, चवन प्रकाश,देवेश चंद्र सावंत भी जज नियुक्त, प्रशांत मिश्रा प्रथम,तरूण सक्सेना,राजीव भारती जज नियुक्त, पदम नारायण मिश्रा,लक्ष्मीकांत शुक्ला भी जज नियुक्त, जय प्रकाश तिवारी,विरेंद्र सिंह प्रथम,संजीव कुमार जज बने, वाणी रंजन अग्रवाल,आचल सचदेवा इलाहाबाद HC में जज
————————————————————————————

More Stories
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….