*नई दिल्ली26अप्रैल25 सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*शनिवार – 26- अप्रैल – 2025* *1* कश्मीर में सेना का एक्शन, 4 आतंकियों के घर ढहाए, जलशक्ति मंत्री बोले- पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं देंगे
*2* पहलगाम हमले में 5 से 7 आतंकी थे शामिल! NIA ने हमले में बचे लोगों से की बातचीत; ड्रोन से आतंकियों की हो रही तलाशी
*3* ‘पानी की एक भी बूंद पाकिस्तान नहीं जाएगी’, शाह से मुलाकात के बाद जल शक्ति मंत्री सी आर पाटील का बयान
*4* वक्फ कानून पर केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा, कहा- धार्मिक अधिकार में कोई हस्तक्षेप नहीं, सभी याचिकाएं खारिज की जाएं
*5* पहलगाम आतंकी हमले पर शरद पवार बोले – सच्चाई का पूरा पता नहीं, सुरक्षा में चूक हुई; न हो राजनीति,केंद्र सरकार बार-बार यह दावा करती रही है कि कश्मीर से आतंकवाद खत्म हो गया है, लेकिन पहलगाम जैसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में हमला होना सुरक्षा में भारी चूक को दर्शाता है।
*6* जब देश पर हमला होता है, तब सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए, न कि एक-दूसरे पर आरोप लगाना।’ उन्होंने सर्वदलीय बैठक पर कहा कि ‘मैं खुश हूं कि सभी दलों ने सरकार का समर्थन करने की बात कही है। सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसके साथ हैं। लेकिन सरकार को इसे और गंभीरता से लेना चाहिए- शरद पवार
*7* पीड़ितों की बात सुने पवार साहव-उनके इस बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी और कहा, ‘मैं नहीं जानता पवार साहब ने क्या कहा है, लेकिन मैंने पीड़ित परिवारों और मौके पर मौजूद लोगों की बातें सुनी हैं। पवार साहब को भी वो सुनना चाहिए।
*8* महाराष्ट्र मंत्री बोले- हिंदू खरीददारी करने से पहले धर्म पूछें, हनुमान चालीसा पढवाएं, जो न पढ़ सके उससे सामान न खरीदें, मंत्री राणे ने यह टिप्पणी पहलगाम हमले के बाद की है जहां आतंकियों ने धर्म पूछकर गोलियां मारी थी
*9* ‘पहलगाम हमला मानवता के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध’, कैंडल मार्च में शामिल हुए राहुल गांधी समेत कई नेता
*10* तेलंगाना CM बोले- पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दो, PoK भारत में मिला दो; मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त, हम सब PM मोदी के साथ हैं
*11* पहलगाम हमले पर बोले मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा – अमित शाह कलयुग के शंकर, दिखाएंगे तांडव
*12* भाजपा के राजा इकबाल सिंह दिल्ली के मेयर चुने गए, कांग्रेस कैंडिडेट को सिर्फ 8 वोट मिले; आम आदमी पार्टी चुनाव में शामिल नहीं हुई
*13* 145 शहरों में नदियों की सफाई के लिए कार्ययोजना को मंजूरी; 25 नए शहर चिन्हित, 60 के लिए बन रही योजना,राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) ने शुक्रवार को एक योजना को मंजूरी दी, जिसका उद्देश्य देश भर के 145 शहरों में शहरी नदी पुनरुद्धार प्रयासों को आगे बढ़ाना है, जो नदी-केंद्रित शहरी शासन की गति पर आधारित है।
*14* फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट अनिवार्य, कर्नाटक के मंत्री शरण प्रकाश पाटिल ने किया एलान
*15* PoK पर कब्जा करे हिन्दुस्तान, अब एक तबका पाक नागरिक ही करने लगे मांग; शिमला समझौता रद्द कर घिरे शहबाज
*16* ‘भारत के साथ खड़ा है अमेरिका, आतंकियों को दबोचने में करेगा मदद’; पहलगाम हमले पर तुलसी गबार्ड का बड़ा ऐलान
*17* हैदराबाद पांच विकेट से जीता, चेन्नई की सातवीं हार; हर्षल पटेल के बाद ईशान किशन चमके
*18* रिलायंस को चौथी तिमाही में ₹19,407 करोड़ का मुनाफा, सालाना कमाई 10% बढ़कर ₹2.69 लाख करोड़, ₹5.50 प्रति शेयर डिविडेंड देगी कंपनी
*19* मध्यप्रदेश-राजस्थान समेत 12 राज्यों में हीटवेव, यूपी-झारखंड में 8वीं तक के स्कूलों का टाइम बदला; बंगाल में आंधी-तूफान का अलर्ट
*=============================*
More Stories
नई दिल्ली26अप्रैल25पाकिस्तान के लिए रास्ते बंद लेकिन कारोबार नहीं,
लखनऊ 26अप्रैल25नई नवेली दुल्हन भांजी को ले उड़ा मौसेरा मामा.. सामाजिक रिश्ते हुए तार तार
मध्यप्रदेश26अप्रैल25 में चार किशोरियों से 7 आरोपियों ने किया सामूहिक दुष्कर्म,