*नई दिल्ली26अप्रैल25सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें..
➡लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गर्मी के मौसम में पेयजल की उपलब्धता को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी मंडलायुक्तों को बैठक कर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया। सीएम ने अस्पतालों, आंगनबाड़ी केंद्रों, तहसील और थानों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात की। साथ ही लू से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने और शुद्ध जल के महत्व को समझाने के लिए भी निर्देश दिए।
➡लखनऊ में रह रहे 8 पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के निर्देश के बाद शुक्रवार को उन्हें पाकिस्तान वापस भेज दिया गया। ये नागरिक पिछले कुछ दिनों से लखनऊ में ठहरे हुए थे और पहलगाम आतंकी हमले के बाद उन्हें पाकिस्तान लौटने का आदेश दिया गया था। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं।
➡लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द करेंगे ज़ीरो पॉवर्टी अभियान की शुरुआत। 15 मई से पहले इस महत्वाकांक्षी योजना का होगा शुभारंभ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अधिकारियों को दी तैयारी तेज करने की हिदायत। सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को अभियान की व्यापक तैयारी के निर्देश जारी किए गए हैं।
➡बागपत- SP के निर्देश पर सड़कों पर बढ़ी पुलिस की तैनाती, कानून और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नाकाबंदी, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गई चेकिंग, नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई, बागपत एसपी सूरज राय के आदेश पर थाना पुलिस ने की चेकिंग
➡सहारनपुर में कमिश्नर की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमिश्नर ने पिलखनी क्षेत्र में पानी की निकासी के लिए नाले के निर्माण की आवश्यकता जताई। वहीं, अटल कुमार राय ने स्थाई फायर स्टेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात की। साथ ही निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश भी दिए गए।
➡संभल के जुनावई ब्लॉक क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत सदस्य दिव्य प्रकाश यादव को ब्लॉक प्रमुख नियुक्त किया गया। यह पद बीजेपी नेता गुलफाम यादव की हत्या के बाद खाली हुआ था, जिन्हें जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या कर दी गई थी। हत्या में वर्तमान ब्लॉक प्रमुख रवि यादव को जेल भेजा गया था, जिसके बाद कुर्सी खाली हो गई थी। अब DM ने दिव्य प्रकाश यादव को ब्लॉक प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है।
➡गाजियाबाद में एडिशनल कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने अपना चार्ज संभाल लिया। दो एडिशनल कमिश्नरों के बीच कार्यों का बंटवारा किया गया है। कल्पना सक्सेना को मुख्यालय, प्रोटोकॉल, अग्निशमन और रेडियो का चार्ज सौंपा गया, जबकि आलोक प्रियदर्शी को क्राइम, लॉ एंड ऑर्डर, ट्रैफिक और साइबर सुरक्षा का प्रभार दिया गया। कमिश्नर जे. रविन्द्र गौर ने इस संबंध में आदेश जारी किए।
➡इटावा में अवध ट्रेन में सफर कर रहे कैंसर पीड़ित 45 वर्षीय मरीज मुकेश पर अराजकतत्वों ने हमला कर दिया। मुकेश अपने पिता के साथ ग्वालियर से दवा लेकर भरथना आ रहे थे। हमले में मुकेश घायल हो गए। यह घटना भरथना क्षेत्र के ग्राम सहजपुरा ज्ञानपुर के निवासी पीड़ित के साथ घटी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
➡हरदोई की गौसगंज ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा मिल सकता है। स्नातक एमएलसी अवनीश कुमार सिंह की मांग पर नगर विकास विभाग ने जिलाधिकारी को परीक्षण कर प्रस्ताव भेजने को कहा है। तेरवा दहिगवां, बघौड़ा, कहली को मिलाकर क्षेत्र का विस्तार किया जा सकता है। एडीएम प्रियंका सिंह ने एसडीएम संडीला को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
➡सोनभद्र – विभिन्न धाराओं में वांछित फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी, रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने उरमौरा तिराहे से गिरफ्तार कर भेजा जेल
➡लखनऊ के टेढ़ी कोठी स्थित परिवहन मुख्यालय में अचानक आग लग गई। कक्ष संख्या-13 से धुआं उठता देख हड़कंप मच गया। यह कक्ष अपर परिवहन आयुक्त आरके विश्वकर्मा का कार्यालय था। आग में कुछ गैर जरूरी कागजात जलकर खाक हो गए। हालांकि, दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
➡देहरादून में पाकिस्तान से आए हिंदू श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा पर जाने से रोक दिया गया है। यह कदम हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उठाया गया। यात्रा के लिए 77 पाकिस्तानी हिंदुओं ने पंजीकरण कराया था, लेकिन अब केंद्र सरकार ने उन्हें वापस भेजने का निर्देश दिया है। इस वर्ष चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा 21 लाख के पार पहुंच चुका है, जिसमें 24729 विदेशी श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है।
➡देहरादून में वायरल फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जहां हर तीसरा मरीज इस संक्रमण का शिकार हो रहा है। मरीजों को गले में परेशानी, नाक में भारीपन और छींक की समस्या हो रही है। कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले मरीजों को ज्यादा दिक्कत हो रही है। जनरल ओपीडी में रोजाना 600 मरीज आते हैं, जिनमें से करीब 200 लोग वायरल फ्लू के लक्षणों से प्रभावित हो रहे हैं।
➡हरिद्वार के शिवालिक नगर में पुलिस ने अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई सड़क किनारे लगे अवैध ढांचों और ठेलों को हटाने के लिए की गई, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या को हल किया जा सके। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली।
➡बागपत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पति खालिद ने अवैध संबंधों के चलते अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति खुद कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना बागपत कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की है।
➡रुड़की में लक्सर पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 200 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। यह मामला लक्सर कोतवाली का है।
More Stories
कानपुर 26अप्रैल25 सिरफिरे ने लगाई पड़ोसी के घर में आग-आरोप,
मिर्जापुर26अप्रैल25 में एम्बुलेंस और ट्रक की भीषण टक्कर, दर्दनाक हादसे में 2 की मौत।
मथुरा 26 अप्रैल 25*थाना कोसीकलां पुलिस ने शांति भंग करने वाले 03 वांछित नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार*