नई दिल्ली26अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*26- अक्टूबर – रविवार*
*लाभ पांचम*
👇
*===============================*
*1* पीएम की मन की बात का 127 वां एपिसोड आज, बिहार चुनाव में वोट करने को लेकर जनता से करेंगे अपील; छठ की बधाई देंगे
*2* लालू-राबड़ी की वापसी मतलब फिर से जंगलराज! विकास ही NDA का लक्ष्य’, खगड़िया में गरजे अमित शाह
*3* एक बेटा सीएम, दूसरा पीएम बनने में लगा है’, अमित शाह का लालू-राबड़ी और सोनिया पर करारा प्रहार
*4* राहुल गांधी ने पूछा- 12,000 स्पेशल ट्रेनें कहां हैं?, बिहार जाने वाली ट्रेनों में लोग छतों तक लटके, ये NDA की धोखेबाजी का सबूत
*5* दीवाली-छठ में चलाई जा रहीं 13 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, लालू-राहुल के दावों को रेलवे ने किया खारिज
*6* अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट से LIC पर उठा सवाल, अडाणी ग्रुप में ₹33000 करोड़ निवेश का दावा, कांग्रेस बोली- कस्टमर्स की कमाई फायदा पहुंचाने में लगाई
*7* एलआईसी ने एक बयान में कहा कि उसके निवेश संबंधी फैसले बाहरी कारकों से प्रभावित होने का दावा झुठा निराधार और सच्चाई से कोसों दूर है LIC ने कहा कि बीमा कंपनी ने ऐसा कोई प्रस्ताव या दस्तावेज़ कभी तैयार नहीं किया
*8* बिहार चुनाव से राहुल गांधी ने क्यों बनाई दूरी? कांग्रेस के कई नेता हैरान, कैंडिडेट कर रहे प्रचार की मांग
*9* सरकार पारंपरिक मीडिया को डिजिटल बदलाव से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए नई योजना बना रही है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेडियो और टीवी में नियामक बाधाओं को हटाने और टीआरपी सुधार पर काम चल रहा है, साथ ही प्रिंट और टीवी मीडिया के विज्ञापन दरों में वृद्धि पर विचार किया जा रहा है।
*10* बिहार चुनाव: जेडीयू का बागियों पर सख्त एक्शन… पूर्व मंत्री-विधायक समेत 11 नेता पार्टी से निष्कासित
*11* एक्टर सतीश शाह का निधन,किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे, टीवी शो साराभाई वर्सेज साराभाई से फेमस हुए थे
*12* महाराष्ट्र डॉक्टर आत्महत्या केस में दूसरी गिरफ्तारी, फरार पुलिस इंस्पेक्टर गोपाल गिरफ्तार; पीड़ित से 4 बार रेप का आरोप
*13* अजमेर के पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय पशु मेले की रौनक चरम पर है। देशभर से आए पशुपालक अपने ऊंट बेच रहे हैं, जबकि खरीदार उत्साह से खरीदारी कर रहे हैं। परंपरा, व्यापार और संस्कृति का यह संगम राजस्थान की जीवंत पहचान बन चुका है।
*14* केदारनाथ यात्रा से उत्तराखंड को ₹400 करोड़ मिले, हेली सेवाओं का कारोबार 70 करोड़ के पार, होटल ने छुआ 100 करोड़ का आंकड़ा
*15* कुर्नूल बस हादसा-नशे में धुत बाइक सवार का वीडियो आया, दावा- बस में रखे 234 स्मार्ट फोन में ब्लास्ट से भड़की आग; ड्राइवर, क्लीनर गिरफ्तार
*16* इंदौर जा रही AC बस में आग लगी, अशोकनगर में तेजी से उठीं लपटें; बस के कांच तोड़कर यात्रियों को निकाला
*17* रो-को को नहीं रोक पाया ऑस्ट्रेलिया, भारत ने तीसरा वनडे 9 विकेट से जीता, रोहित ने 121 और विराट ने 74 रन बनाए
*18* मौसम विभाग ने अक्तूबर के आखिरी महीने के लिए कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान की संभावना है। वहीं तमिलनाडु, बंगाल और ओडिशा भी इससे अछूते नहीं रहेंगे। इधर, झारखंड में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया
*19* पाकिस्तानी रक्षामंत्री की अफगानिस्तान को जंग की धमकी, कहा- अगर सीजफायर वार्ता नाकाम रही तो खुली जंग के अलावा कोई ऑप्शन नहीं
*===============================*
*सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- बैकुंठधाम में बुकिंग के नाम पर ठगी का खेल, अंतिम संस्कार की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी, नगर निगम विद्युत शवदाह गृह में हो रही धन उगाही, अंतिम संस्कार के नाम पर हो रही धन उगाही, ऑनलाइन एजेंसियां 22,000 रुपये तक वसूल रही हैं, रिटायर्ड कर्नल से ‘लास्ट जर्नी’ एजेंसी को 22,000 दिए, एजेंसी फरीदाबाद से संचालित होती है, डालीगंज के दुकानदार को कमीशन पर काम मिलता है, नगर निगम की अपील ऑनलाइन रैकेट से सावधान रहें, किसी तरह की नही की जाती ऑनलाइन बुकिंग
➡लखनऊ- सीएम का 2 दिवसीय नोएडा,दिल्ली, गाजियाबाद दौरा, आज गाजियाबाद में अस्पताल के उद्घाटन में शामिल होंगे, यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, CM योगी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे
➡लखनऊ – महिला SDM के घर लाखों की चोरी, मड़ियांव के साईं सिटी में वारदात, चोर बाउंड्री कूद कर घर में घुसे, चोरी की पूरी वारदात CCTV में कैद, पीड़िता ने मड़ियांव थाने में कराया केस दर्ज
➡लखनऊ- खून से लथपथ कार में मिला युवक का शव, युवक के सिर में लगी गोली, प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका, मृतक की पहचान ईशान गर्ग के रूप में हुई, राजाजीपुरम का रहने वाला था ईशान गर्ग, कार से लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद, मौत के कारण की जांच में जुटी पुलिस, हजरतगंज थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- BKT में लूट के बाद युवक की हत्या की आशंका, सड़क किनारे मिला खून से लथपथ शव, युवक की पीठ पर मारी गई गोली, मामपुर बाना गांव के बाहर मिला शव, मृतक की पहचान प्रदीप के रूप में हुई, शव के पास से मिले शराब के कई पाउच, शराब पीते समय कहासुनी के बाद हत्या की आशंका
➡लखनऊ- लखनऊ पुलिस ने बचाई युवक की जान, युवक को तड़पता देख पुलिस ने दिया CPR, चौकी इंचार्ज अंकित ने युवक को CPR दिया, प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा, हजरतगंज की तुलसी चौकी क्षेत्र का मामला
➡हापुड़- सीएम योगी आज करेंगे हापुड़ का दौरा, कार्तिक पूर्णिमा मेले का निरीक्षण करेंगे, मेले की व्यवस्थाओं की लेंगे जानकारी, सीएम योगी अधिकारियों से करेंगे वार्ता, गढ़ के खादर क्षेत्र में चल रहा कार्तिक पूर्णिमा मेला, सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां तेज
➡हापुड़- भारी मात्रा में नकली उर्वरक, पोटास मिलने मामला, मालिक से पूछताछ करेगी पुलिस, CCTV फुटेज के आधार पर होगा बड़ा खुलासा, कई सालों से नकली खाद बनाने का कार्य था जारी, तीनों गोदामों में तैयार किया जा रहा उर्वरक, यूपी के कई जिलों में नकली उर्वरक की थी सप्लाई, किसानों की शिकायत पर अधिकारी ने छापा मारा, छापेमारी के दौरान गोदाम का मालिक फरार हुआ, मगर के मोदीनगर रोड पर चल रहा था काम
➡लखीमपुर- मंत्री बेबी रानी मौर्य का आज का कार्यक्रम, कबीर महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगी मंत्री, बांकेगंज ब्लाक प्रमुख के आवास भी जाएंगी बेबी रानी, कार्यक्रम के साथ विभागीय बैठक भी शामिल होंगी
➡कानपुर- मोबीऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग से इलाके में मचा हड़कंप, आसपास के लोगों में दहशत का माहौल, ग्रामीण फायर ब्रिगेड का कर रहे इंतज़ार, काफी समय से चल रही थी अवैध मोबीऑयल फैक्ट्री, महाराजपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡आगरा- कबाड़ की कई दुकानों में लगी भीषण आग, किसी शरारती तत्व के आग लगाने की आशंका, आग की लपटें देख सहमे लोग, घरों से निकले बाहर, फायर ब्रिगेड ने भीषण आग पर पाया काबू, हरीपर्वत घटिया आजम खां क्षेत्र का मामला
➡अलीगढ़- ट्रेन में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना, ट्विटर हैंडल @reallysoumen से दी गई थी सूचना, सूचना मिलते ही रेल विभाग, प्रशासन अलर्ट मोड में, 11:48 बजे ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर रोका गया, अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रेन की चेकिंग शुरू, चेकिंग के दौरान कोई बम नहीं मिला, करीब 42 मिनट तक चला सर्च ऑपरेशन, 12:30 बजे ट्रेन को रवाना किया गया
➡हापुड़- नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात, जीजा के घर रहने आई थी नाबालिग, अपहरण कर दो युवकों पर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, थाना धौलाना क्षेत्र का मामला
➡झांसी- युवक की ट्रैक्टर हादसे में मौत, खेत की जुताई कर लौट रहा था युवक, ट्रैक्टर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलटा, युवक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर हुई मौत, मृतक की पहचान दिनेश के रूप में हुई, बरुआसागर क्षेत्र के तिलैथा कलां का मामला
➡झांसी- बबीना चौराहे पर खड़ी बाइक में लगी आग, धुआं उठने से मौके पर लोगों की भीड़ जुटी, दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू, आग के कारण बाइक पूरी तरह जलकर खाक, झांसी के बबीना थाना क्षेत्र का मामला
➡झांसी- पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी, ग्राम फतेहपुर स्टेट में ट्यूबवेल के पास छापा, जुआ खेलते हुए 5 आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार, मौके से 18,790 नकद, 52 ताश के पत्ते बरामद
➡उन्नाव- पत्नी से झगड़कर पति ने कुएं में लगाई छलांग, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस तुरंत हुई सक्रिय, थानाध्यक्ष निखिलेश पुलिस बल के साथ पहुंचे, आनन-फानन में शुरू हुआ रेस्क्यू अभियान, घंटों की मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर, असोहा थाना क्षेत्र, रानीपुर गांव का मामला
➡फ़िरोज़ाबाद- जैन मंदिर में कूड़े के ढेर में लगी आग, आग लगने के कारणों का नहीं लगा पता, फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, थाना दक्षिण इलाके का मामला
➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे मन की बात, 11 बजे सीएम धामी सुनेंगे मन की बात, 11:45 बजे शहीद स्मरण समारोह में करेंगे प्रतिभाग, 2 बजे देवभूमि कल्चरल फेस्टिवल-2025 में प्रतिभाग, 3:20 बजे बद्रीनाथ धाम में दर्शन-पूजन को जाएंगे
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे मन की बात, सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री करेंगे मन की बात, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा सुनेंगे मन की बात, नड्डा कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे मन की बात
*सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡मेरठ- कांग्रेस नेता पूनम पंडित, उसके मंगेतर सपा नेता पर केस दर्ज, मंगेतर की गर्लफ्रेंड ने सपा नेता पर लगाए हैं गंभीर आरोप, अश्लील सामग्री से ब्लैकमेल किया, 50 लाख से ज्यादा वसूले, 4 साल तक ब्लैकमेल, यौन शोषण करता रहा सपा नेता दीपक, सगाई के बाद गर्लफ्रेंड संग लिव-इन एग्रीमेंट भी किया गया था, शादी के साथ गर्लफ्रेंड को भी साथ रखना चाहता था दीपक गिरी, आरोपी के घर जाने पर पीड़िता को बंधक बनाकर पीटा गया, पूनम पंडित पर भी पीड़िता ने धोखा देने के आरोप भी लगाए, पूनम से सगाई, गर्लफ्रेंड का तलाक केस फाइल करा दिया, सपा नेता दीपक के दो भाइयों, पिता के खिलाफ भी केस दर्ज, भावनपुर थाने में 13 धाराओं के तहत दर्ज हुआ है मुकदमा
➡रायबरेली- नटवरलाल के 5 सफाईकर्मी निलंबित, DPRO पर फ़र्ज़ी हस्ताक्षर करने का आरोप, बैंक से कर्ज लेने में किये गए थे फ़र्ज़ी हस्ताक्षर, DPRO के नाम पर किये गए थे फ़र्ज़ी हस्ताक्षर, सौम्य शील सिंह के नाम पर किये गए थे हस्ताक्षर, मामला बैंक में पकड़ा जाने के बाद हुआ खुलासा, DPRO ने जांच के बाद कार्रवाई की, रोहनिया ब्लॉक में तैनात थे पांचों सफाईकर्मी, 3 माह के वेतन प्रमाणपत्र पर होने थे हस्ताक्षर, प्रमाण पत्र में बनाये फ़र्ज़ी DPRO के हस्ताक्षर
➡कन्नौज- कन्नौज में महिला पर प्रेमी ने किया हमला, लिव इन रिलेशन में रह रही महिला, दोनों पिछले 8 साल से पति-पत्नी की तरह साथ थे, महिला ने इस दौरान एक बेटी को जन्म दिया, महिला का आरोप प्रेमी अब शादी से इंकार कर रहा, पीड़िता ने नूरआलम सहित 4 के खिलाफ तहरीर दी, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का मामला
➡कन्नौज- मासूम बच्ची बिना बताए शादी में से बाजार चली गई, बच्ची के गायब होने की सूचना पुलिस को दी सूचना, सूचना मिलते ही पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन मुस्कान, 1 घंटे की मेहनत के बाद टीम ने बच्ची को सकुशल ढूंढा, परिजनों को बेटी मिलते ही चेहरे पर खुशी की लहर, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡प्रतापगढ़- सड़क हादसे में दारोगा की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, टक्कर मारने के बाद दारोगा को डंपर ने कुचला, दारोगा महानंद तिवारी महिला थाना प्रतापगढ़ में थे, पुलिस घटनास्थल पहुंच जांच पड़ताल में जुटी, अंतू थाना के सराय वीरभद्र नेशनल हाईवे का मामला
➡हमीरपुर- फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव, विवाद के पांच साल बाद पत्नी आई थी मिलने, पत्नी के मिलने आने के बाद लगा ली फांसी, अचानक फांसी लगाने का मामला बना संदिग्ध, पुलिस परिजनों से पूछताछ कर जांच में जुटी, मौदहा कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡कन्नौज- सौ शय्या अस्पताल में ऑक्सीजन का इंतजाम नहीं, तीमारदार प्राइवेट में खरीद रहे ऑक्सीजन सिलेंडर, अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट बना सिर्फ शो पीस, गरीब मरीजों को प्लांट का कोई फायदा नहीं मिल रहा, ऑक्सीजन न मिलने से कई मरीजों की हालत बिगड़ी, ऑक्सीजन नहीं मिलने पर बाहर से सिलेंडर खरीदा गया
➡रायबरेली- तेज रफ्तार ई-रिक्शा, बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल, घायलों को गंभीर हालत में सीएचसी पहुंचाया, हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर किया, परिजन घंटों सरकारी एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे, डॉक्टर, स्टाफ भी एम्बुलेंस उपलब्ध कराने में फेल, तीमारदारों ने सीएचसी परिसर में हंगामा किया, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सवैया हसन का मामला
➡बुलंदशहर- 20 हजार के इनामी लुटेरे से मुठभेड़, थाना चोला व स्वाट टीम की कार्रवाई, मुठभेड़ के दौरान लुटेरे के पैर में लगी गोली, ज्वेलर्स से लूट की वारदात को दिया था अंजाम, बाइक, एक तमंचा, कारतूस, नगदी बरामद, थाना चोला पुलिस ने किया गिरफ्तार
➡ग्रेटर नोएडा- सूरजपुर थाना क्षेत्र के लखनवली में बवाल, BJP नेता ने साथियों के साथ बरसाई लाठी, दूसरे पक्ष पर जमकर बरसाए गए लाठी-डंडे, पुलिस के सामने धमकी देता दिखा प्रिंस पंडित, आधा दर्जन से ज़्यादा लोग मारपीट में शामिल, पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया, थाना सूरजपुर क्षेत्र के लखनावली इलाके का मामला
➡औरैया- बिधूना थाना पुलिस की गश्त के दौरान मुठभेड़, मंदिर के पास छिपे 3 बदमाशों को पुलिस ने घेरा, पुलिस को देखते ही बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल, नगदी, 42 एटीएम कार्ड और तमंचा हुआ बरामद
➡नोएडा- दो गुट बीच सड़क पर आपस में भिड़े, युवक, युवतियां झगड़ा मारपीट करते दिखे, मारपीट में एक युवती सड़क पर ही बेहोश, कई लड़कों, लड़कियों को मारपीट में आई चोटें, पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया, थाना फेज 1 क्षेत्र स्थित सेक्टर-6 में विवाद
➡हापुड़- व्यक्ति से 31 लाख की धोखाधड़ी का मामला, कथित बीजेपी नेता सजीव यादव 2 दिन से फरार, जमीन दिखाने के नाम पर धोखाधड़ी कर फरार, पहले भी धोखाधड़ी के मामले में जेल गया था संजीव, सिंभावली पुलिस संजीव यादव को नहीं पकड़ सकी, SP के आदेश पर संजीव यादव पर दर्ज हुई थी FIR, पुलिस कथित बीजेपी नेता की तलाश में जुटी
➡कानपुर देहात- हत्या के मामले में फरार आरोपियों की गृहस्थी कुर्क, दो पक्षों के विवाद में घयाल महिला की हुई थी मौत, कोर्ट आदेश पर पुलिस ने की कुर्की की कार्रवाई, चार आरोपी को पुलिस भेज चुकी है जेल, दो फरार, रसूलाबाद थाना क्षेत्र का मामला
➡ग्रेटर नोएडा- अस्पताल संचालक के भाई का शव मिला, हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका, शव को एक्सप्रेसवे पर फेके जाने की आशंका, मृतक संजय शर्मा जेवर गए थे निजी काम से, संजय शर्मा का एक्सप्रेसवे पर लहूलुहान शव मिला, शरीर पर कई जगह मिले चोटों के निशान, दनकौर थाना क्षेत्र की घटना
➡ग्रेटर नोएडा- रिटायर फौजी की हत्या मामले में अरेस्टिंग, पुलिस ने मृतक के भतीजे को किया गिरफ्तार, पटाखे जलाने को लेकर विवाद में की गई थी हत्या, भतीजे ने चाचा की ईंट मारकर हत्या की थी, दनकौर पुलिस ने आरोपी भतीजे को किया अरेस्ट
➡हापुड़- व्यक्ति से 31 लाख की धोखाधड़ी का मामला, कथित बीजेपी नेता संजीव यादव 2 दिन से फरार, जमीन दिखाने के नाम पर धोखाधड़ी कर फरार, पहले भी धोखाधड़ी के मामले में जेल गया था संजीव, सिंभावली पुलिस संजीव यादव को नहीं पकड़ सकी, SP के आदेश पर संजीव यादव पर दर्ज हुई थी FIR, पुलिस कथित बीजेपी नेता की तलाश में जुटी
➡कानपुर- ब्लाइंड मर्डर में पुलिस को मिली कामयाबी, दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा, नौकरी में प्रमोशन, नौकरी से निकालने की वजह बनी, दोस्त के साथ मिलकर की गई थी निर्मम हत्या, पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, साइबर टीम और स्थानीय पुलिस ने खुलासा किया, गजनेर थाना क्षेत्र के तरौंदा गांव में हुई थी घटना
➡मुजफ्फरनगर- पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में गोली लगने से 2 गौकश घायल, गोली लगने से गौकश मनसाद, शादाब घायल, कॉम्बिंग के दौरान जीशान को पुलिस ने किया अरेस्ट, अंधेरे का फायदा उठाकर हिस्ट्रीशीटर मेहरबान फरार, गौकश से तमंचे कारतूस व गोकशी के उपकरण मिले, भोपा थाना क्षेत्र के बेहडा थ्रू के जंगलो में हुई मुठभेड़
➡संभल- 34 मकान अवैध रूप से बनाने का मामला, नगर पालिका की जमीन पर 34 अवैध मकान, कमिश्नर ने नगर पालिका को जारी किए आदेश, सभी मकान ध्वस्त करने के जारी किए आदेश, आगामी सोमवार के दिन होगी मुनादी, 24 घंटे में खाली करने होंगे मकान, नगर पालिका करेगी दोस्तीकरण की कार्रवाई, चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡मुजफ्फरनगर- SSP संजय कुमार वर्मा ने तबादला एक्सप्रेस चलाई, कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल, चरथावल का नए थाना प्रभारी बने सत्यनारायण दहिया, शहर कोतवाली की कमान मिली बबलू सिंह वर्मा को, मीरापुर थाना प्रभारी निरीक्षक बने ओम प्रकाश सिंह, भोपा थाना प्रभारी बनाए गए निरीक्षक जसवीर सिंह, फुगाना थाने का चार्ज अब विजय कुमार संभालेंगे, एएचटीयू प्रभारी बनाए गए SHO जय सिंह भाटी, भोपा प्रभारी मुनेश को नारकोटिक्स सेल में भेजा, नगर कोतवाल उमेश और विकास यादव हुए रिलीव
➡संभल- तत्कालीन सीओ को धमकी देने का मामला, यूट्यूबर मशकूर रजा को पुलिस ने किया अरेस्ट, अनुज चौधरी को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, रंगदारी वसूलने की किसी व्यक्ति ने दी थी तहरीर, थाना हजरत नगर गड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार
➡सहारनपुर- विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया हाथी, करंट लगने से हाथी की हुई दर्दनाक मौत, सूचना मिलने पर डीएफओ मौके पर पहुंचे, शिवालिक वन प्रभाग की मोहंड रेंज के सुंदरपुर में हादसा
➡देहरादून- उत्तराखंड के 6 हजार गांव PMGSY से बाहर हो गए, केंद्रीय मानकों के चलते PMGSY से बाहर हो गए गांव, पीएमजीएसवाई योजना में केवल वही गांव शामिल होंगे, वही गांव शामिल होंगे, जिनकी आबादी 250 से अधिक है, इस मानक के चलते छोटे गांव योजना की सूची से बाहर, राज्य सरकार ने लगभग 200 गांवों के लिए राहत दी है, लगभग 5800 गांव अब भी सड़क कनेक्टिविटी से वंचित हैं
➡दिल्ली- NCR में हवा की गुणवत्ता खराब, आनंद विहार में AQI 430 दर्ज किया गया, वजीरपुर में AQI 406 दर्ज किया गया, अशोक विहार में AQI 369 दर्ज किया गया, लोधी रोड पर AQI 287 दर्ज किया गया

More Stories
पटना26अक्टूबर25* चक्रवातीय तूफान मोथा को लेकर बिहार में अलर्ट जारी, सावधानी बरतें*
अयोध्या26अक्टूबर25*रुदौली विधायक ने छठ घाट का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
मैनपुरी26अक्टूबर25*20 वर्षीय युवक ने कंज के पेड़ पर अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी।