नई दिल्ली25मई25*42 हजार लोगों की कुवैत में छीन ली गयी नागरिकता,सबसे ज्यादा प्रभावित महिलायें*
कुवैत में पिछले कुछ महीनों में लगभग 42,000 लोगों की नागरिकता छीन ली गई है। इस में सबसे ज्यादा प्रभावित वे महिलाएं हुई हैं, जो कुवैती पुरुषों से शादी के बाद यहां की नागरिक बनी हैं। इस कार्रवाई का मुख्य निशाना वही बनी हैं। नागरिकता छिनने के बाद ये लोग किसी भी देश के नागरिक नहीं रह जाते हैं। उन्हें सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं, बच्चों की स्कूल फीस, जमीन खरीदने या कंपनी में हिस्सेदारी जैसे अधिकारों से वंचित कर दिया जाता है।यह कार्रवाई मिशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह के नेतृत्व में शुरू हुई, जिन्होंने सत्ता संभाली। सरकार का कहना है कि कुवैत में अब सिर्फ असली कुवैती ही रहेंगे, जिनका ब्लड रिलेशन यहां से है। यह नीति उन विदेशियों को निशाना बनाती है जिन्होंने अवैध रूप से कुवैती नागरिकता हासिल की।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-