April 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली25अप्रैल25सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें..

नई दिल्ली25अप्रैल25सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें..

*नई दिल्ली25अप्रैल25सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें..

➡लखनऊ के जानकीपुरम स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर मौके पर पिकअप छोड़कर फरार हो गया। सड़क किनारे हादसे को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जुट गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

➡लखनऊ में आतंकी हमले की आशंका के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। गोमती नगर स्थित होटल वियाना में ओमान के 5 नागरिक बिना सूचना रुके मिले। होटल मालिक ने न तो C-Form भरी और न ही FRRO को जानकारी दी। पूछताछ में ठहरने की वैध वजह नहीं बता सके। दस्तावेज जब्त, होटल मालिक-मैनेजर पर केस दर्ज कर इंटेलिजेंस जांच शुरू हो गई है।

➡लखनऊ के बिजनौर इलाके में जमीन घोटाले का बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक ही प्लॉट को कई बार बेच दिया गया। कनाडा निवासी रविंदर पाल सिंह पर 1.17 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है। उन्होंने रिश्तेदारों को भी ठगा। सतिंदर पाल सिंह ने केस दर्ज कराया है। जमीन 4.833 हेक्टेयर की थी, जिसमें तीन हिस्सेदार शामिल हैं।

➡फिरोजाबाद के फरिहा में थाने के एक दारोगा की गुंडई का मामला सामने आया है। दारोगा ने बादाम शेक बेचने वाले युवक के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो वायरल हो गया। पीड़ित को गंभीर चोटें आईं हैं। घटना को लेकर लोगों में भारी रोष है, लेकिन पुलिस ने अब तक दारोगा पर कोई कार्रवाई नहीं की।

➡वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र स्थित नाइट मार्केट में चाय की दुकान में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पिछले महीने भी इसी मार्केट में आग लग चुकी है, लेकिन आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं है। यह मार्केट कैंट रेलवे स्टेशन के पास स्थित है।

➡फिरोजाबाद में महिला सहायक अध्यापिका से लूट के मामले में शातिर बदमाश दीपक पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। आरोपी ने मंजू नामक महिला से 20 हजार रुपये और पर्स लूटा था। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके कब्जे से 13 हजार रुपये, एक बाइक और तमंचा बरामद हुआ।

➡डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज मथुरा दौरे पर रहेंगे। वे ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और अंबेडकर जयंती समारोह में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम ब्रज कला केंद्र, मसानी रोड मथुरा में आयोजित होगा। दौरे के दौरान वे विभागीय अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

➡मेरठ में पहलगाम हमले के विरोध में आज मेरठ बंद का आह्वान किया गया है। सभी बाजार, निजी विद्यालय, पेट्रोल पंप और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। विरोध स्वरूप जन आक्रोश मार्च निकाला जाएगा, जिसमें व्यापारी, जनप्रतिनिधि और स्कूली बच्चे शामिल होंगे। बुढ़ाना गेट से कमिश्नरी चौराहे तक मार्च निकलेगा और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन डीएम को सौंपा जाएगा।

➡कुशीनगर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज दौरा रहेगा। सुबह 11:30 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। नौरंगिया से 1:45 बजे प्रस्थान कर सखवानिया गांव जाएंगे, जहां पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. सुकरुल्लाह अंसारी के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करेंगे। शाम 4:30 बजे लखनऊ लौटेंगे।

➡लखीमपुर में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा प्रस्तावित है। वे शारदा नदी की ड्रेजिंग साइट का निरीक्षण करेंगे और दोपहर 1 बजे नदी के पास जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री पर्यटन, सिंचाई और वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

➡लखनऊ के जानकीपुरम स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर मौके पर पिकअप छोड़कर फरार हो गया। सड़क किनारे हादसे को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जुट गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

➡बहराइच- पहलगांव आतंकी हमले के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस,शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च,शहीद स्मारक पर एकत्रित हुए सभी कांग्रेसी,आतंकी हमलें में शहीद हुए देशवासियों को दी श्रद्धांजलि

➡रायबरेली के बछरावां के लोधई खेड़ा मजरे कुंडौली में दहेज लोभी पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा। पिटाई से घायल महिला को पति ने छोड़कर फरार हो गया। मायके पक्ष के लोगों ने महिला को CHC पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने सूचना पर जांच शुरू कर दी है।

➡हरदोई में SP के निर्देश पर शाम के समय सड़कों पर पुलिस की भारी तैनाती दिखाई दे रही है। कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए नाकाबंदी की गई है, जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है। नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों पर सख्ती बढ़ाई गई है, खासकर दो और चार पहिया वाहनों पर। कुछ ओवरलोड और ओवर हाइट वाहनों को भी चेक किया गया। यह कार्रवाई शाहाबाद, मझिला और बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में की गई है।

➡श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर के आतंकी लाली को मार गिराया। इसके साथ ही पहलगाम हमले में शामिल दो दहशतगर्दों आसिफ शेख और आदिल हुसैन के घरों को जमींदोज कर दिया गया। इस कार्रवाई में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। सुरक्षाबल तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं।

➡मेरठ के पांचली खुर्द गांव में बदमाश रिंकू की हत्या का मामला सामने आया है। चौकीदार की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया गया। आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस घटना के बाद जानी थाने के इंस्पेक्टर संजय पांडे को निलंबित कर दिया गया, साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई। रिंकू की हत्या के बाद थानेदार एक घंटे देर से घटनास्थल पर पहुंचे थे और वह दो दिन से सक्रिय था, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। DIG कलानिधि नैथानी की नाराजगी के बाद कार्रवाई की गई, और अब क्राइम ब्रांच को जांच सौंप दी गई है।

➡रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर में एक युवक ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी युवक ने उस पर हमला कर दिया और उसकी उंगली को दांत से काट लिया। महिला के शोर मचाने पर युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————————————————–

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.