October 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇
*================================*

*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार दिवसीय महापर्व छठ के शुभारंभ पर बिहार सहित पूरे देश के श्रद्धालुओं को बधाई दी है. अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘नहाय-खाय के पावन अनुष्ठान के साथ आज से चार दिवसीय महापर्व छठ का शुभारंभ हो रहा है. बिहार सहित देशभर के श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. सभी व्रतियों को मेरा नमन और वंदन.’

*2* आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर हैं. वह राज्य में तीन जनसभाएं करेंगे. पहली जनसभा खगड़िया, दूसरी मुंगेर और तीसरी जनसभा नालंदा में होगी.

*3* प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब ‘ध्वजारोहण’… राम मंदिर के शिखर पर PM मोदी 25 नवम्बर को फहराएंगे 22 फीट का धर्म ध्वज

*4* कहां हैं 12 हजार स्पेशल ट्रेन?’ राहुल गांधी बोले- बिहार जाने वाली ट्रेनें ठसाठस भरी, टिकट मिलना असंभव

*5* महाराष्ट्र के सतारा जिले में डॉक्टर आत्महत्या मामला, सुसाइड नोट में सांसद और 2 पर्सनल असिस्टेंट का भी जिक्र, आरोप- फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने का दबाव बनाया

*6* दिसंबर में शुरू हो सकता है एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा; नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगी कमर्शियल फ्लाइट्स

*7* अब तमिलनाडु की बारी, एक सप्ताह में शुरू होगी SIR प्रक्रिया; लागू होंगे बिहार वाले नियम

*8* पीयूष पांडे का मुंबई में अंतिम संस्कार, अमिताभ बच्चन पहुंचे; एड गुरु ने कहा था- जिंदगी और विज्ञापन दोनों का मकसद है जुड़ना, जीतना नहीं

*9* अंतरराष्ट्रीय राजस्थान के पुष्कर मेले में घोड़ी नगीना ने लूटी महफ़िल, करोड़ तक पहुंची बोली

*18* दिवाली की छुट्टी से लौटने वाले और छठ पूजा के लिए जाने वाले लोगों को तत्काल टिकट बुकिंग करने में समस्या आ रही है।माना जा रहा है कि सुबह बुकिंग शुरू होते ही यात्रियों की भारी संख्या ने साइट पर दबाव डाला, जिससे सिस्टम क्रैश हो गया। यह वजह की IRCTC की वेबसाइट डाउन हो गई है।

*11* सोशल मीडिया पर, परेशान यूजर्स ने “साइट डाउन” या “एरर” मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब IRCTC को पीक बुकिंग के समय दिक्कत हुई है। त्योहारों के मौसम में या जब तत्काल बुकिंग खुलती है, तो बहुत ज्यादा डिमांड के कारण अक्सर प्लेटफॉर्म पर आउटेज या स्लोडाउन होता है।

*12* ‘आतंकियों से बचाने के लिए मुशर्रफ ने परमाणु शस्त्रागार का नियंत्रण पेंटागन को सौंप दिया’, पूर्व CIA अधिकारी का बड़ा दावा

*13* ASEAN समिट के लिए रवाना हुए ट्रंप, जिनपिंग से मिलेंगे, टैरिफ पर होगी बात, मलेशिया के बाद जापान, दक्षिण कोरिया जयेंगे

*14* 2 ऑस्ट्रेलियाई वुमेंस क्रिकेट प्लेयर्स से इंदौर में छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

*15* सिडनी वनडे में भारत का स्कोर 115/1: रोहित और कोहली क्रीज पर,ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 237 रनों का लक्ष्य, रेनशॉ का पचासा; हर्षित ने लिए चार विकेट
*===============================*