April 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली24मार्च25*विधानसभा स्पीकर के फैसले पर हंगामा,आप के विधायकों ने किया वॉकआउट*

नई दिल्ली24मार्च25*विधानसभा स्पीकर के फैसले पर हंगामा,आप के विधायकों ने किया वॉकआउट*

नई दिल्ली24मार्च25*विधानसभा स्पीकर के फैसले पर हंगामा,आप के विधायकों ने किया वॉकआउट*

न‌ई दिल्ली।केंद्र शासित राज्य दिल्ली में विधानसभा में सोमवार से बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो गया है।विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में हंगामा किया और स्पीकर विजेंदर गुप्ता के फैसले के खिलाफ वॉकआउट किया।वहीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्ववर्ती आप सरकार के कार्यकाल पर श्वेत पत्र लाने की घोषणा की।

विधानसभा में चर्चा के दौरान जब स्पीकर विजेंदर गुप्ता ने नियम 280 के तहत एक आप विधायक का नाम सूची से हटा दिया तो पार्टी के अन्य विधायकों ने इसका कड़ा विरोध किया।
नियम 280 के तहत विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों से जुड़े मुद्दे उठाने की अनुमति होती है,लेकिन जब आप विधायक को बोलने नहीं दिया गया तो विपक्ष ने जोरदार नारेबाजी की और फिर नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में सदन से वॉकआउट कर दिया।

स्पीकर विजेंदर गुप्ता ने आप विधायकों के इस कदम को रणनीतिक विघटन बताया और चेतावनी देते हुए कहा कि कुछ ही देर में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट पेश की जाएगी।ऐसा लगता है कि विपक्ष को ये पसंद नहीं आने वाली।

बता दें कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को विधानसभा में सीएजी की वह रिपोर्ट पेश की,जिसमें दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के वित्तीय और परिचालन पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है।रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्षों में DTC में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं देखने को मिली हैं।रेखा सरकार ने संकेत दिए हैं कि रिपोर्ट में आप सरकार की कथित वित्तीय गड़बड़ियों का खुलासा किया जा सकता है।

इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही एक श्वेत पत्र जारी करेगी,जिसमें पूर्ववर्ती आप शासन के दौरान हुई अनियमितताओं और प्रशासनिक खामियों को उजागर किया जाएगा। सीएम रेखा ने कहा कि दिल्ली की जनता को यह जानने का हक है कि बीते वर्षों में उनकी गाढ़ी कमाई का इस्तेमाल किस तरह किया गया।हमारी सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करेगी।

सीएम रेखा गुप्ता वित्त विभाग भी संभाल रही हैं।मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में रेखा सरकार पहला बजट पेश करेगी।यह 26 वर्षों में पहली बार होगा जब दिल्ली में भाजपा सरकार का बजट पेश किया जाएगा।इसके अलावा सीएम रेखा ने कहा कि दिल्ली का आर्थिक सर्वेक्षण भी जल्द ही सदन में पेश किया जाएगा।विभिन्न विभागों में ऑडिट की प्रक्रिया अभी जारी है और जैसे ही यह पूरी होगी,आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जाएगा।

बता दें कि भाजपा ने पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराकर दिल्ली की सत्ता में वापसी की है।इससे पहले 1998 से लेकर 2024 तक दिल्ली में भाजपा की सरकार नहीं थी।सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत पारंपरिक खीर समारोह के साथ हुई,जिसमें सीएम रेखा और अन्य विधायकों ने भाग लिया।पांच दिवसीय बजट सत्र में सरकार की प्राथमिकताओं,नई योजनाओं और विकास कार्यों पर चर्चा होगी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.