नई दिल्ली24मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से शाम 5 बजे की बड़ी खबरें
[24/05, 6:44 pm] +91 94151 97071: 🆔जालंधर, पंजाब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “झाड़ू पार्टी ने कांग्रेस से आपातकाल का पाठ भी अच्छे से सीख लिया है। यह कांग्रेस की फोटो कॉपी पार्टी है, जो मीडिया हाउस इनकी धमकी के आगे झुक नहीं रहा उसपर मुकदमे करा रहे हैं, यही इनकी असलियत हैं। मैं अपने प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन करता हूं उन्होंने बीड़ा उठाया है कि भाजपा ‘फ्रीडम ऑफ प्रेस’ के खिलाफ झाड़ू वालों की बेईमानी नहीं चलने देगी।”
[24/05, 6:45 pm] +91 94151 97071: 🆔पुंछ, जम्मू-कश्मीर: जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी मोहम्मद यासीन ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान को लेकर कहा, “पुंछ में 474 पोलिंग स्टेशन हैं… हम अपने जोनल और सेक्टोरल मजिस्ट्रेट से समय-समय पर रिपोर्ट ले रहे हैं। पुंछ में 261 पोलिंग स्टेशन गंभीर हैं और उनमें से 191 संवेदनशील हैं… हमने इन जगहों पर दोगुनी सुरक्षाबलों की तैनाती की है, हमने हर एक पोलिंग स्टेशन पर CCTV कैमरा लगाए हैं, 261 गंभीर पोलिंग स्टेशनों पर दोगुने CCTV कैमरा लगाए गए हैं। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जोनल और सेक्टोरल मजिस्ट्रेटों को कई बार प्रशिक्षित किया गया है…”
[24/05, 6:46 pm] +91 94151 97071: 🆔कर्नाटक JD(S) सांसद प्रज्वल रेवन्ना जो यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच जर्मनी भाग गए उनका पासपोर्ट ज़ब्त करने के अनुरोध पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा, “विदेश मंत्रालय को कर्नाटक से यह अनुरोध 21 मई को मिला। हमने इस पर कार्रवाई की और प्रक्रिया शुरू की गई…”
[24/05, 6:46 pm] +91 94151 97071: 🆔पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भाजपा, आरक्षण और CAA पर कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश को लेकर टिप्पणी पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “…वे जानती हैं कि 4 जून को परिणाम क्या होंगे। उच्च न्यायालय के फैसले पर आप अदालत से यह मत कहिए कि मैं आप आदेश नहीं मानेंगे, आप किसी उच्च न्यायालय में अपील करें यदि वह विकल्प आपके लिए खुला है। अदालत की अवहेलना करना लोकतंत्र का तरीका नहीं है…CAA में हमने उन लोगों के लिए एक रास्ता बनाया है जिन्हें इसकी आवश्यकता है, जिनके पास दावा है, हमें लगता है कि CAA उन्हें सामान्य नागरिक बनाने का तरीका है…”
[24/05, 6:47 pm] +91 94151 97071: 🆔PM मोदी के साथ एक राजनयिक और मंत्री के रूप में काम करने के अपने अनुभव पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “…अपने शपथ ग्रहण (2014 में) के लिए अपने सभी पड़ोसियों को आमंत्रित करना उनका निजी विचार था, नौकरशाही का नहीं…वे एक ऐसे व्यक्तित्व हैं जो आपको लगातार चुनौती देते हैं। उन्हें अपनी टीम की समीक्षा करने, टीम के बारे में सोचने का बहुत शौक है। यह एक संस्कृति बन गई है।”
[24/05, 6:48 pm] +91 94512 14847: लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा प्रेस कान्फ्रेंस
छठवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा विधानसभा
उप निर्वाचन क्षेत्र गैंसड़ी का मतदान 25 मई को- नवदीप रिणवा
मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा- नवदीप रिणवा
मतदान की अवधि में सभी बी0एल0ओ0 एल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित रहेंगे- नवदीप रिणवा
दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था- नवदीप रिणवा
मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य फोटो पहचान पत्र मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किये जाने हेतु मान्य होंगे- नवदीप रिणवा
[24/05, 6:49 pm] +91 94151 97071: 🆔कांग्रेस के नारे ‘भाजपा दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ’ पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “…हमारी दक्षिण में (सीटें)डबल होंगी और विपक्ष के लिए उत्तर में पहले से भी ज्यादा परेशानी होगी…हम निश्चित रूप से दक्षिण में अधिक सीटें हासिल करेंगे, ओडिशा और बंगाल में हम अपनी सीटों की संख्या में सुधार करेंगे।”
[24/05, 6:50 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पिछले 2 साल से शोर मचा रहे हैं कि दिल्ली में शराब घोटाला हो गया। इन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया, मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया… वे कहते हैं कि हम लोगों ने 100 करोड़ रुपए की रिश्वत ली है और कुछ दिन पहले कहा कि 1100 करोड़ का घोटाला है। एक बड़ा प्रश्न ये उठता है कि अगर 100 और 1100 करोड़ का घोटाला है तो पैसा कहीं तो रखा होगा?… कल प्रधानमंत्री से एक इंटरव्यू में ये सवाल पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल कह रहा है कि इस तथाकथित शराब घोटाले में कोई पैसा और सबूत नहीं मिला… उन्होंने कहा कि कोई पैसा इसलिए नहीं मिला क्योंकि अरविंद केजरीवाल अनुभवी चोर है। तो कल पूरे देश के सामने प्रधानमंत्री ने कबूल किया कि शराब घोटाले में उनके पास कोई सबूत नहीं है…”
[24/05, 6:51 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना, बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, “10 साल उन लोगों(भाजपा) ने क्या किया? वे तो 10 साल दिल्ली में बैठे रहे। PoK को कहां ले लिया आपने 10 साल में? ये सिर्फ चुनावी जुमला है, चुनाव के समय सब कुछ बोलते हैं। चुनाव के बाद सब कुछ भूल जाते हैं। भाजपा के साथ 10 साल से यही हमारा अनुभव है।”
[24/05, 6:53 pm] +91 94151 97071: 🆔कोलकाता, पश्चिम बंगाल: IMD के वैज्ञानिक डॉ. सोमनाथ दत्ता ने कहा, “26 मई की आधी रात को चक्रवात के बांग्लादेश और निकटवर्ती पश्चिम बंगाल तट से टकराने की संभावना है। यह एक भीषण चक्रवाती तूफ़ान के रूप में तट को पार करेगा, जब चक्रवात बनेगा तो इसे ‘रेमल’ नाम दिया जाएगा… पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर में इसका पहला प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके बाद हावड़ा, हुगली, कलकत्ता, नदिया, पश्चिम मेदिनीपुर में भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा…”
[24/05, 6:54 pm] +91 94151 97071: 🆔बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अज़ीम अनार की हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल CID टीम ने भांगर इलाके में तलाशी अभियान चलाया।
[24/05, 6:55 pm] +91 94151 97071: 🆔मऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “80 की 80 लोकसभा सीटें भाजपा को मिलेंगी। विपक्ष के पास कोई नीति और एजेंडा नहीं है… भाजपा पीएम मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं की मदद से जन-जन में पैठ बना चुकी है… समाजवादी पार्टी के गुंडे-माफिया आज उन्हीं का मंच तोड़ रहे हैं… बैठकों में वो लोग उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को ही बोलने नहीं दे रहे हैं… प्रदेश की जनता कांग्रेस-समाजवादी गठबंधन को कभी स्वीकार नहीं करेगी…”
[24/05, 6:56 pm] +91 94151 97071: 🆔मुंबई: AAP नेता राघव चड्ढा ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की।
[24/05, 6:57 pm] +91 94151 97071: 🆔पश्चिम बंगाल: पूर्वी मेदिनीपुर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई।
[24/05, 6:58 pm] +91 94151 97071: 🆔मथुरा में 3 शव मिलने से मचा हड़ंकप, रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले तीन शव, रेलवे ट्रैक पर 1 महिला, 2 किशोरियों के शव मिले, मृतकों की नहीं हुई अभी तक कोई शिनाख्त, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना हाईवे इलाके के बाजना पुल के पास की घटना.
[24/05, 6:59 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर कल होगा मतदान, 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
2627 जगहों पर कुल 13641 मतदान केंद्र बनाए गए
70 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान में लगाई गई
13,641 EVM में 27,342 पोस्टल यूनिट इस्तेमाल होगी
चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा पर होगी वोटिंग
पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली,उत्तर पश्चिमी दिल्ली में वोटिंग होगी
पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली लोकसभा में होगी वोटिंग.
[24/05, 6:59 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रयागराज : CJM द्वारा झूठी FIR दर्ज कराने पर हाईकोर्ट सख्त
बिजली विभाग के अधिकारियों पर दर्ज FIR निरस्त
ये जज बनने लायक़ नहीं- हाईकोर्ट
बांदा CJM के द्वारा दर्ज एफआईआर निरस्त की.
🆔सहारनपुर- अज्ञात वाहन ने सफाईकर्मी को रौंदा, घायल सफाईकर्मी की इलाज के दौरान मौत, थाना नागल क्षेत्र के बडोली चौराहे पर हादसा.
[24/05, 7:00 pm] +91 94151 97071: 🆔यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर कल होगा मतदान
डीजीपी मुख्यालय से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हुए
8840 SSI, SI और 68191 हेड कांस्टेबलों की तैनात
49000 होमगार्ड,49 कंपनी PAC, 229 कंपनी CRPF तैनात
BSF,ITPB,CRPF,CISF,RPF,PRD जवान ड्यूटी में लगाए गए
17121 मतदान केदों के 28171 पोलिंग बूथ पर होगी वोटिंग
508 फ्लाइंग स्क्वायड,552 स्टैटिक्स सर्विलांस टीम तैनात.
[24/05, 7:00 pm] +91 94151 97071: 🆔बुलन्दशहर- अज्ञात कारणों से कबाड़ा भरे कैंटर में आग लगी, आसपास रह रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई, दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, कबाड़ा और कैंटर जल कर खाक हो गया, मेरठ-बदायूं हाईवे स्थित मदरसे के पास का मामला.
[24/05, 7:01 pm] +91 94151 97071: 🆔देवरिया -सांसद डॉ.रमापति राम त्रिपाठी को मंच पर नहीं मिली कुर्सी, नाराज सांसद को काफी देर तक भाजपा नेताओं ने मनाया.
मंच पर गुस्से में दिखे सांसद डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी, पथरदेवा के गढरामपुर कस्बे में हो रही थी BJP की जनसभा.
[24/05, 7:02 pm] +91 99565 72792: ब्रेकिंग
अयोध्या।
जनपद में 21 जुलाई तक बढ़ाई गई धारा 144 की अवधि, जिला मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार ने जारी की निषेधाज्ञा, ईद उल जुहा बकरीद मोहर्रम व प्रतियोगिकी परीक्षाओं के मद्देनजर जनपद में जारी की गई निषेधाज्ञा।
[24/05, 7:02 pm] +91 94151 97071: 🆔देवरिया: तेज रफ्तार ऑटो पलटने से हादसा,हादसे में एक की मौके पर दर्दनाक मौत,आधा दर्जन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती,खुखुंदू थाना क्षेत्र के मुशैला मगहरा का मामला
🆔हमीरपुर : दोस्त के यहां आए युवक की हुई मौत,परिजनों ने युवक के दोस्त पर लगाया आरोप,युवक को जहर खिलाया गया- पीड़ित परिजन ,सुमेरपुर थानाक्षेत्र के पत्यौरा गांव का मामला
[24/05, 7:03 pm] +91 94151 97071: *🆔 अपडेट लखनऊ : बिजली विभाग की लापरवाही बच्ची पर पड़ी भारी,* बच्ची के दोनों हाथ काटे गए,बच्ची की जान पर बनी,हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई थी बच्ची,बच्ची की हालत गम्भीर, हॉस्पिटल में काटे गए दोनों हाथ,2 दिन पहले हुई थी घटना, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल,थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के बरौरा हुसैनबाड़ी की घटना
[24/05, 7:03 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर: फर्राटा भर रहे बाइक सवार खंती में घुसे,ओवरटेक के चक्कर में बाइक अनियंत्रित,हादसे में 2 लोग गंभीर रुप से हुए घायल,घाटमपुर क्षेत्र के गोपालपुर रोड की घटना
[24/05, 7:14 pm] +91 94566 47591: *अयोध्या*
*राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में अहम फैसला*
राम मंदिर परिसर में मोबाइल पर प्रतिबंध
पूर्ण रूप से मोबाइल पर लगाया गया प्रतिबंध
आम जनमानस के लिए पहले से ही था प्रतिबंध
वीआईपी, वीवीआईपी के मोबाइल पर भी प्रतिबंध
आईजी और कमिश्नर भी बैठक में रहे शामिल.
[24/05, 7:15 pm] +91 96216 39625: *गैस सिलेंडर की ओवररेटिंग से एजेंसी संचालक कर रहे करोड़ों की वसूली अधिकारी मौन*
*जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय को ओवर रेटिंग की बखूबी जानकारी के बाद रोक लगाने को नही है तैयार*
*कौशाम्बी* गैस सिलेंडर के रिफिल पर सरकार द्वारा निर्धारित किए गए कीमत से 32 रुपए से 40 रुपए तक अधिक की ओवर रेटिंग खुलेआम हो रही है। पूरे जिले में गैस एजेंसी संचालकों द्वारा उपभोक्ताओं से ओवर रेटिंग कर करोड़ो रुपए की अवैध वसूली किया जा रहा है। ओवररेटिंग के इस मामले की संबंधित अधिकारियों को बखूबी जानकारी होने के बाद भी एजेंसी संचालकों पर कार्यवाही कर उनकी एजेंसी को बर्खास्त करने की कोशिश अधिकारियों ने नहीं की है जिससे एजेंसी संचालकों के ओवर रेटिंग से करोड़ों की वसूली में संबंधित अधिकारियों की हिस्सेदारी से इनकार नहीं किया जा सकता है। गैस एजेंसी संचालकों द्वारा गैस सिलेंडर रिफिल में ओवररेटिंग के चलते सरकार की किरकिरी हो रही है लेकिन इन अधिकारियों को हिस्सेदारी के अलावा कुछ समझ में नहीं आ रहा है जिससे आम जनता के बीच जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।
चायल तहसील क्षेत्र के गुंगवा के बाग स्थित गैस एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा गैस रिफिल करने में खुलेआम 868 के बजाय 890 रुपए की वसूली की जा रही है जिससे 32 रुपए की अवैध वसूली हो रही है जबकि सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के रिफिल घर तक पहुंचाने के लिए सिलेंडर की कीमत में शुल्क जोड़ा गया है। उसमें जीएसटी और सीएसटी का टैक्स भी जोड़ा गया है लेकिन उसके बाद एजेंसी संचालक के कर्मचारी ज्यादा वसूली कर रहे हैं और एजेंसी संचालक उन पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं। अधिक वसूली के चलते उपभोक्ताओं से रोज झिकझिक होती है लेकिन एजेंसी के कर्मचारी भी दबंग हैं और वह अधिक वसूली को छोड़ना नहीं चाहते हैं। यही स्थिति अन्य गैस एजेंसियों की है। सूत्रों के माने तो ओवर रेटिंग के चलते करोड़ों रुपए प्रत्येक महीने की अवैध वसूली एजेंसी संचालकों द्वारा की जा रही है। इस बात की जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय को बखूबी है लेकिन जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय ओवर रेटिंग पर रोक लगाने को तैयार नहीं हैं जिससे गैस उपभोक्ता परेशान हैं।
*राजकुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश पूरामुफ्ती 9621639625*
More Stories
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *किसान दिवस का आयोजन*
हरदोई1जुलाई25*मोहर्रम जुलूस को लेकर पिहानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: सीओ और कोतवाल ने किया रूट का निरीक्षण,
अयोध्या1जुलाई25*रुदौली तहसील में अधिवक्ता सभागार में मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिन