नई दिल्ली24अक्टूबर25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*25- अक्टूबर – शनिवार*
👇
*==============================*
*1* पीएम नरेंद्र मोदी ने लालू और गांधी परिवार पर भी निशाना साधा है। कहा कि यह लोग जमानत पर बाहर हैं। इन पर घोटाले का आरोप है। इनलोगों ने बिहार के भविष्य को अधर में लटका दिया था।
*2* अटक, लटक, झटक, पटक दल हैं; पीएम मोदी ने महागठबंधन को बताया ‘लठबंधन’
*3* रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है और शांति के लिए हमारा मिशन तब तक जारी रहेगा जब तक एक भी आतंकवादी मानसिकता जीवित है। राजस्थान के जैसलमेर में ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना के कमांडरों के पहले सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान रक्षामंत्री ने यह बात कही।
*4* राष्ट्र की अखंडता की रक्षा के लिए चौबीसों घंटे सीमा पर तैनात रहने वाले सैनिकों का आभार जताने के साथ ही रक्षामंत्री ने उनसे दुश्मनों को कभी कम न आंकने और हमेशा सतर्क एवं तैयार रहने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से जन्मी नई रणनीतिक सोच यह है कि भारत किसी भी आतंकवादी गतिविधि का अपनी शर्तों पर जवाब देता है। यह नए भारत का रक्षा सिद्धांत है, जो संकल्प और साहस दोनों का प्रतीक है।
*5* प्रशिक्षण प्रणाली में बड़े बदलाव की जरूरत’, वायुसेना प्रमुख बोले- आधुनिक युग में हर वक्त तैयार रहना होगा
*6* संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के पीड़ितों और गुनहगारों को एक तराजू में तोलना न केवल अन्याय है, बल्कि वैश्विक व्यवस्था के लिए खतरा भी है। उन्होंने ने संयुक्त राष्ट्र की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब कोई सदस्य देश आतंकवादियों की रक्षा करता है, तब बहुपक्षीयता की विश्वसनीयता पर गंभीर आंच आती है।
*7* पीयूष गोयल बोले-भारत बंदूक तानकर डील नहीं करता, ट्रेड डील पर US से बातचीत जारी, हाई टैरिफ से निपटने नए मार्केट्स ढूंढ रहे
*8* ‘RJD का मतलब- रंगदारी, जंगलराज और दादागिरी’, बिहार के हाजीपुर में बोले BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा
*9* ‘राजद में वापसी से बेहतर मौत चुनूंगा’, माता-पिता से आर्शीवाद के सवाल पर लालु के बेटे तेज प्रताप बोले- काफी समय से बात नहीं हुई
*10* जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की 3 सीटें NC ने जीतीं, एक पर भाजपा की विजय, फरवरी 2021 में खाली हुई थीं सीटें
*11* भारत एक महान लोकतंत्र और अन्य देशों के लिए प्रेरणास्रोत- Times Now के साथ Exclusive Interview में बोलीं नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मारिया कोरिना मचाडो
*12* महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विकास यात्रा को अब कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने एक वर्ग पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में एक समूह ऐसा है, जो संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाता है
*13* जैसलमेर बस हादसे की FSL रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि आग एसी में शॉर्ट सर्किट से लगी थी। जांच में किसी विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई। हादसे में 26 लोगों की जान गई थी। बस मालिक, चालक और निर्माता गिरफ्तार किए गए हैं।
*14* सहरसा में खड़ी ट्रेन में लगी भीषण आग, युवक झुलसा, एक बोगी जलकर राख; जान बचाकर भागे यात्री, बोले- मोबाइल चार्जिंग सॉकेट में हुआ था ब्लास्ट
*15* सोना एक दिन में ₹1,836 और चांदी ₹4,417 सस्ती, 7 दिन में सोने की कीमत में ₹9,356 घटी, चांदी में ₹31 हजार की गिरावट
*16* विराट–रोहित आज ऑस्ट्रेलिया में आखिरी वनडे खेल सकते हैं, सिडनी में तीसरा मुकाबला; ऑस्ट्रेलिया से पहली बार क्लीन स्वीप का खतरा
*17* भारत के बाद एक और पड़ोसी पाकिस्तान को पानी के लिए तरसाएगा, कुनार नदी पर बांध बनाने की तैयारी
*=============================*
[25/10, 6:38 am] +91 90011 54201: .. *जय श्री राम*
*शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 के मुख्य समाचार*
🔸जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीती 3 सीटें, BJP के खाते में आई 1 सीट
🔸’बंदूक की नोक’ पर ट्रेड एग्रीमेंट नहीं करेगा भारत’, US ट्रेड डील पर पीयूष गोयल की दो टूक
🔸JNU में ‘आई लव मोहम्मद’ के लगे पोस्टर, छात्र संघ चुनाव से पहले माहौल बिगाड़ने की साजिश?
🔸अमेरिका को सौंप दी थी परमाणु हथियारों की चाबी, मुशर्रफ को लेकर सनसनीखेज खुलासा
🔸’पुलिसवाले ने 4 बार रेप किया’, महाराष्ट्र में महिला डॉक्टर ने हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर दी जान
🔸आतंकवाद पर पाकिस्तान बेनकाब… UN में भारत में आतंक भेजने की बात खुद कबूली
🔸हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर बड़ा हादसा, बाइक से जोरदार टक्कर के बाद बस में लगी भीषण आग; 12 लोगों की मौत
🔸’मैं RJD में वापसी से बेहतर मौत चुनूंगा’, तेजप्रताप यादव की दो टूक
🔸Dharamshala: चीन ने तिब्बत में मिसाइल बेस का किया विस्तार, सैटेलाइट इमेज से खुलासा; क्षेत्रीय तनाव बढ़ेगा
🔸सरहद पर सैन्य अभ्यास: सरकार ने ‘त्रिशूल’ से पहले जारी किया नोटम, 12 दिन तक वायुसीमा में प्रवेश पर पाबंदियां
🔸Delhi: दिल्ली में फिदायीन हमले की फिराक में थे संदिग्ध आतंकी, ले रहे थे ट्रेनिंग; पाकिस्तान से लिंक उजागर
🔸Defence: नवंबर से मोर्चा संभालेगी भैरव बटालियन, लौंगेवाला जाकर ‘पहली सैन्य टुकड़ी’ से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
🔸फोर्ब्स एशिया की ‘100 स्टार्टअप्स टू वॉच’ लिस्ट जारी: इसमें सबसे ज्यादा 18 भारत के; ₹8779 करोड़ तक की वैल्यू वाली कंपनी शामिल
🔸देश में पहली बार एक दिन में तीन अंग ट्रांसप्लांट: हार्ट, फेफड़ों और गुर्दे की सर्जरी हुई, सरकारी अस्पताल में फेफड़ो का पहला ट्रांसप्लांट
🔸सहरसा में खड़ी ट्रेन में लगी भीषण आग, युवक झुलसा: एक बोगी जलकर राख; जान बचाकर भागे यात्री, बोले- मोबाइल चार्जिंग सॉकेट में हुआ था ब्लास्ट
🔸82 साल की महिला ने की बंजी जपिंग, VIDEO: ऋषिकेश में 117 मीटर ऊंचाई से छलांग लगाई, न चीखी न चिल्लाई
🔸बिहार में एनडीए इस बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीत के सभी पुराने रेकॉर्ड तोड़ देगा: नरेंद्र मोदी
🔸संयुक्त राष्ट्र की मूल भावना बनाए रखते हुए इसका पुनर्गठन एक चुनौती: जयशंकर
🔹Men’s Junior World Cup: पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से नाम लिया वापस, अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ दूसरी टीम की करेगा घोषणा
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
[25/10, 7:48 am] Anju Agarwal Knp: *सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-आज से छठ महापर्व की शुरुआत,नहाय खाय के साथ छठ का आरंभ,4 दिन तक चलेगा छठ का महापर्व,सुख-समृद्धि के लिए महिलाएं रखेंगी व्रत,
पूर्वांचल में छठ महापर्व की रौनक.
➡मेरठ- शास्त्रीनगर के अवैध सेंट्रल मार्केट में ध्वस्तीकरण आज,सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर तोड़ा जायेगा 661/6 का निर्माण,पुलिस ने सेंट्रल मार्केट में जगह-जगह लगाए बैरिकेडिंग,860 से अधिक आवासीय प्लॉट में कमर्शियल निर्माण हुए,SC में पार्टी कॉम्पलेक्स से होगी ध्वस्तीकरण शुरूआत,27 अक्टूबर को सरकार कोर्ट में देगी अवमानना पर जवाब,सोशल एक्टिविस्ट लोकेश खुराना ने SC में डाली याचिका,10 महीने से SC का आदेश दबाए बैठा आवास विकास.
➡रायबरेली-नरेश स्वीट्स लोगों की सेहत कर रहा खराब, ढोकला में कीड़ा परोस रहा नरेश स्वीट्स,ढोकला में कीड़ा निकलने से मचा हड़कंप,
आये दिन खाद सामग्री में निकलते कीड़े ,कस्टमर ने वीडियो बनाकर किया वायरल,शहर के सुपर मार्केट में स्थित है नरेश स्वीट्स.
➡ कन्नौज-तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी,हादसे में कार सवार चार लोग हुए घायल,ठठिया क्षेत्र के 204 किलोमीटर कट पर हुआ हादसा.
➡रायबरेली-सड़क के किनारे खून से लतपथ मिला युवक, युवक के पास ही उसकी मिली बाइक,युवक को पहुंचाया गया जिला अस्पताल,अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसे की आशंका,मिलएरिया थाना क्षेत्र के पास की घटना.
➡रायबरेली-कंटेनर चालक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में जमकर काटा हंगामा, हंगामे के दौरान चौराहे पर लगा जाम, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना, काफी मशक्कत के बाद खुलवाया जाम, लालगंज कोतवाली क्षेत्र की घटना.
➡ हापुड़-पत्नी पर चाकू से कई वार का मामला, पति और उसकी प्रेमिका पर FIR दर्ज, प्रेमिका के लिए पत्नी के पेट में चाकू घोंपा, महिला घायल, मेरठ में चल रहा इलाज, आरोपी पति शिवम और प्रेमिका फरार, पुलिस दोनों की तलाश में जुटी, धौलाना क्षेत्र के शेखपुर खिचरा का मामला.
➡ हापुड़-कृषि विभाग की तीन गोदामों पर बड़ी छापेमारी, नकली DAP और पोटाश के 3000 कट्टे बरामद, 100 रुपए खर्च, 1800 रुपए में बेची जा रही पोटाश,
नकली उर्वरक से किसानों की फसलें हो रहीं बर्बाद, राजस्थान, MP, UP के कई जिलों से जुड़े है तार, जिला कृषि अधिकारी ने तीनों गोदाम सील किए.
➡ मुजफ्फरनगर-मुजफ्फरनगर पुलिस, बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में 3 बदमाश गोली लगने से हुए लंगड़े, बदमाश, राहुल, इरशाद इरफान घायल गिरफ्तार,
बदमाशों से एक कैंटर गाड़ी, 3 तमंचे भी मिले, ट्रांसफार्मर चोरी का माल, 6 कारतूस भी मिले, मुठभेड़ के दौरान कई बदमाश मौके से फरार, शाहपुर थाने के स्वाति हॉस्पिटल के पास हुई मुठभेड़.
➡ बस्ती-शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, आग लगने के चलते लाखों का सामान राख, दुल्हा घर के दुकान तीसरे मंजिल पर लगी आग, फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, कलवारी क्षेत्र के कुसौरा बाजार का पूरा मामला.
➡बांदा-पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, एक अन्य बदमाश को किया गिरफ्तार, घायल बदमाश इरशाद पुराना हिस्ट्रीशीटर,
लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट के कई केस दर्ज, बदमाश घटना की फिराक में थे दोनों, कालिंजर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़.
➡ बस्ती- डीजे के एम्प्लीफायर में माइक लगाते समय लगा करंट , लक्ष्मी जी की मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा, करंट लगने से युवक दीपांशु की मौत,
इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, रूधौली क्षेत्र के बसंतपुर गांव की दर्दनाक घटना.
➡अलीगढ़ -भगवान नगर पला में दो पक्षों में हुआ पथराव, अराजकता में 2 दारोगा, सिपाही लापरवाही के दोषी, एसएसपी नीरज जादौन ने दिखाई सख्ती,
अनुशासनहीनता पर तीनों पुलिसकर्मी निलंबित, कार्य में रुचि न लेने पर किया गया सस्पेंड, 2 उपनिरीक्षक सहित 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, सासनी गेट क्षेत्र, भगवान नगर पला का मामला.
➡अलीगढ़- खैर रोड पर जन सेवा केंद्र से बड़ी खबर, नकली नोटों की गड्डियों के साथ युवक अरेस्ट, करीब 500 के नोटों की 5 गड्डियां बरामद, 2 युवक जाली नोट बदलवाने पहुंचे थे CSC, शक होने पर लोगों ने एक युवक को पकड़ा, दूसरा युवक मौके से फरार हो गया, लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले किया,
देहली गेट थाना क्षेत्र के खैर रोड का मामला.
➡सहारनपुर-हाईवे पर चलती कार में अचानक लगी आग, चालक सुभाष चंद की सूझबूझ से टला हादसा, सड़क किनारे कार रोकते ही चालक ने लगाई छलांग,
दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू, इंजन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, शाहजहांपुर नकुड़ तिराहे के पास का मामला.
➡देहरादून-बाबा केदार की पंचमुखी डोली आज पहुंचेगी उखीमठ,शीतकाल में उखीमठ में होंगे बाबा केदार के दर्शन,शीतकालीन पड़ाव स्थल पहुंची मां गंगा,यमुना की डोली,ग्रामीणों ने किया स्वागत,बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे.
[25/10, 7:51 am] +91 87658 77512: . *🏵️मुख्य समाचार🏵️*
25-10-2025
👇🏻
✍️JNU में ‘आई लव मोहम्मद’ के लगे पोस्टर, छात्र संघ चुनाव से पहले माहौल बिगाड़ने की साजिश?
✍️अमेरिका को सौंप दी थी परमाणु हथियारों की चाबी, मुशर्रफ को लेकर सनसनीखेज खुलासा।
✍️’पुलिसवाले ने 4 बार रेप किया’, महाराष्ट्र में महिला डॉक्टर ने हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर दी जान।
✍️आतंकवाद पर पाकिस्तान बेनकाब… UN में भारत में आतंक भेजने की बात खुद कबूली।
✍️हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर बड़ा हादसा, बाइक से जोरदार टक्कर के बाद बस में लगी भीषण आग; 12 लोगों की मौत।
*✍️Dharamshala* चीन ने तिब्बत में मिसाइल बेस का किया विस्तार, सैटेलाइट इमेज से खुलासा; क्षेत्रीय तनाव बढ़ेगा।
*✍️सरहद पर सैन्य अभ्यास,* सरकार ने ‘त्रिशूल’ से पहले जारी किया नोटम, 12 दिन तक वायुसीमा में प्रवेश पर पाबंदियां।
*✍️Delhi* दिल्ली में फिदायीन हमले की फिराक में थे संदिग्ध आतंकी, ले रहे थे ट्रेनिंग; पाकिस्तान से लिंक उजागर।
*✍️Defence* नवंबर से मोर्चा संभालेगी भैरव बटालियन, लौंगेवाला जाकर ‘पहली सैन्य टुकड़ी’ से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।
*✍️फोर्ब्स एशिया की ‘100 स्टार्टअप्स टू वॉच’ लिस्ट जारी,* इसमें सबसे ज्यादा 18 भारत के; ₹8779 करोड़ तक की वैल्यू वाली कंपनी शामिल।
*✍️सहरसा में खड़ी ट्रेन में लगी भीषण आग, युवक झुलसा,* एक बोगी जलकर राख; जान बचाकर भागे यात्री, बोले-मोबाइल चार्जिंग सॉकेट में हुआ था ब्लास्ट।
✍️82 साल की महिला ने की बंजी जपिंग, VIDEO, ऋषिकेश में 117 मीटर ऊंचाई से छलांग लगाई, न चीखी न चिल्लाई।
✍️बिहार में एनडीए इस बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीत के सभी पुराने रेकॉर्ड तोड़ देगा *-नरेंद्र मोदी।*
✍️संयुक्त राष्ट्र की मूल भावना बनाए रखते हुए इसका पुनर्गठन एक चुनौती *-जयशंकर।*
*✍️Men’s Junior World Cup* पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से नाम लिया वापस, अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ दूसरी टीम की करेगा घोषणा।
===================
[25/10, 9:17 am] +91 87265 52793: भारत ऑस्ट्रेलिया
तीसरा और अंतिम वन डे
ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रहा है
अर्शदीप सिंह और नितीश रेड्डी बाहर
कुलदीप यादव और प्रसिध्द कृष्णा अंतिम 11 में शामिल
हाईलाइट- विशेष कृपा पात्र और अदभुत प्रतिभा के धनी “हर्षित राना” जरूर खेलेंगे

More Stories
अयोध्या25अक्टूबर25*14 कोसी, पंचकोसी परिक्रमा को लेकर अलर्ट
मेरठ25अक्टूबर25*मेरठ में सड़क पर युवक से नाक रगड़वाने वाले BJP से निलंबित नेता विकुल चपराना को दोबारा अरेस्ट कर लिया गया है।
उन्नाव25अक्टूबर25*शुभी हत्या कांड में पुलिस ने घटना के 3घंटे के भीतर ही हत्यारे को पकड़ कर घटना का खुलासा कर दिया