नई दिल्ली23जून*अंतराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा नई दिल्ली स्थित होटल रॉयल प्लाजा में तीन दिवसीय कार्यशाला
*Safe and Healthy Environment as Fundamental Principal and Right at Work: Role of Trade Unions* विषय पर 21– 23 जून 2022, तक आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में विभिन्न विभागो एवं केंद्रीय श्रमिक संगठनों के वरिष्ठ प्रतिनधियों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इस कार्यशाला में दिल्ली असंगठित निर्माण मज़दूर यूनियन (INTUC/DANMU) की सचिव, *श्रीमती परवीन रवि* भाग लिया साथ ही कार्यशाला को संबोधित किया, आईएलओ के प्रयास की चर्चा की एवं देश के मेहनतकश निर्माण एवं अन्य कामगारों की स्थिति, समस्याओं एवं कार्यस्थल पर स्वस्थ, सुरक्षा के संदर्भ में यूनियन का विस्तार से पक्ष रखा।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
नेपाल31अक्टूबर25*नेपाली संस्कृति, नेपालियों का मेला कार्यक्रम
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन।
नई दिल्ली31अक्टूबर25*NCERT का बड़ा फैसला, अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा आयुर्वेद,