*नई दिल्ली23अप्रैल25 सभी देशों ने बयान दे कर आतंक के खिलाफ भारत के साथ होने की बात कही है
अमेरिका, रूस, इजराइल, सऊदी, ईरान, इटली, श्रीलंका, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी*
इन सभी देशों ने बयान दे कर आतंक के खिलाफ भारत के साथ होने की बात कही है
जनता आपके साथ खड़ी है
विपक्ष इस वक्त आपके साथ खड़ा है
सेना इच्छुक भी है ओर तैयार भी है
खजाना भरा हुआ है ओर सामने वाला भिखारी है
ओर जरूरत पड़े तो डीजल पेट्रोल महंगा कर देना, कोई और टेक्स लगा देना या जनता से डायरेक्ट चंदा ही मांग लेना , जनता वे सब देने को भी तैयार है
फिर कमजोरी किस बात की है
आखिर कब तक ये देश अपनो की लाशें ढोता रहेगा
आखिर क्या करेंगे हम ऐसे विकसित भारत का जिसका हरेक कोना ही सुरक्षित न हो
जब तक पड़ोस में पाकिस्तान जैसा जिहादी ओर आतंकी मुल्क सर उठाने लायक रहेगा तब तक हमारा विकसित भारत भी हमारे किसी काम का नही
सच को स्वीकार करो और देश पर हुवे इस हमले का जवाब जिहादियों के खिलाफ युध्द की घोषणा कर के दो
More Stories
मथुरा:23अप्रैल25 विश्राम घाट पर दीपदान कर आतंकवाद पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि*
लखनऊ23अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 5 बजे की बड़ी खबरें……………….*
गाजीपुर23अप्रैल25*महिला सशक्तिकरण समिति की सदस्य बनी डा. संगीता बलवंत ।