नई दिल्ली23अक्टूबर25*भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत जी की 102वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
*🏵️भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एवं राजस्थान की राजनीति के पुरोधा ‘बाबोसा’ के नाम से प्रसिद्ध रहे #भैरोंसिंह_शेखावत जी की #१०२वीं_जन्मजयंती पर मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।*
🙏🙏💐💐
आजीवन राष्ट्रहित में काम करते हुये बाबोसा ने अपनी नीतियों व योजनाओं से प्रत्येक वर्ग का उत्थान किया और गरीबों के सच्चे मसीहा बनकर उभरे। उनके द्वारा शुरू की गई अन्त्योदय योजना को न केवल देश में अपितु विश्व स्तर पर सराहा गया। उन्होंने कार्यकुशलता एवं राजनीतिक दूरदर्शिता से राजस्थान के आधुनिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
*सबके मित्र भैरौंसिंह शेखावत*
राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति के सैकड़ों मित्र होते हैं, तो हजारों शत्रु भी होते हैं। सत्ता के साथ ही मित्र और शत्रुओं की संख्या भी बढ़ती और घटती रहती है पर भैरोंसिंह शेखावत एक ऐसे राजनेता थे, जिनका कोई शत्रु नहीं था।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻

More Stories
पूर्णिया बिहार25अक्टूबर25* स्वच्छ भारत अभियान की नगर पालिका परिषद में उड़ाई जा रही धज्जियां।
25अक्टूबर2025*छा गये राना जी- 4 विकेट लेकर चार चांद लगा दिये😘🇮🇳
सहारनपुर25अक्टूबर25*सुंदरपुर क्षेत्र में हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटा वन विभाग*