August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली22मई*पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कटौती करेगी सरकार !

नई दिल्ली22मई*पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कटौती करेगी सरकार !

नई दिल्ली22मई*पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कटौती करेगी सरकार !

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकार पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में क्रमशः 38 और 36 प्रति लीटर की कमी करेगी जिससे लोगो को राहत मिल सके ।और उन्होने कहा, “इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 प्रति लीटर और डीजल की कीमत *7 प्रति लीटर कम हो जाएगी।और साथ ही ” उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति गैस सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी देने की भी घोषणा की और कहा इससे भारत के नागरिको को काफी लाभ होगा |

रिपोर्टर – अमन शाक्य |