नई दिल्ली22जुलाई*शीला दीक्षित के सपनों की दिल्ली बनाना सच्ची श्रद्धांजलि
निजामुद्दीन में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के आवास पर आयोजित शोक कार्यक्रम में तारिक सिद्दीकी ने अपने विचार व्यक्त किए और सिग्नेचर ब्रिज का नाम शीला दीक्षित के नाम पर रखने की मांग की.
नई दिल्ली, 20 जुलाई: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि दिवंगत शीला दीक्षित के निजामुद्दीन स्थित आवास पर उनके पुत्र संदीप दीक्षित ने शोक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें श्रीमती मोना दीक्षित, लतिका दीक्षित, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव और दिल्ली प्रभारी शक्ति सिंह गोवाल, पूर्व सांसद (राज्य सभा) आचार्य प्रमोद कृष्णम, जयप्रकाश अग्रवाल उदित राज। परवेज हाशमी, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार, अरविंदर सिंह लॉली, सुभाष चोपड़ा, पवन खेड़ा, किरण वालिया, मंगत राम सिंघल योगानंद शास्त्री। अनिल चौधरी। अनिल भारद्वाज रमाकांत गोस्वामी, विजय लोचू, डॉ नरेंद्रनाथ, अमरीश गौतम, चौधरी मतीन अहमद, शीश पाल, वीर सिंह ढिंगन, जय किशन, जितेंद्र कोचर, मौद अग्रवाल, अली मेहंदी, चौधरी जुबैर, एआर राजू, आदेश भारद्वाज, एपी जोशी, हर किशन जंदल, अलका लांबा, महमूद प्राचा एडवोकेट, मुकेश तिवारी, अश्विनी भारद्वाज, तारिक सिद्दीकी, अब्दुल वाहिद कुरैशी, जय किशन, मुहम्मद तैयब, मुहम्मद, उस्मान कुरैशी परवेज आलम, किरण वती टाक, अनिल वशिष्ठ, दीपक विशिष्ट, माणिक चतुर्वेदी। , ईश्वर बागरी, शोएब दानिश, मोहम्मद राशिद, चमन आरा के अलावा दिल्ली के अधिकांश पूर्व विधायक, पार्षद और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर दिल्ली अल्पसंख्यक वित्त निगम के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद तारिक सिद्दीकी ने दिवंगत शिलादक्षित की तीसरी बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सिग्नेचर ब्रिज बनाने की मांग की है. इसका श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को दिया जाता है क्योंकि जिस तरह शीला दीक्षित ने विकास कार्यों के कारण दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाया और सिग्नेचर ब्रिज उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसमें से 09% उनके कार्यकाल के दौरान पूरा हुआ। यह सत्ता में पूरा हुआ और वह चाहती थी दिल्ली के लोगों तक और विशेषकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोगों को इसका पूरा लाभ दिलाने के लिए और इस टावर के संदर्भ में दिल्ली का नाम पूरी दुनिया में जाना जाए और पर्यटक यहां पूरी दिल्ली में आते हैं। उन्होंने कहा कि शीलाजी ने न केवल दिल्ली में सड़कों और फ्लाईओवर और अंडरपास का जाल फैलाया, बल्कि बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल और कॉलेज भी बनवाए और स्वास्थ्य, अस्पतालों और महिलाओं के क्षेत्र में भी प्रमुखता से प्रदर्शन किया.लाडली योजना के क्रियान्वयन के साथ-साथ गरीबों और विधवाओं और पेंशन के लिए लड़कियों की शादी के लिए मदद का सिलसिला शुरू किया, ताकि दिल्ली के लोग हर क्षेत्र में कामयाब हो सकें, यही वजह है कि आज वे दिल्ली वालों के दिल की धड़कन हैं. वरिष्ठ नेता तारिक सिद्दीकी ने कहा कि शीलाजी के सपनों की दिल्ली बनाना उन्हें सबसे अच्छी श्रद्धांजलि होगी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*