[7/22, 04:37] +91 96706 43576: *SC का बयान- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के बावजूद लोग अभी भी भूख से मर रहे हैं*
सुप्रीम कोर्ट ने आज प्रवासी कामगारों की समस्या पर सुनवाई करते हुए केंद्र और राज्य सरकारों पर भुखमरी को लेकर टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के बावजूद लोग अभी भी भूख से मर रहे हैं. जबकि कई बार कहा गया है कि देश में कोई भी नागरिक भूख से न मरे और केंद्र और राज्यों को उन्हें भोजन उपलब्ध कराने के लिए काम करना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सभी प्रवासी कामगारों को रियायती खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड दिए जाने चाहिए और इसे कैसे लागू किया जाए, इस पर केंद्र से सुझाव मांगा है. प्रवासी कामगारों की समस्या पर सुनवाई करते हुए जस्टिस MR शाह की बेंच ने ये बात कही है.
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि एक कल्याणकारी राज्य होने के नाते हमारे देश में, दो व्यक्ति सबसे महत्वपूर्ण हैं, पहला किसान और दूसरा प्रवासी मजदूर. प्रवासी मजदूर देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं. उन्हें बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. जस्टिस शाह ने टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत में किसान और प्रवासी मजदूर ये दो वर्ग है जो मदद के पात्र हैं. उनकी मदद में कुछ राज्य पिछड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई राज्यों आधे लक्ष्य तक नही पहुंच सके है.
जस्टिस शाह ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के बावजूद लोग अभी भी भूख से मर रहे हैं. यह चिंता का विषय है. जबकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत केंद्र और राज्य सभी को भोजन मुहैया कराएंगे. जिससे देश में कोई भी नागरिक भूख से न मरे।
[7/22, 04:37] +91 96706 43576: *देश में 4 करोड़ से ज्यादा मामले लंबित, SC में 72 हजार केस पेंडिंग*
केंद्र सरकार ने आज संसद को सूचित किया कि उच्चतम न्यायालय में 72,062 और विभिन्न उच्च न्यायालयों में 59,45,709 मामले लंबित हैं. विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रीजीजू ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट और राष्ट्रीय न्यायिक डाटा ग्रिड के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि एक जुलाई 2022 की स्थिति के अनुसार उच्चतम न्यायालय में 72,062 मामले लंबित हैं.
रीजीजू ने बताया कि 15 जुलाई 2022 की स्थिति के अनुसार विभिन्न उच्च न्यायालयों में 59,45,709 मामले लंबित हैं. उन्होंने कहा कि देश की विभिन्न जिला एवं अधीनस्थ अदालतों में 15 जुलाई 2022 तक के आंकड़ों के अनुसार 4,19,79,353 मामले लंबित हैं. उन्होंने कहा कि न्यायालयों में लंबित मामलों का निपटान न्यायपालिका के अधिकार क्षेत्र में आता है और संबंधित न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकार के मामलों के निपटान के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है. मंत्री ने कहा कि अदालतों में मामलों के निपटारे में सरकार की कोई भूमिका नहीं होती है और मामलों का समय पर निपटान कई कारकों पर निर्भर करता है।
[7/22, 04:37] +91 96706 43576: *मोदी सरकार ने बीते 3 साल में विज्ञापनों पर खर्च किए 911.17 करोड़ रुपये*
देश के सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज राज्यसभा को बताया कि सरकार ने पिछले तीन वर्षों में समाचार पत्रों, टेलीविजन चैनलों और वेब पोर्टलों में विज्ञापनों पर 911.17 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उन्होंने एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 से जून 2022 तक केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा विज्ञापनों का भुगतान किया गया था.
ठाकुर ने बताया कि सरकार ने 2019-20 में 5,326 अखबारों में विज्ञापनों पर 295.05 करोड़ रुपये, 2020-21 में 5,210 अखबारों में विज्ञापनों पर 197.49 करोड़ रुपये, 2021-22 में 6,224 अखबारों में विज्ञापनों पर 179.04 करोड़ रुपये और 2022-23 में जून तक 1,529 अखबारों में विज्ञापनों पर 19.25 करोड़ रुपये खर्च किए. उनके अनुसार, इसी अवधि के दौरान, सरकार ने 2019-20 में 270 टेलीविजन चैनलों में विज्ञापनों पर 98.69 करोड़ रुपये, 2020-21 में 318 टीवी चैनलों में विज्ञापनों पर 69.81 करोड़ रुपये, 2021-22 में 265 समाचार चैनलों में विज्ञापनों पर 29.3 करोड़ रुपये और 2022-23 में जून तक 99 टीवी चैनलों में विज्ञापनों पर 1.96 करोड़ रुपये खर्च किए.
मंत्री ने कांग्रेस सदस्य दिग्विजय सिंह के एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि वेब पोर्टल पर विज्ञापनों पर सरकार का खर्च 2019-20 में 54 वेबसाइटों पर 9.35 करोड़ रुपये, 2020-21 में 72 वेबसाइटों पर विज्ञापनों पर 7.43 करोड़ रुपये, 2021-22 में 18 वेबसाइटों में विज्ञापनों पर 1.83 करोड़ रुपये और 2022-23 में जून तक 30 वेबसाइटों पर 1.97 करोड़ रुपये था।
[7/22, 04:37] +91 96706 43576: *पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की खबर, यात्रियों को विमान से उतारा गया*
पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6 e 2126 में बम की सूचना होने पर सभी यात्रियों को उतारा गया।
सभी सामानों की तलाशी लेने के बाद कुछ नहीं मिला। पूरे फ्लाइट की तलाशी की जांच पूरी हो गई, लेकिन न तो बम मिला और न ही विस्फोटक।
सीआईएसएफ के अधिकरियों के अनुसार रात 9:00 बजे इंडिगो के फ्लाइट में बम होने संबंधी कॉल आई थी। फोन करने वाले का मकसद फ्लाइट को लेट करना अथवा शरारत भरा कदम हो सकता है। वहीं, सुरक्षा के लिए विमान की दोबारा जांच की जा रही है। इस दौरान सभी यात्री भयभीत दिखाई दिए। एयरपोर्ट थाने की पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल एयरपोर्ट प्रशासन के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। वहीं, इंडिगो के स्टेशन हेड ने बार बार फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया।
वहीं पटना के डीएम चंद्रशेखर ने एबीपी न्यूज को बताया कि एक व्यक्ति ने खुद बताया कि वह अपने बैग में बम रखकर इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली ले जा रहा है। इसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के अधिकारी हरकत में आ गए और सूचना देने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।
[7/22, 05:22] +91 96959 61020: *जमीनी विवाद में अधेड़ पर हमला*
कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम गांव में जमीनी विवाद को लेकर लाठी-डंडे से लैस लोगों ने सरवन के साथ मारपीट की है घटना 19 जुलाई को है घायल सरवन अपनी पत्नी परमिला के साथ थाने पहुंचे और मामले की सूचना दिया पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में परमीला ने बताया कि गांव के सहदेव पुत्र दूधनाथ उनकी पत्नी जय सिंह और उनकी पत्नी सावित्री देवी घर के सामने की जमीन में नींव खोद रहे थे विरोध करने पर उपरोक्त लोगों ने उनके पति सरवन को लाठी डंडे से पीटा है जिस पर पुलिस ने घायल सरवन को मेडिकल के लिए पीएचसी मूरतगंज भेज दिया लेकिन सरकारी अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिले जिससे सरवन का मेडिकल नहीं हो सका सरवन जब वापस गांव लौटा दो फिर दबंगों ने यह कहकर सरवन के साथ मारपीट शुरू कर दी कि तुम ने पुलिस से शिकायत किया है दूसरी बार के हमले में सरवन को गम्भीर चोटें आई हैं जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले की सूचना लेकर फिर घायल सरवन की पत्नी परमीला कोखराज थाने पहुंची और पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है पीड़ित महिला का कहना है कि हमलावर उसके पति की जान ले सकते हैं जिससे वह गांव नहीं जा रही है और भरवारी में किराए का मकान लेकर रहने लगी है पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर हमलावरों पर कार्यवाही की मांग की है
*आर्यवीर पत्रकार अखंड भारत संदेश ओसा मंझनपुर कौशाम्बी* 9696961020
[7/22, 05:43] +91 94504 05335: *द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में क्रॉस वोटिंग, 104 विधायक और 17 सांसदों ने दिया वोट, BJP बड़े स्तर पर जश्न की तैयारी में*
राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में मतगणना जारी है. द्रौपदी मुर्मू को क्रॉस वोटिंग के जरिए अभी तक 104 विधायकों और 17 सांसदों के वोट मिले हैं. मुर्मू को समर्थन देने वाले दलों के सांसदों की संख्या 523 थी , लेकिन वोट 540 मिले. यानी 17 सांसदों ने उनके पक्ष में क्रॉस वोटिंग की. इसी तरह अभी तक 16 राज्यों में 104 विधायकों ने क्रॉस वोट कर द्रौपदी मुर्मू को वोट किया है.
विपक्ष में होने के बावजूद इन विधायक और सांसदों ने द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया है और उन्हें अपना मत दिया. जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा असम, मध्यप्रदेश से क्रॉस वोटिंग हुई. अन्य प्रदेशों का डेटा भी जल्द उपलब्ध होने की संभावना है. अब इस खुशी को बीजेपी बड़े स्तर पर मनाने व भुनाने की तैयारी में है. पूरे देश मे बड़े पैमाने पर बधाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
[7/22, 05:43] +91 94504 05335: *देश को मिला 15वां महामहिम, द्रौपदी मुर्मू बनी पहली आदिवासी राष्ट्रपति, तीसरे राउंड में ही 5.77 लाख वोट लेकर जीतीं, सिन्हा को हराया, PM मोदी, नड्डा, CM योगी ने दी बधाई*
द्रौपदी मुर्मू देश की 15वीं राष्ट्रपति होंगी. वे इस सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंचने वाली देश की पहली आदिवासी और दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं. आज सुबह 11 बजे शुरू हुई काउंटिंग में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की प्रत्याशी द्रौपदी ने यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को तीसरे राउंड की गिनती में ही हरा दिया.
मुर्मू को जीत के लिए जरूरी 5 लाख 43 हजार 261 वोट तीसरे राउंड में ही मिल गए. थर्ड राउंड में उन्हें 5 लाख 77 हजार 777 वोट मिले. यशवंत सिन्हा 2 लाख 61 हजार 62 वोट ही जुटा सके. इसमें राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों समेत 20 राज्यों के वोट शामिल हैं. बाकी के राज्यों की गिनती जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा ने मुर्मू के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी.
PM मोदी ने मुर्मू को बधाई देते हुए कहा- भारत ने इतिहास लिखा है. जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, पूर्वी भारत के सुदूर हिस्से में पैदा हुई एक आदिवासी समुदाय की बेटी को राष्ट्रपति चुना गया है. द्रौपदी मुर्मू को बधाई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी मुर्मू को बधाई दी. दूसरी तरफ, यशवंत सिन्हा ने भी हार स्वीकार की. उन्होंने कहा- द्रौपदी मुर्मू को उनकी जीत पर बधाई देता हूं. देश को उम्मीद है कि गणतंत्र के 15वें राष्ट्रपति के रूप में वे बिना किसी भय या पक्षपात के संविधान के संरक्षक के रूप में कार्य करेंगी.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी मुर्मु को शुभकामनाएं दीं. कहा- राष्ट्रपति चुनाव में प्रभावी जीत दर्ज करने पर मुर्म को बधाई. वे गांव, गरीब, वंचितों के साथ-साथ झुग्गी-झोपड़ियों में भी लोक कल्याण के लिए सक्रिय रहीं हैं. आज वे उनके बीच से निकल कर सर्वोच्च संवैधानिक पद तक पहुंचीं. यह भारतीय लोकतंत्र की ताकत है.
[7/22, 05:43] +91 94504 05335: *ब्लड के नाम पर चढ़ाया जा रहा लाल पानी, UP के कई जिलों में फैला खेल, 137 ब्लड बैंक STF के निशाने पर*
खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन यानी FSDA की एक रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लखनऊ के ब्लड बैंकों में जो खून स्टोर किया गया है, वह ह्यूमन बॉडी के लिए फिट नहीं है, बल्कि जानलेवा है.
FSDA के सहायक आयुक्त बृजेश कुमार ने बताया, 29 जून, 30 जून और 2 जुलाई को FSDA और STF की टीम ने ब्लड बैंकों में छापेमारी की थी. लखनऊ के ब्लड बैंकों से कुल 7 सैंपल लिए गए. इन सभी सैंपलों का खून मिलावटी है. एसटीएफ के ADG अमिताभ यश ने कहा, अभी उनके टारगेट पर यूपी के 137 ब्लड बैंक हैं.
तारीख 29 जून, दिन- बुधवार का, नौशाद और असद नाम के खून तस्कर जयपुर से लखनऊ के लिए निकलते हैं. उनकी कार में अवैध खून से भरे 302 थैले थे. ये खून के थैले गत्ते के अंदर भरे हुए थे. इसी बीच मुखबिर STF के SP प्रमेश कुमार शुक्ला को ये जानकारी दे देता है. शाम तक दोनों अपने अड्डे पर पहुंच जाते हैं. इधर, SP डीटेल्ड जानकारी जुटाकर उसी समय ठाकुरगंज के मेडलाइफ ब्लड बैंक पर छापा मारते हैं. उन्हें गत्ते में कई ऐसे खून से भरे बैग मिलते हैं, जिन पर ना ही एक्सपायरी डेट लिखी थी और ना तो डोनर का नाम. खून के कई थैलों में तो ब्लड-ग्रुप तक नहीं लिखा था. STF ने जांच को आगे बढ़ाया और एक दिन के भीतर लखनऊ समेत UP के 5 जिलों से 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए एक अपराधी नौशाद ने STF को बताया, मैं जोधपुर के अंबिका ब्लड बैंक में लैब टेक्नीशियन की जॉब करता था. इसी बीच राजस्थान के कई डॉक्टरों से जान पहचान हुई. हम चैरिटेबल ब्लड बैंकों के जरिए कैंप लगाकर खून जुटाने लगे. नौशाद ने आगे बताया, हम ज्यादातर खून के थैलों की एंट्री दस्तावेजों में नहीं करते थे. फर्जी डॉक्यूमेंट बनाते थे. लखनऊ के ब्लड बैंको की डिमांड पर खून के बैग्स को 700-800 रुपए की कीमत पर सप्लाई कर देते थे. लखनऊ में उस खून में मिलावट की जाती है. 7 लोग भले ही गिरफ्तार हो चुके हों, लेकिन STF को शक है कि इनका नेटवर्क और बड़ा हो सकता है.
STF SP प्रमेश शुक्ला ने ऑफ कैमरा बताया, तस्करी किए गए खून के थैलों में किसी भी ब्लड बैंक का लेबल नहीं होता है और ना ही टेम्परेचर का ध्यान रखा जाता है. लखनऊ के मेड लाइफ ब्लड बैंक, नारायणी ब्लड बैंक और मानव ब्लड बैंक में खून में से-लाइन वाटर मिलकर दोगुना कर दिया जाता था. SP शुक्ला ने आगे कहा, मिलावट के बाद इस खून को महंगे दामों पर लखनऊ के चैरिटेबल ब्लड बैंक, हरदोई के यूनिवर्सल ब्लड बैंक, फतेहपुर के आभा ब्लड बैंक, कानपुर के मां अंजली ब्लड बैंक, बहराइच के हसन ब्लड सेंटर और उन्नाव के सिटी चैरिटेबल ब्लड बैंक में सप्लाई कर दिया जाता था. तस्कर नौशाद के फोन से 1150 ऐसे नंबर मिले हैं, जिनके साथ वो हमेशा कांट्रैक्ट में रहता था. अभी हमारे निशाने पर UP के 137 ब्लड बैंक हैं, जांच जारी है. UP STF एसपी विक्रम विशाल विक्रम ने बताया, इस तरह का अपराध करने वाले अपराधियों को उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान है.
[7/22, 06:14] +91 95549 78900: *विदेश से मनीआर्डर प्राप्त करने में भारत सबसे आगे, साल 2021 में मिले 87 अरब डॉलर*
*भारत* को 2021 में विदेशों से मनीऑर्डर के रूप में 87 अरब डॉलर मिले और इस मामले में वह शीर्ष पर रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में यह कहा गया है. डब्ल्यूएचओ की शरणार्थियों और प्रवासियों पर पहली रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आज दुनिया में प्रत्येक 8 में से 1 व्यक्ति यानी करीब एक अरब प्रवासी है.
इसमें कहा गया है कि डॉलर के रूप में विदेशों से मनीऑर्डर प्राप्त करने में शीर्ष पांच देश भारत, चीन, मेक्सिको, फिलिपीन और मिस्र हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में 87 अरब डॉलर प्राप्त करने के साथ भारत निम्न और मध्यम आय वाले देशों की श्रेणी में शीर्ष पर है. वहीं चीन और मेक्सिको ने 53 अरब डॉलर, फिलीपीन ने 36 अरब डॉलर तथा मिस्र ने 33 अरब डॉलर प्राप्त किये.
अगर स्रोत की बात की जाए, तो अमेरिका से सबसे ज्यादा पैसा भारत आया. उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और स्विट्जरलैंड का स्थान रहा. रिपोर्ट में कहा गया है, इस साल भी विदेशों से पैसा आने के मामले में देश की स्थिति बेहतर रहने की उम्मीद है लेकिन कोविड-19 संकट के कारण चुनौतियां भी है.
इसमें कहा गया है कि विदेश मनीऑर्डर पलायन करने वाले प्रवासियों के साथ-साथ उनके परिवार एवं मित्रों के लिये एक ‘महत्वपूर्ण और सकारात्मक’ आर्थिक परिणाम है, जो उनसे दूर स्वदेश में होते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीयों द्वारा स्वदेश धन भेजने से बड़ी मात्रा में यहां विदेशी मुद्रा आती है. यह राशि सालाना प्रत्यक्ष विदेशी निवश के औसत 60 अरब डॉलर से अधिक है. भारत कई सालों से विदेश से पैसा आने के मामले में आगे बना हुआ है.
[7/22, 06:15] +91 95549 78900: *अखिलेश पर ओपी राजभर का सीधा हमला, कहा- सपा मुसलमानों को डर दिखाकर लेती है वोट*
*उत्तर प्रदेश* में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और ओम प्रकाश राजभर की सुभासपाके बीच नाम भर का गठबंधन रह गया है, क्योंकि अब दोनों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. गठबंधन में होते हुए भी सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ खुलकर बैटिंग शुरू कर दी है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपने साथी दल समाजवादी पार्टी पर मुस्लिम समाज को भारतीय जनता पार्टी का डर दिखाकर उनका वोट लेने और उसे उसका हक नहीं देने का आरोप लगाया.
समाजवादी पार्टी से कथित तौर पर नाराज बताए जा रहे ओम प्रकाश राजभर ने गुरुवार को कहा सपा मुस्लिम समाज को भाजपा का डरा दिखाकर उनका वोट ले लेती है, मगर जब मुस्लिम समाज को हक देने का समय आता है तो वह मुंह मोड़ लेती है. उन्होंने सवाल किया सपा प्रमुख अखिलेश यादव की वर्ष 2012 से 2017 के बीच रही सरकार में पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी. उसमें मुस्लिम समाज को उनकी हिस्सेदारी के लिहाज से 20 प्रतिशत नौकरियां मिलनी चाहिए थीं. क्या सपा के नेता स्पष्ट करेंगे कि कितने फीसद मुस्लिम युवकों को पुलिस में नौकरी मिली?
[7/22, 06:15] +91 95549 78900: *गोरखपुर*
*बस में बारिश का आनंद लेते दिखे यात्री*
*एक बस ऐसी भी जहां छतरी भी लगाते है लोग*
*गोरखपुर* की रोडवेज की बस में यात्रा कर रहे यात्रियों को छतरी लगाने पर मजबूर होना पड़ा जी हां गोरखपुर से
गोला जाने वाली परिवहन निगम की बस (up.53 AT 4101राप्ती नगर डिपो) का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां बस में बैठे यात्री बारिश होने के बाद छतरी निकालने को मजबूर हैं वीडियो में आप देख सकते हैं कि बस में बैठे यात्री बस की छत से टपक रहे पानी से बचने के लिए खुद को बचाने का प्रयास कर रहे हैं और छाता निकाल कर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, या वीडियो आज सुबह का बताया जा रहा है जहां बारिश के बाद के दृश्य आम हो गया वही संबंधित अधिकारी इस बारे में कुछ भी साफ साफ कहने से बचते दिखाई दे रहे हैं
,
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग