नई दिल्ली22अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10 बजे की देश दुनिया की खास खबरें
*🏵️आज 22 अगस्त, 2025 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बिहार में एनएच-31 पर बने 8.15 किलोमीटर लंबे औंटा–सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसमें गंगा नदी पर बना 1.86 किलोमीटर लंबा छह-लेन का पुल भी शामिल है, जिसे 1,870 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया गया है। यह परियोजना पटना के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।*
इस नए पुल के शुरू होने से उत्तर बिहार (बेगूसराय, सूपौल, मधुबनी, पूर्णिया, अररिया आदि) और दक्षिण बिहार (शेखपुरा, नवादा, लखीसराय आदि) के बीच चलने वाले भारी वाहनों की यात्रा दूरी 100 किलोमीटर से अधिक कम हो जाएगी। इससे उन क्षेत्रों में लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी, जो इन डाइवर्जन की वजह से उत्पन्न होती थी।
यह पुल आसपास के क्षेत्रों, खासकर उत्तर बिहार की अर्थव्यवस्था को नई गति देगा।
[22/08, 9:06 am] +91 87265 52793: *22 अगस्त 2025-सुबह सवेरे की बड़ी सुर्खियां⤵️*
🔸 बिहार में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के दौरान बड़ा खुलासा, भागलपुर में पाकिस्तान से आईं दो महिलाओं के वोटर आईडी बन गए, केंद्रीय गृह मंत्रालय की जांच में खुलासा
🔹 फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी शूटर इशांत उर्फ ईशू गांधी को शुक्रवार तड़के एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया
🔸 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ का चीन ने किया विरोध, भारत में चीन के राजदूत शू फीहॉन्ग बोले अमेरिका के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है चीन
🔹 पंजाबी फिल्मों के मशहूर अभिनेता डॉ जसविंदर भल्ला का निधन, कल मोहाली में होगा अंतिम संस्कार, पंजाबी सिनेमा जगत में शोक की लहर
🔸 मौसम विभाग की चेतावनी, मुंबई में फिर मूसलाधार बारिश, यूपी और दिल्ली में जमकर बरसेंगे बादल, उत्तरकाशी खतरे के निशान पर
[22/08, 9:47 am] Anju Agarwal Knp: सुबह 7. 30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- KGMU में आभा एप डिजिटल पंजीकरण से बढ़ी कमाई, 3 माह में पंजीकरण आंकड़ा 2100 के पार पहुंचा, पंजीकरण पर सरकार अस्पताल को 20 रुपये दे रही, OPD में रोज़ सात से 7 से 8 हजार मरीज आ रहे, पर्चा बनाकर रोज 40 हजार रुपए की हो रही कमाई, पंजीकरण लक्ष्य जल्द ही 3000 तक बढ़ाया जाएगा
➡लखनऊ- उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज BJP की बैठक, बैठक में डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष होंगे शामिल, दिल्ली में लगातार हो रही है पार्टी की बैठकें.
➡लखनऊ- लखनऊ के दुबग्गा डिवीजन में बिजली गुल, एफसीआई उपकेंद्र में रात 1:30 बजे पैनल में धमाका, 20 हजार घरों की बिजली हुई ठप, 3.5 घंटे की मशक्कत के बाद बहाल हुई सप्लाई, काकोरी मोड़ से बुद्धेश्वर तक अंधेरे में डूबा रहा इलाका.
➡लखन- KGMU के डॉक्टर पर निजी प्रैक्टिस के आरोप, साल भर पहले दाखिल हुई चार्जशीट,कार्रवाई लंबित, स्टॉक रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर का भी मामला अटका, वैस्कुलर सर्जरी विभाग के डॉक्टर पर लटकी कार्रवाई, कार्यपरिषद की बैठक में रखे जाएंगे दोनों केस, बैठक में हो सकता है कड़ी कार्रवाई का निर्णय
➡लखनऊ- PGI ट्रॉमा सेंटर में शव से सोने की अंगूठी गायब, गहन जांच में दो कर्मचारी पाए गए दोषी, सफाईकर्मी आशीष, रोगी सहायक शिवशंकर बर्खास्त, पत्रकार श्याम नारायण के शव से हुई थी चोरी, बेटे की शिकायत पर बनी थी जांच कमेटी, PGI पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
➡मऊ- डॉक्टर की लापरवाही से जच्चे-बच्चे की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप, मरा हुआ बच्चा बताकर किया रेफर,मां की भी मौत, हंगामे के बाद स्टाफ अस्पताल छोड़कर भागा, मौके पर पहुंचे परिजन, अस्पताल में नहीं मिला कोई, सूचना पर पहुंची पुलिस, स्टाफ और डॉक्टर नदारद, मृतका के पति ने दर्ज कराई शिकायत, बलिया मोड़ के प्राइवेट अस्पताल का मामला
➡कानपुर- ट्रक की चपेट में आकर दो लोग हुए घायल , स्कूटी अचानक रोकने के दौरान हुआ हादसा, अनियंत्रित होकर दोनों युवक रोड में गिरे, ट्रक की चपेट में आकर हुए गंभीर घायल, प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल किया रेफर, परिजनों ने बस स्टॉप के पास किया हंगामा, ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार, गाड़ी की चाबी गायब होने से लगा लंबा जाम, घाटमपुर बस स्टॉप के सामने की घटना
➡मऊ- एटीएस ने फर्जी आधार गिरोह का किया पर्दाफाश, अवैध विदेशी नागरिकों के फर्जी आधार कार्ड बनाता था, फर्जी आधार कार्ड बनवाने वाले इंटर स्टेट गिरोह का खुलासा, मऊ से गिरोह के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र बरामद, स्कैनर, फिंगरप्रिंट मशीन समेत कई उपकरण जब्त, मऊ से हिमांशु, सराय लखंसी थाना के सरसेना से अरेस्ट, अलग-अलग जनपदों से राज्यों से जुड़े हुए हैं नेटवर्क, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, सहारनपुर, औरैया तक फैला नेटवर्क, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, कोलकाता, दिल्ली NCR तक नेटवर्क, यूपी एटीएस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया, यूपी एटीएस सभी पहलुओं की गहराई से जांच में जुटी
➡सहारनपुर- थाना गागलहेड़ी पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पुलिस को देखकर बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में बदमाश रमजान के लगी गोली , रमजानी गागलहेड़ी के हरोड़ा का रहने वाला बदमाश, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार, फरार बदमाश की तलाश में पुलिस कर रही कॉम्बिंग, कब्जे से तमंचा, कारतूस, बिना नंबर की बाइक बरामद, गागलहेडी क्षेत्र के बलियाखेड़ी कोलकी मार्ग की घटना
➡झांसी- पूर्व प्रधान की प्रेमिका रचना यादव हत्याकांड मामला, मामले में तीसरा आरोपी प्रदीप मुठभेड़ में हुआ अरेस्ट, पुलिस ने प्रदीप पर 25 हजार का इनाम किया था घोषित, पुलिस ने पहले ही संजय, भतीजे संदीप को पकड़ चुकी है, कब्ज से 315 बोर का तमंचा, कारतूस, बाइक, 2 फोन बरामद , झांसी के तोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡हापुड़- भारत समाचार की खबर का दमदार असर, युवक के साथ दबंगों द्वारा मारपीट का मामला, पुलिस ने 5 नामजद के खिलाफ किया केस दर्ज, मारपीट की वारदात CCTV में हुई थी कैद, नगर कोतवाली क्षेत्र के मधुबन कॉलोनी की घटना
➡अमेठी- दोहरे हत्याकांड में मां-बेटे का शव पहुंचा घर, आज मृतक मां-बेटे के शव का होगा अंतिम संस्कार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट देर शाम पुलिस को मिली, रिपोर्ट के मुताबिक चेहरों पर चोट के निशान मिले , दोनों की मौत का कारण एंटीमॉर्टम इंजरी आई है, हत्यारोपियों ने दोनों के सिर, चेहरे को निशाना बनाया, मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के रूदौली में हुई थी हत्या.
➡दिल्ली- उत्तराखंड के बीजेपी सांसदों की आज होगी बैठक, उत्तराखंड अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के आवास पर बैठक, आज प्रदेश के सांसदों की ब्रेकफास्ट बैठक होगी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रहेंगे मौजूद.
—————————————————————-
More Stories
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा15अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 के तहत SP RA द्वारा के की गई समीक्षा कार्यवाही के दिए निर्देश
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*