*नई दिल्ली21अप्रैल25* बजे की बड़ी खबरे
➡लखनऊ-LDA 400 करोड़ की जमीन वापस लेने की कर रहा तैयारी, हिमालयन सहकारी समिति से जमीन वापस लेने की तैयारी, जमीनों की पहचान का काम विशेष कमेटी को सौंपा गया, समिति को फायदा पहुंचाने वाले अफसरों की हो रही पहचान, मोटा कमीशन लेकर फायदा पहुंचाने वालों की होगी पहचान, घोटाले में शामिल अफसरों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई.
➡लखनऊ-LDA ने 4 योजनाओं के फ्लैटों पर छूट बढ़ाई,4 योजनाओं के फ्लैटों पर 50 हज़ार छूट बढ़ाई,30 जून तक मिलेगा विशेष छूट का लाभ,
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा आवंटन,कानपुर रोड योजना शारदा नगर योजना में छूट,प्रियदर्शनी योजना जानकीपुरम स्मृति अपार्टमेंट में छूट.
➡लखनऊ-मामूली बात पर दो गुटों में चले जमकर लात घूंसे,चाय की दुकान के पास दो गुटों के बीच हुई हाथापाई,हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,थाना कैसरबाग क्षेत्र में ओडियन सिनेमा के पास मारपीट.
➡लखनऊ-सिग्नल एप पर रची जा रही थी हमलों की साजिश, अल मौत उल हिंद ग्रुप से रची जा रही थी साजिश,संभल, बिहार के युवकों पर एटीएस ने दर्ज किया केस,मॉड्यूल के हैंडलर, सक्रिय सदस्यों की जांच में जुटी,रक्षा प्रतिष्ठानों पर आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे,तलाश में एटीएस यूपी, बिहार में लगातार छापे मार रही, अभी तक हिरासत में लिए गए युवकों से हो रही पूछताछ, इस ग्रुप पर हमला करने की ट्रेनिंग के वीडियो भेजे जाते थे.
➡लखनऊ-LDA डाकघर शाखा के खाते से 40 लाख के गायब मामला, जिन कर्मियों की आईडी हुई इस्तेमाल, उनकी भी होगी जांच,3 सदस्यीय समिति गठित, 5 कर्मचारी संदेह के दायरे में,डाकघर की LDA शाखा में रेलकर्मी के खाते से रुपए गायब.
➡रायबरेली-तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल को मारी टक्कर,हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल,बछरावां के रामपुर सरैया गांव के पास की घटना.
➡बस्ती-टायर फटने से कंटेनर खड़े ट्रेलर से टकराया,टक्कर से कंटेनर के उड़े परखच्चे, चालक मलबे में फंसा,पुलिस ने कंटेनर चालक को मलबे से निकाला बाहर,नगर क्षेत्र के बसवा के पास नेशनल हाईवे की घटना.
➡शामली- कैराना में यमुना नदी में डूबे पांच सगे भाई-बहन,यमुना नदी को पार करते समय हुआ हादसा, ग्रामीणों ने चार भाई-बहन की जान बचाई, 14 वर्षीय किशोरी का सुराग नहीं लगा, तलाश जारी,5 भाई-बहन पैदल यमुना पार करने के दौरान डूबे, कैराना कोतवाली के गांव नगलाराई की घटना.
➡मेरठ-कमिश्नरी चौराहे पर ममता बनर्जी का पुतला फूंकने मामला, हिंदू स्वाभिमान परिषद के प्रदर्शन कार्यों पर हुआ केस दर्ज, मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार भी किया,पुतला फूंकने के दौरान सब इंस्पेक्टर से अभद्रता की गई थी, कमिश्नरी चौराहे पर जमकर हंगामा किया गया था,
प्रदर्शनकरियों की अराजकता पर पुलिस ने दर्ज किया केस.
➡रायबरेली-तेज रफ्तार 2 ट्रकों की आमने सामने टक्कर,ट्रक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल,घायलों को पहुंचाया गया जिला अस्पताल,
शहर कोतवाली क्षेत्र के दरीबा तिराहे के पास की घटना.
➡मेरठ- गुरुद्वारे के सेवादार ने स्टेटस पर लगाई अश्लील वीडियो, मोहल्ले वासियों ने अश्लील वीडियो लगाने का किया विरोध, विरोध करने पर सेवादार ने साथियों संग मिलकर बोला हमला, तलवार,किरपान,लाठी डंडों से महिला और पुरुषों को पीटा, महिलाओं सहित 4 लोग हमले में हुए गंभीर रूप से घायल, मोहल्ले वासियों ने कार्रवाई के लिये थाने का घेराव किया, पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दे शांत कराया, लिसाड़ी गेट क्षेत्र के प्रहलाद नगर गुरुद्वारे का मामला.
➡शामली- कैराना में खेत को लेकर फायरिंग का लाइव वीडियो, खेत की आधा बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर संघर्ष,संघर्ष के दौरान खुलेआम लाइसेंसी राइफल से फायरिंग,वायरल वीडियो चार महीने पुराना बताया जा रहा,पुलिस ने 4 महीने बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की,कैराना पुलिस ने उल्टा पीड़ित को ही जेल भेज दिया,कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव झाडखेड़ी की घटना.
➡ रायबरेली-अतुल तिवारी हत्याकांड मामले में आया नया मोड़, आरोपी करन प्रजापति के पिता का लटकता मिला शव,जेल भेजे गए करन के परिजन की तहरीर पर केस दर्ज,अतुल तिवारी के परिजनों के साथ पत्रकारों पर भी केस,अतुल तिवारी की बहन, मां, 2 अन्य परिजनों पर केस,पत्रकार आदित्य मिश्रा, अन्य पत्रकारों पर दर्ज हुआ केस,बिना जांच पड़ताल के पुलिस ने दर्ज कर लिया केस,सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कल किया था प्रदर्शन,हत्याकांड में निर्दोषों को फंसाने का पुलिस पर लगा आरोप,हत्याकांड में पुलिस ने तीन नामजदों को भेजा है जेल,एक अन्य नामजद की गिरफ्तारी का पुलिस कर रही प्रयास,सरेनी थाना क्षेत्र के मौनी मोहल्ले की है घटना.
➡चित्रकूट- दारोगा, पुलिसकर्मियों ने छात्रों को पीटने का आरोप, शराब के नशे में थाने में ले जाकर पीटने का आरोप,परिजन ने पूर्व MLA आनंद शुक्ला को दी सूचना,आनंद के पहुंचते ही लोगों ने थाने का किया घेराव,CO, मऊ थाना प्रभारी पर पुलिसकर्मियों को बचाने का आरोप,आनंद की शिकायत पर SP चित्रकूट ने लिया संज्ञान,मऊ थाना कस्बे का मामला.
➡सीतापुर- सीतापुर में सड़क हादसे में 2 किशोरों की दर्दनाक मौत,तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार 2 किशोर को रौंदा,हादसे के दौरान दोनों किशोर की हुई दर्दनाक मौत,दोनों मृतक शादी में बैंड बाजा बजाने का करते थे काम,सूचना पाकर मौके पर पहुंची रामकोट थाने की पुलिस,इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दोनों को किया मृत घोषित, सीतापुर-दिल्ली राजमार्ग पर कटीली पेपर मिल के पास की घटना.
➡कोटद्वार- 30 अप्रैल से शुरू हो रहीं चार धाम यात्रा, यात्रा के लिए प्रदेश भर से डाक्टरों को नियुक्त किया, यात्रा रुटों पर विशेषज्ञ डाक्टरों को नियुक्त किया गया, कोटद्वार के बेस अस्पताल के डाक्टरों की भी लगेगी ड्यूटी.
——————————————————

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..