नई दिल्ली21अप्रैल25*हम जिलों में लीडरशिप ला रहे हैं। जो भी जिले को मजबूती दे सकता है, हम उसे ही जिला अध्यक्ष बनाएंगे।
मान लीजिए कि हम गुजरात में चुनाव जीते-
• जो जिला चुनावों में बढ़िया प्रदर्शन करेगा, वहां का नेता मंत्री बनेगा
• जो जिला ख़राब प्रदर्शन करेगा, वहां के नेता को मौका नहीं मिलेगा
• नेता बड़ी-बड़ी बातें न करें, बल्कि अपनी जिम्मेदारी निभाएं
सीधी सी बात है- जो भी पार्टी को मजबूती देगा, उसे हम ताकत देंगे। हम उन लोगों को मौका देंगे, जिनमें नेतृत्व क्षमता है, लेकिन हम उनको मापेंगे। यह नहीं कि आप जिला अध्यक्ष बन गए और 5 साल आप से कोई सवाल नहीं पूछ रहा।
यानी हम पता लगाएंगे कि क्या जिले में बैठक हो रही है? अगर कोई व्यक्ति जिले की बैठक में नहीं आता है, तो वह चुनाव नहीं लड़ सकता। क्योंकि अगर नेता जिले की बैठक में आ ही नहीं रहा है तो फिर वो विधायक-मंत्री क्यों बनेगा?
जो व्यक्ति काम करेगा, उसके लिए दरवाजे खुलेंगे। जो व्यक्ति काम नहीं करेगा, उसके लिए दरवाजे धीरे-धीरे बंद हो जाएंगे।
: नेता विपक्ष श्री Rahul Gandhi
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*