नई दिल्ली21अप्रैल25*हम जिलों में लीडरशिप ला रहे हैं। जो भी जिले को मजबूती दे सकता है, हम उसे ही जिला अध्यक्ष बनाएंगे।
मान लीजिए कि हम गुजरात में चुनाव जीते-
• जो जिला चुनावों में बढ़िया प्रदर्शन करेगा, वहां का नेता मंत्री बनेगा
• जो जिला ख़राब प्रदर्शन करेगा, वहां के नेता को मौका नहीं मिलेगा
• नेता बड़ी-बड़ी बातें न करें, बल्कि अपनी जिम्मेदारी निभाएं
सीधी सी बात है- जो भी पार्टी को मजबूती देगा, उसे हम ताकत देंगे। हम उन लोगों को मौका देंगे, जिनमें नेतृत्व क्षमता है, लेकिन हम उनको मापेंगे। यह नहीं कि आप जिला अध्यक्ष बन गए और 5 साल आप से कोई सवाल नहीं पूछ रहा।
यानी हम पता लगाएंगे कि क्या जिले में बैठक हो रही है? अगर कोई व्यक्ति जिले की बैठक में नहीं आता है, तो वह चुनाव नहीं लड़ सकता। क्योंकि अगर नेता जिले की बैठक में आ ही नहीं रहा है तो फिर वो विधायक-मंत्री क्यों बनेगा?
जो व्यक्ति काम करेगा, उसके लिए दरवाजे खुलेंगे। जो व्यक्ति काम नहीं करेगा, उसके लिए दरवाजे धीरे-धीरे बंद हो जाएंगे।
: नेता विपक्ष श्री Rahul Gandhi
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।