नई दिल्ली21अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*=============================*
*1* दिवाली पर PM मोदी का देशवासियों के नाम पत्र… ‘ऑपरेशन सिंदूर में हमने अन्याय का बदला लिया’
*2* पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा कि भगवान श्रीराम हमें हमेशा धर्म का पालन करना सिखाते हैं और अन्याय से लड़ने का साहस देते हैं। इसका जीवंत उदाहरण हाल के दिनों में ही ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखने को मिला। जब इस ऑपरेशन में भारत ने धर्म का पालन किया और अन्याय का बदला लिया।
*3* अपने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने की बात कही। उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ावा देने, सभी भाषाओं का सम्मान करने और स्वच्छता को बनाए रखने की अपील की। पीएम मोदी ने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और भोजन में तेल का उपयोग 10 प्रतिशत करने के साथ योग को अपनाने का भी सुझाव दिया।
*4* ‘बहुमुखी प्रतिभा के धनी असरानी ने कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया’, PM मोदी ने दिवंगत अभिनेता को दी श्रद्धांजलि
*5* पुलिस स्मृति दिवस: ‘राष्ट्रीय सुरक्षा में पुलिस और सेना की भूमिका एक जैसी’, राजनाथ सिंह ने शहीदों को किया नमन
*6* रक्षा मंत्री ने कहा कि आज पुलिस को सिर्फ अपराध से नहीं, बल्कि छवि से भी लड़ना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि हमारी पुलिस न केवल अपनी आधिकारिक जिम्मेदारी निभा रही है, बल्कि नैतिक कर्तव्यों का भी पालन कर रही है। जनता को आज यह भरोसा है कि अगर कुछ गलत होता है, तो पुलिस उनके साथ खड़ी होगी।
*7* रूसी तेल आयात मामला: कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- ट्रंप ने MEA के इनकार को ठुकराया
*8* पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम: अमृतसर में दो आतंकी ऑपरेटिव गिरफ्तार, आरपीजी बरामद; दिवाली पर करना था धमाका
*9* महाराष्ट्र में ‘लाडकी बहनों’ के हक का पैसा डकार गए 12431 पुरुष, गड़बड़ी में हुआ बड़ा खुलासा
*10* बिहार में पहली बार INDIA-NDA का CM फेस नहीं, महागठबंधन में खींचतान; 243 सीटों पर 254 प्रत्याशी उतारे, 12 जगह एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे
*11* नवी मुंबई में रहवासी बिल्डिंग में आग, 4 की मौत, सभी एक परिवार से थे, 6 साल की बच्ची भी शामिल; 15 लोगों के सुरक्षित बाहर निकाला
*12* दिल्ली-NCR में हवा जहरीली हुई, AQI 400 पार, हरियाणा के 15 जिलों में 500 तक पहुंचा; SC की रोक के बावजूद रातभर आतिशबाजी
*13* जापान ने रचा इतिहास, देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं साने ताकाइची, संसद ने दी मंजूरी ।
*========== ===================*

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*