नई दिल्ली21अक्टूबर25*पुलिस स्मृति दिवस पर सभी बहादुर पुलिस जवानों को सादर नमन,
*🏵️पुलिस स्मृति दिवस पर उन सभी बहादुर पुलिस जवानों को सादर नमन, जो कर्तव्य पथ पर अडिग रहकर अपने दायित्वों का पूर्ण समर्पण, ईमानदारी और बहादुरी के साथ निर्वहन करते हुये वीरगति को प्राप्त हुये हैं। ये देश सदैव बलिदानी जवानों का ऋणी रहेगा। आज अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को हृदय💖से वंदन और आभार व धन्यवाद। आप पर राष्ट्र को गर्व है।*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻💐💐🇮🇳
आज ही के दिन वर्ष १९५९ में चीनी चमगादड़ सैनिकों द्वारा लद्दाख में घात लगाकर किये गये हमले में भारत के १० पुलिसकर्मी बलिदान हो गये थे। एक लापता टुकड़ी को तलाशने निकले भारतीय पुलिसकर्मियों पर चीनी चमगादड़ सैनिकों ने अचानक हमला किया था। बलिदानी पुलिसकर्मियों के सम्मान में राष्ट्र हर वर्ष इस दिन पुलिस स्मृति दिवस मनाता है।
#पुलिसस्मृतिदिवस२०२५
*✍️🙏🏻💐🇮🇳,*

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*