नई दिल्ली21अक्टूबर25*आजाद हिंद फौज के 82वे स्थापना दिवस पर इससे जुड़े प्रत्येक वीर को शत्-शत् नमन।*
*🏵️मां भारती की स्वाधीनता के लिये गठित, नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नेतृत्व में स्थापित #आजाद_हिंद_फौज के #८२वें_स्थापना_दिवस पर उन सभी क्रांतिकारियों को सादर नमन जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिये अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया और इससे जुड़े प्रत्येक वीर को शत्-शत् नमन।*
🙏🏻🙏🏻💐💐🇮🇳
“क़दम-क़दम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा,
यह जिंदगी है कौम की, तू कौम पे लुटाए जा।”
आजाद हिंद फौज का गठन ५ जुलाई १९४३ को किया गया था हालांकि इसको अंतरर्राष्ट्रीय मान्यता २१ अक्टूबर १९४३ को मिली थी इसी कारण इसी दिन आजाद हिंद फौज की स्थापना दिवस मनाया जाता है।
नेताजी ने फौज को संबोधित किया-
स्वतंत्रता के भारतीय सेना के सैनिक!
आज मेरे जीवन का गर्व का दिन है। आज यह मुझे पूरी दुनिया की घोषणा करने का अनोखा सम्मान देने के लिये प्रोविडेंस को प्रसन्न करता है कि भारत की मुक्ति का सेना आ गई है।
🇮🇳🇮🇳#जयहिंद🇮🇳🇮🇳
*✍️🙏🏻💐🇮🇳*

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*