September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली20सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली20सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली20सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇
*===============================*

*1* पीएम मोदी बोले- हमारा सबसे बड़ा दुश्मन दूसरे देशों पर निर्भरता, यह आत्मसम्मान को चोट पहुंचाता है; 100 दुखों की एक दवा आत्मनिर्भर भारत

*2* पीएम मोदी ने मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का इनॉगरेशन किया, यह देश का सबसे बड़ा क्रूज टर्मिनल, एक साथ 5 क्रूज पार्क होंगे; हर साल 10 लाख टूरिस्ट आएंगे

*3* ‘सबसे बड़ा दुश्मन निर्भरता’, टैरिफ विवाद और H-1B वीजा में बदलाव के बीच PM मोदी का ट्रंप को सीधा मैसेज!

*4* अमेरिका H-1B वीजा के लिए ₹88 लाख वसूलेगा, 6 साल का खर्च 50 गुना बढ़ा, 3 लाख भारतीयों पर असर

*5* अमेरिका H-1B वीजा फीस बढ़ी, राहुल बोले- भारतीय पीएम कमजोर, खड़गे ने कहा- मोदी-मोदी का नारा लगवाना विदेश नीति नहीं; इससे हर भारतीय दुखी

*6* राहुल बोले- मोदी ने वोट चुराकर कर सत्ता हासिल की, हमारे पास पुख्ता सबूत, जल्द हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे; चुनाव आयुक्त वोट चोरों को बचा रहे

*7* मिग-21 फाइटर जेट 26 सितंबर को रिटायर होगा, 62 साल पहले एयरफोर्स में शामिल हुआ था, 3 जंग में शामिल रहा; अब तक 400 क्रैश

*8* GST 2.0; दाम नहीं घटाए तो दुकानदार पर एक्शन, जीएसटी विभाग के अफसर बाजारों में औचक निरीक्षण करेंगे, 22 सितंबर से लागू होंगे नए दाम

*9* 22 सितंबर से लागू होने वाले नए जीएसटी सुधारों से देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, इन सुधारों से करीब दो लाख करोड़ रुपये जनता के हाथों में बचेंगे, जिससे आमदनी और घरेलू खपत में बढ़ोतरी होगी।

*10* PM के एडवाइजर बोले- विकसित भारत में ज्यूडिशियल सिस्टम बाधा, माई लॉर्ड शब्द अंग्रेजों ने दिया, इसे बदलना चाहिए; कोर्ट में महीनों तक छुट्टी गलत

*11* ‘आतंक नहीं, भरोसे पर टिका होता है सहयोग’, सिंधु जल संधि को लेकर UN में भारत ने PAK को फटकारा

*12* बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट: घनसोली सुरंग निर्माण में बड़ी सफलता, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी रहे मौजूद

*13* मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत 4.88 किलोमीटर लंबी शिल्फाता-घनसोली सुरंग के निर्माण की दिशा में शनिवार सुबह कामयाबी मिली। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने यह जानकारी दी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घनसोली शाफ्ट पर मौजूद थे, जब नियंत्रित विस्फोट के जरिए यह सफलता हासिल की गई

*14* आर्थिक सलाहकार की तरफ से लोक उद्यम विभाग (डीपीई) को कहा गया है कि केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में  दीवाली और दूसरे त्योहारों पर गिफ्ट देने की प्रथा पर रोक लगाई जाए। गिफ्ट से सरकारी खर्च बढ़ता है।

*15* ’24 घंटे में US वापस लौटो’, H1-B वीजा होल्डर्स को अमेजन, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट ने भेजा ईमेल
*===============================*

Taza Khabar