October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली20जुलाई25*मेट्रो स्टेशनों पर टिकट या कार्ड निकास द्वार पर मशीन पर रिसीव न होने पर 10-10 रुपये के हिसाब से हो रही अंधाधुंध लूट।

नई दिल्ली20जुलाई25*मेट्रो स्टेशनों पर टिकट या कार्ड निकास द्वार पर मशीन पर रिसीव न होने पर 10-10 रुपये के हिसाब से हो रही अंधाधुंध लूट।

नई दिल्ली20जुलाई25*मेट्रो स्टेशनों पर टिकट या कार्ड निकास द्वार पर मशीन पर रिसीव न होने पर 10-10 रुपये के हिसाब से हो रही अंधाधुंध लूट।

नई दिल्ली से दिनेश सिंह की खास खबर यूपीआजतक

फोटो में बंद पड़े टिकट काउंटर

नई दिल्ली20जुलाई25*मेट्रो स्टेशनों पर टिकट या कार्ड निकास द्वार पर मशीन पर रिसीव न होने पर 10-10 रुपये के हिसाब से हो रही अंधाधुंध लूट।

नई दिल्ली* दिल्ली में मेट्रो रेल में सफर करने वाले मुसाफिरों के साथ मेट्रो रेल कारपोरेशन कर रहा है लूट घसूट। मेट्रो में सफर करने वाले व्यक्ति जब निकास द्वार पर पहुँचते तो ज्यादातर लोगों के टिकट एक मैट्रो कार्ड नही रिसीव करता है। जब आप सब मेट्रो सर्विस पर जाते है तो सबकुछ सही होने के बाद भी 10 रूपये का अलग से टिकट देते है। यही हाल सारे दिन ज्यादातर लोगों के साथ होता है। मैट्रो की ये हरकत डेली कई हजारों लोंगो के साथ होती है।जनता को बेबकूफ बनाकर 10-10रुपये के नाम से लुटा जा रहा है। अब तो हाल ये हो गया है कि मेट्रो स्टेशन पर जो टिकट काउंटर है,अधिकांश जगहों पर तो टिकट काउंटर ही बंद कर दिए ,लोग टिकट लेने के लिए प्राईवेट टिकट काउंटरों पर लाइन लगाकर टिकट लेने को मजबूर। उदाहरण के लिए  देखिए जामा मस्जिद मेट्रो टिकट काउंटर का नजारा।

उपरोक्त टिकट काउंटर पर जब भारतीय किसान यूनियन नैन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार चिल्लर जब टिकट काउंटर पर टिकट लेने पहुँचे तो वहाँ का नजारा देखकर दंग रह गए। भाकियू नैन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से माँग की है कि दिल्ली मेट्रो के सभी टिकट काउंटर शुरू करवाये अन्यथा की स्थिति में मैं अपनी यूनियन के पदाधिकारियों को लेकर वहाँ हंगामा खड़ा कर दूँगा।

साथ ही भाकियू नैन प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार चिल्लर मेट्रो कर्मचारियों को ये चेतावनी देता हूँ कि मेट्रो स्टेशनों पर हो रही लूट खसोट को तत्काल प्रभाव से बन्द कर दें अन्यथा की स्थिति में मैं अपनी किसान यूनियन का मोर्चा पदाधिकारियों के साथ मेट्रो स्टेशन पर हंगामा करने को बाध्य हो जाऊँगा।

 

Taza Khabar