नई दिल्ली19फरवरी25* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र एवं गृह मंत्री अमित शाह उपराज्यपाल महोदय,को शानदार जीत की बधाई
दिल्ली*मैं, सुरेश कुमार चिल्लर, भारत किसान यूनियन दिल्ली का नेता एवं उत्तराखंड का प्रभारी, राजस्थान प्रभारी आपको एवं भारतीय जनता पार्टी को हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में मिली शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।
यह विजय जनता के विश्वास, आपके कुशल नेतृत्व एवं सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों का प्रतिफल है। भाजपा ने सदैव किसान, मजदूर, व्यापारी एवं समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा हेतु कार्य किया है, और हमें पूर्ण विश्वास है कि आगे भी आपकी सरकार इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी।
किसान समुदाय को सरकार से बहुत आशाएँ हैं, और हम आशा करते हैं कि सरकार कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए अपनी योजनाओं को और प्रभावी रूप से लागू करेगी।
एक बार पुनः इस विजय पर आपको एवं समस्त भाजपा परिवार को कोटि-कोटि बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ।
दिल्ली की जनता ने जो वोट दिया है वह मोदी जी के चेहरे पर और अमित शाह जी के चेहरे को देखकर ही दिल्ली जो सबसे अहम मुद्दा उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को वोट किया है जो भ्रष्टाचार की फाइल रॉकी गई उसको वोट दिया है मैं भारत सरकार से उम्मीद करता हूं आगे विनय कुमार सेक्स को राष्ट्रपति की उम्मीद करता हूं मैं उनको बधाई देता हूं
सादर,
सुरेश कुमार चिल्लर
नेता, किसान यूनियन (दिल्ली)
प्रभारी, उत्तराखंड राजस्थान प्रभारी

More Stories
पूर्णिया बिहार19जनवरी2026*तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*