नई दिल्ली19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*!! शुभ छोटी दीपावली!!*
👇
*==============================*
*1* पीएम मोदी अगले हफ्ते फूंकेंगे चुनावी बिगुल, चार दिन में 12 जनसभाओं को करेंगे संबोधित, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली के बाद 23 अक्तूबर से बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार का बिगुल बजाएंगे। इस दौरान 4 दिनों में 12 रैलियों को संबोधित करेंगे
*2* भारतीय प्रवासी कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा के बयान ने एक बार फिर राजनीतिक बहस तेज कर दी है। उन्होंने दावा किया है कि भारत में चुनावों में हेराफेरी होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट इस सच्चाई को स्वीकार नहीं करते।
*3* भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पित्रोदा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, सीरियल ऑफेंडर (आदतन अपराधी) ने फिर यह कर दिया। चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट और जनता को भी विदेश की धरती से बदनाम किया। पहले राहुल गांधी और अब सैम।
*4* उन्होंने आगे कहा, इनका एक ही एजेंडा है- सिर्फ भाजपा का विरोध करने के लिए भारत को बदनाम करना। सेना से संविधान तक, ये लोग संदेह पैदा करते हैं और प्रोपेगेंडा फैलाते हैं। ये सब ‘भारत बदनामी ब्रिगेड’ का हिस्सा हैं
*5* दिल्ली में साल 2028 से एयर टैक्सी की शुरुआत संभव, 3 घंटे तक का सफर 10 से 12 मिनट में पूरा होगा, शुरुआती किराया ₹500 होगा
*6* कुर्ता फाड़ जमीन पर लेटे नेताजी, राबड़ी के घर के बाहर टिकट के लिए ड्रामा; लालू से मिलने पर अड़े
*7* बिहार चुनाव: नामांकन की मियाद खत्म होने में सिर्फ दो दिन बाकी, ‘इंडिया’ गठबंधन में भ्रम बरकरार, कई सीटों पर आपस में भिड़ंत
*8* अपनी संगति सही रखें, सनातनियों से दूर रहें’, कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया का विवादित बयान, सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि, ‘एक सनातनी द्वारा मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकना दर्शाता है कि समाज में अभी भी सनातनी और रूढ़िवादी तत्व मौजूद हैं। इस घटना की निंदा केवल दलितों द्वारा ही नहीं, बल्कि सभी को करनी चाहिए।’
*9* अयोध्या में भव्य दीपोत्सव शुरू…CM योगी पहुंचे, राम नगरी में आज बनेगा नया कीर्तिमान
*10* रेलवे स्टेशनों पर बिहार-यूपी जाने वालों की भारी भीड़, सूरत में 15 हजार से ज्यादा यात्रियों ने सड़क पर बिताई रात, दिल्ली में खचाखच भरे प्लेटफॉर्म
*11* ट्रेनों में भारी भीड़ के बीच मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरे 3 यात्री, 2 की मौत
*12* फतेहपुर -लोधी गंज पटाखा बाजार में भीषण आग लगी, पांच से छह दमकल की गाड़ियों ने संभाला मोर्चा, रेस्क्यू जारी
*13* दिल्ली में साल 2028 से एयर टैक्सी की शुरुआत संभव, 3 घंटे तक का सफर 10 से 12 मिनट में पूरा होगा, शुरुआती किराया ₹500 होगा
*14* पहला वनडे- ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, ट्रैविस हेड 8 रन बनाकर आउट; भारत ने DLS मैथड से 131 का टारगेट दिया
*15* विमेंस वर्ल्ड कप में IND vs ENG, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, क्रांति के ओवर में जोन्स ने दो चौके लगाए; स्कोर- 24/0
*16* अमेरिका में ट्रम्प के खिलाफ सबसे बड़ा प्रदर्शन, नो किंग प्रोटेस्ट में 2600 से ज्यादा रैलियां निकलीं; 70 लाख प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे
*=============================*
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*