*नई दिल्ली18अप्रैल25*यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी के वेयरहाउस पर किसने किया हमला?, रूस ने दी सफ़ाई*….
कीएव स्थित कुसुम हेल्थकेयर के फार्मेसी वेयरहाउस पर हमले की घटना पर रूस ने स्पष्टीकरण दिया है.
यूक्रेन ने आरोप लगाया था कि 12 अप्रैल को रूस की सशस्त्र सेनाओं ने कीएव स्थित इस वेयरहाउस पर ड्रोन से हमला किया था.
भारत स्थित रूस के दूतावास ने इस संबंध में गुरुवार को एक बयान जारी कर यूक्रेन के आरोपों को ख़ारिज कर दिया है.
रूस ने कहा कि उसकी सेना ने इस भारतीय स्वामित्व वाले सिविलियन ढांचे को न तो निशाना बनाया और न ही उसकी ऐसी कोई योजना थी.
रूसी दूतावास के अनुसार, उस दिन रूसी सैन्य कार्रवाई के कुछ टार्गेट थे. इनमें यूक्रेनी सैन्य उद्योग परिसर का विमान संयंत्र, सैन्य हवाई अड्डे का ढांचा और बख्तरबंद वाहन मरम्मत केंद्र और ड्रोन असेंबली वर्कशॉप शामिल थे.
दूतावास ने बयान में कहा कि संभावना है कि यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली की कोई मिसाइल लक्ष्य भेदने में विफल रही और आबादी वाले इलाके़ में जा गिरी. इससे कुसुम हेल्थकेयर के वेयरहाउस में आग लग गई. ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं.

More Stories
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।