नई दिल्ली18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, जब बिजली नहीं बनाई तो कहां से देंगे- अखिलेश, लखनऊ में देखिए कितना कूड़ा, ट्रैफिक जाम है- अखिलेश, स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों खर्च किए- अखिलेश, सांप्रदायिक लोगों को बिहार स्वीकार नहीं करेगा- अखिलेश, सरकार हटाओ तभी सुधार आ पाएगा- अखिलेश, स्मार्ट सिटी का फंड कहां जा रहा है- अखिलेश यादव, 4 लाख करोड़ का बजट ना जाने कहां गया- अखिलेश, घरों में चोरियां हो रहीं, महिलाएं भी असुरक्षित- अखिलेश, 50 से ज्यादा लोग भेड़िए के हमले से घायल- अखिलेश, ‘अभी तक सांड छत पर चढ़ते थे, अब गुलदार चढ़ रहे’, यूपी में गैर कानूनी निर्माण BJP के लोग कर रहे- अखिलेश, बीजेपी के लोग डिवाइड एंड रूल चला रहे हैं- अखिलेश
➡लखनऊ- शटरिंग ठेकेदार ने फांसी लगाकर दी जान, 50 वर्षीय राधेश्याम प्रजापति ने की आत्महत्या, घर के कमरे में फंदे से लटका मिला शव, सआदतगंज के बावली चौकी क्षेत्र की घटना
➡लखनऊ- लखनऊ पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी के 170 मोबाइल फोन बरामद, मोबाइलों की कीमत 35 लाख 50 हजार, मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंपे गए
➡अयोध्या- ज़मीन के विवाद में युवक की निर्मम हत्या, चचेरे भाइयों पर हत्या करने का आरोप, लाठी-डंडे से पीटकर बेरहमी से हत्या की, क्लीनिक संचालक था मृतक सचिन पाण्डेय, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, खंडासा थानाक्षेत्र के डीली सरैया का मामला
➡कानपुर- हत्याकांड में आरोपी की कार से राहुल गांधी ने किया सफर, पिंटू सेंगर हत्याकांड में आरोपी की कार से किया सफर, वीरेंद्र पाल की कार में एयरपोर्ट से फतेहपुर तक गए राहुल, जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने मुहैया कराई थी वीरेंद्र की कार, वीरेंद्र ने सुपारी देकर कराई थी बसपा नेता पिंटू की हत्या
➡पीलीभीत- अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ, 7 निर्मित तमंचे व बनाने के उपकरण बरामद, सुनसान जगह झाड़ियों में छिपाते थे आरोपी, मामले में 2 आरोपियों को भेजा गया जेल, SP अभिषेक यादव के निर्देश पर हुआ खुलासा, दोनों आरोपियों पर एक दर्जन से अधिक केस दर्ज, थाना बरखेड़ा क्षेत्र से गाजीपुर कुंडा से गिरफ्तारी
➡बागपत- BJP जिलाध्यक्ष ने फोन पर इंस्पेक्टर को हड़काया, बीजेपी कार्यकर्ता के साथ हुए झगड़े पर धमकाया, मुझे हमला करने वाले के घर का- वेदपाल उपाध्याय, ‘एक-एक आदमी चाहिए, गांव को पता चले किसे छेड़ा है’, इंस्पेक्टर से कहा- ‘मना करना है तो एसपी से बात करूं’, बीजेपी कार्यकर्ता प्रशांत के साथ गांव में हुआ था विवाद, बागपत बीजेपी जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय का वीडियो
➡सिद्धार्थनगर- SOG सर्विलांस और इटवा पुलिस को सफलता, चोरी की वारदात का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी शिवराम यादव गिरफ्तार हुआ, एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, 6 कारतूस, दो फोन बरामद, एक फरार आरोपी की तलाश जारी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने दी जानकारी, सहदेईया, थाना इटवा क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा
➡इटावा- DM, SSP ने सुनी फरियादियों की समस्या, फरियाद सुनकर समस्या का समाधान किया, डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों को दिए निर्देश, पुलिस से जुड़े मामलों का SSP ने किया निस्तारण, जसवंतनगर तहसील में समाधान दिवस का आयोजन
➡बदायूं- संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, सहसवान तहसील सभागार में आयोजन, जनता की विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें, जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया, कक्षा 11 की छात्रा सृष्टि बनीं एक दिन की DM, अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए
➡रायबरेली- स्कूली बस का ब्रेक फेल, टला हादसा, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, बस अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से भिड़ी, बच्चों को छोड़कर वापस जा रही थी स्कूल, सलोन कोतवाली क्षेत्र के सूची चौराहे की घटना
➡सिद्धार्थनगर- सभासद ने सैकड़ों सफाई मित्रों को उपहार दिए, नगर पंचायत के सफाई मित्रों का सम्मान किया, सभासद मुजीबुल्लाह उर्फ मुजीब ने किया सम्मान, नगर पंचायत डुमरियागंज के वार्ड-15 के सभासद, असली कर्मयोगियों का आभार प्रकट करना उद्देश्य- सभासद
➡उन्नाव- अनियंत्रित डंफर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में 55 साल की किराना देवी की मौत, डम्फर को पुलिस ने पकड़ा, चालक फरार, बाइक चला रहा युवक अनीत हुआ घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा, हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के खेरवा मोड़ की घटना
➡बांदा- गेम खेलते सरकारी कर्मचारी का वीडियो वायरल, संपूर्ण समाधान दिवस में गेम खेलते दिखा, सदर तहसील में समाधान दिवस का आयोजन
➡मैनपुरी- महिला ने ई-रिक्शा में दिया बच्चे को जन्म, महिला पुलिस ने महिला का कराया प्रसव, शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी रोड का मामला
➡दिल्ली- दिल्ली के ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में लगी आग, फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी, बीडी मार्ग में सांसद फ्लैट में लगी है आग, कई सांसदों के फ्लैट यहां पर स्थित हैं
➡दिल्ली- CPI ने बिहार में उम्मीदवारों की घोषणा की, विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की सूची जारी, CPI की सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम घोषित
————————————————————————————
[18/10, 2:45 pm] Indra Kumar Singh Barabanki: *दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*शुभ दीपावली*
👇
*==============================*
*1* कपड़े बदलकर ना आ जाए जंगलराज; अमित शाह ने हिन्दुस्तान बिहार समागम में दिया 20 साल का हिसाब
*2* अमित शाह ने कहा यदि चुनाव आयोग SIR के जरिए घुसपैठियों को निकालना है तो तकलीफ क्या है, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने घुसपैठ होने देकर अपना वोट बैंक बढ़ाया है,हम भाजपा के रूप में यही मांग रखते हैं कि पूरे देश में SIR होना चाहिए और चुन -चुनकर घुसपैठियों को निकाला जाए
*3* अब नहीं होती आतंकियों की भर्ती, अमित शाह बोले- सही रास्ते पर है कश्मीर
*4* पीएम मोदी के प्रमुख मंत्रियों का प्रेस कॉन्फ्रेंस – जीएसटी बचत पर 3 दिग्गज एक साथ | निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव ने मीडिया को संबोधित किया –
*5* लखनऊ में सुपर सोनिक ब्रह्मोस मिसाइलों के प्रथम बैच का फ्लैग ऑफ, देश की सेना होगी और मजबूत, पाकिस्तान का हर इंच ब्रह्मोस की रेंज में, ऑपरेशन सिंदूर तो ट्रेलर था; बोले राजनाथ सिंह
*6* भारत की रक्षा उत्पादों में आत्मनिर्भरता के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करने वाली लखनऊ की ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट ने नई इंटीग्रेशन एंड टेस्ट सुविधा से मिसाइल सिस्टम की पहली खेप सफलतापूर्वक तैयार की है। ब्रह्मोस एयरोस्पेस कि अत्याधुनिक यूनिट 11 मई 2025 को उद्घाटन के बाद पूरी तरह संचालन में आई थी। यहां मिसाइल इंटीग्रेशन, टेस्टिंग व अंतिम गुणवत्ता परीक्षण की सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
*7* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई से तैयार की गई ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को शनिवार को हरी झंडी दिखाई। यह दिन न सिर्फ उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (यूपीडीआईसी) के लिए मील का पत्थर साबित होगा। बल्कि भारत के रक्षा उत्पादों में आत्मनिर्भरता के संकल्प को भी नई ऊर्जा भी देगा
*8* ऑपरेशन सिंदूर-रूस से तेल खरीद के ट्रंप के दावों पर मौनी बाबा बन जाते हैं…’, कांग्रेस का PM मोदी पर तंज
*9* लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीबरथ ट्रेन में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए कूदकर भागे यात्री
*10* दिल्ली के ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, कई सांसदों का है आवास, संसद से महज 200 मीटर दूर है यह इलाका
*11* INDIA ब्लॉक में खींचतान, 10 सीटों पर महागठबंधन कैंडिडेट्स आमने-सामने, शाह बोले- लालू जंगलराज चाहते हैं; पहले फेज का नामांकन खत्म
*12* दिवाली से पहले ही जहरीली हुई दिल्ली की हवा, कई जगह AQI का लेवल 350 पार; केरल में भारी बारिश, मुल्ला पेरियार डैम ओवरफ्लो
*13* महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर कर दिया गया है। राज्य सरकार ने इसे लेकर राजपत्र के जरिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह कदम एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा औरंगाबाद शहर का नाम औपचारिक रूप से नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर करने के लगभग तीन साल बाद उठाया गया है।
*14* धनतेरस कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष त्रयोदशी को मनाया जाने वाला शुभ पर्व है, जो धन, स्वास्थ्य और समृद्धि का प्रतीक है। इस दिन माता लक्ष्मी, भगवान कुबेर और भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है और सोना-चांदी, धातु के बर्तन आदि खरीदना शुभ माना जाता है। सही वस्तुओं की खरीदारी से घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
*15* टोनी एबॉट बोले: अगले चार-पांच दशक में भारत का पीएम बनेगा विश्व का नेता, 21वीं सदी चीन के साथ-साथ भारत का भी
*16* ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा है कि आने वाले 40-50 वर्षों में स्वतंत्र विश्व का नेतृत्व अमेरिका से हटकर भारत के प्रधानमंत्री के हाथ में आ सकता है। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारत को 21वीं सदी की वैश्विक महाशक्ति बताया और चीन के बढ़ते प्रभाव को संतुलित करने में भारत की अहम भूमिका को रेखांकित किया।
*17* चीन पर लगाए 100% टैरिफ को कम करेंगे ट्रंप! US-China के बीच होगी ट्रेड डील पर बातचीत; रेयर अर्थ मिनरल्स पर बनेगी बात?
*18* क्रिकेटरों की मौत का बदला लेगा अफगानिस्तान, पाक ने तालिबान से सुलह के लिए कतर भेजा रक्षा मंत्री
*19* पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में 3 अफगान क्लब क्रिकेटरों की मौत, 14 नागरिकों की भी मौत; PAK के साथ होने वाली टी-20 सीरीज से हटा अफगानिस्तान
*==============================*
[18/10, 3:17 pm] Indra Kumar Singh Barabanki: दोपहर 3 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का सम्बोधन, भारत रक्षा उत्पादों में आत्मनिर्भर हो रहा- सीएम, भारत मित्र देशों की आवश्यकता पूरी करेगा- सीएम, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार- सीएम, लखनऊ में मिसाइलों का उत्पादन हो रहा- सीएम, भारत हर सेक्टर में आत्मनिर्भर हो रहा- सीएम, भारत दुनिया की भी रक्षा कर सकता है- सीएम, ब्रह्मोस हमें आत्मनिर्भर बनाने की मिसाइल- सीएम, रक्षा उत्पादन में 15 हजार नौकरी मिली- सीएम, सुरक्षा ही चैन की नींद देती है – सीएम योगी, DRDO ने हमें 40 करोड़ GST दिया- सीएम योगी, अमेठी में AK-203 का निर्माण हो रहा- सीएम, 2500 एकड़ में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा – सीएम
➡लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान, लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बनी- राजनाथ, लखनऊ तकनीकी का शहर बन रहा- राजनाथ, लखनऊ डिफेंस सिटी के रूप में उभरा- राजनाथ, तहजीब के शहर में मिसाइल बन रही- राजनाथ
➡लखनऊ- दीपावली पर सीएम योगी का अफसरों को निर्देश, सभी अधिकारियों को फील्ड में रहने के निर्देश दिए, बाजारों व धार्मिक स्थलों पर पुलिस गश्त हो- CM, ड्रोन, सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी का आदेश, असामाजिक तत्वों पर करें कठोर कार्रवाई- सीएम
➡लखनऊ- बैंकों में लावारिस पड़े रुपयों के तलाशे जा रहे वारिस, यूपी में 3.13 करोड़ खातों के वारिस लापता, 9128 करोड़ रुपए के नहीं मिल रहे दावेदार, वारिसों को खोजने के लिए 3 माह का अभियान शुरू, आपकी पूंजी आपका अधिकार नाम से अभियान, देश में 1.82 लाख करोड़ के नहीं मिल रहे दावेदार
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, ब्रह्मोस मिसाइल लखनऊ में बन रही- पाठक, लखनऊ के लिए आज ऐतिहासिक दिन- पाठक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का विशेष आभार- पाठक
➡लखनऊ- चौक बाजार से करोड़ों के जेवर चोरी, गोंडा के व्यापारी राजन पर चोरी का आरोप, पीड़ित व्यापारी ने चौक में FIR दर्ज कराई
➡कानपुर- आगे चल रहे ट्रक में टकराई कार, कार सवार दो की मौत, एक घायल, चालक ट्रक लेकर हुआ मौके से फरार, सचेंडी थाना क्षेत्र एनएच 2 की घटना
➡अलीगढ़- दो पक्षों में डंडे से मारपीट, वीडियो वायरल, प्रधान को दूसरे पक्ष ने डंडे से किया घायल, घायल ग्राम प्रधान मुकेश अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने शिकायत के बाद दर्ज किया केस, जवां थाना इलाके के कोटा खास गाड़ी की घटना
➡रुड़की- रुड़की में BJP जिला कार्यालय का उद्घाटन, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया उद्घाटन, BJP कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत, हवन पूजन के बाद जिला कार्यालय का उद्घाटन
➡हापुड़- भारत समाचार की खबर का असर, शराबी सिपाही को एसपी ने सस्पेंड किया, सिपाही रोहित पांडे पर एसपी ने कार्रवाई की, सिपाही ने सड़क पर किया था हाईवोल्टेज ड्रामा
➡ हाथरस – मुरसान पुलिस के फर्जी एनकाउंटर का मामला, पुलिस ने किया था युवकों का फर्जी एनकाउंटर, मुरसान पुलिस ने मुठभेड़ मामले में लगाई FR, गिरफ्तार किए गए दोनों युवक रिहा किए गए, अलीगढ़ से रिहा होकर बड़ाकला पहुंचे दोनों युवक, तत्कालीन थाना प्रभारी ममता सिंह निलंबित हुई थीं, ममता सिंह, मुकेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग
➡अयोध्या -रामनगरी में दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर, साकेत महाविद्यालय से निकलेगी शोभायात्रा, 19 अक्टूबर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा, भव्य शोभायात्रा की आज की जाएगी रिहर्सल, राम की पैड़ी के 56 घाटों पर दीप सज रहे, घाटों पर 28 लाख दीप सजाए जा रहे हैं, 26 लाख 11 हजार 101 दीप प्रज्वलित होंगे, दीपोत्सव में एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड बनेगा
➡अलीगढ़ – शातिर चोरों ने घर में की चोरी, लाखों की चोरी को दिया अंजाम, 10 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी चोरी, घर में रखी 65 हजार नगदी भी की पार, क्वार्सी थाना इलाके के देवसैनी की घटना
➡बलरामपुर- NDPS के अभियुक्त को न्यायालय ने सुनाई सजा, 3 वर्ष कारावास, 10000 अर्थ दंड की सुनाई सजा, लड्डन पुत्र गुलजारी को सुनाई गई सजा, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला
➡अलीगढ़ – व्यक्ति की बच्चा चोरी के शक में की पिटाई, अस्पताल के बाहर युवक की जमकर पिटाई, मारपीट में व्यक्ति की आंख पर गंभीर चोट, थाना क्वार्सी इलाके के सूर्य विहार की घटना
➡मेरठ – सपा-कांग्रेस नेताओं की सगाई में गर्लफ्रेंड की एंट्री, पूनम पंडित दीपक गिरी की सगाई अब खतरे में पड़ी, दीपक गिरी की 4 साल से शादीशुदा महिला से संबंध, पूनम से मंगनी करके दीपक ने गर्लफ्रेंड को दिया धोखा, सगाई के बाद दीपक गिरी के घर पहुंची उसकी गर्लफ्रेंड, दीपक और उसके साथियों ने गर्लफ्रेंड को घर में खींचा, दीपक ने गर्लफ्रेंड को 2 घंटे तक घर में बंधक बनाया था, घर में बंधक बनाकर गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट की गई, पूनम से सगाई के बाद गर्लफ्रेंड से साथ रहने का एग्रीमेंट, दीपक गिरी कई लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में था, दीपक की शिकार लड़कियों में कई सपा की नेता भी हैं, गर्लफ्रेंड की शिकायत पर सपा ने किया दीपक पर एक्शन, युवजन सभा जिलाध्यक्ष पद से हटाए गए दीपक गिरी, 4 साल के संबंधों के बाद दीपक ने गर्लफ्रेंड को दिया धोखा, दीपक ने गर्लफ्रेंड का घर तोड़ा, तलाक फाइल कराया
➡मिर्जापुर- जमीन के विवाद में हुई बड़ी घटना, पड़ोसी ने महिला की आंख फोड़ी, सरिया, चाकू महिला की फोड़ी आंख, हिस्सेदारी को लेकर हुई थी मारपीट, पुलिस ने 3 लोगों पर दर्ज किया केस, जिगना थाना क्षेत्र के गौरा गांव का मामला
➡सितारगंज – प्रसव के दौरान महिला की अस्पताल में मौत, आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़, एसएच मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का मामला
➡वाराणसी- धनतेरस पर मां अन्नपूर्णा का दर्शन, मां अन्नपूर्णा की स्वर्णमयी प्रतिमा का आज से दर्शन, साल में मात्र 5 दिन होता है प्रतिमा का दर्शन, दर्शन के लिए लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, मां अन्नपूर्णा के मंदिर में आज मिलता है खजाना, सिक्के, लावा के खजाने को लेने के लिए पहुंचे श्रद्धालु
➡हरिद्वार- सीएम पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम, उत्तराखण्ड जन संवाद-2025 कार्यक्रम, 1.30 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे CM
➡रायबरेली- शराबियों ने नशे में जमकर मचाया तांडव, शराब के नशे में दंबगों ने की जमकर मारपीट, शराबियों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कटघर ठेके का मामला
➡देहरादून- जल्द जारी होगी कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची, जिला और महानगर अध्यक्ष घोषित किए जाएंगे, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने नेताओं से बात की, वरिष्ठ नेताओं से सूची बनाने से पहले सलाह ली
➡हल्द्वानी- रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, शहर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में लगी आग
➡हरिद्वार- हाईवे किनारे मिली महिला की जली लाश, पहचान छिपाने के लिए हत्या कर लाश जलाई, श्यामपुर थाना क्षेत्र के गाजीवाली में मर्डर
➡देहरादून- धनतेरस और दीपावली पर देहरादून में अलर्ट, चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस तैनात, पलटन बाजार, धामावाला और पीपलमंडी में पुलिस लगी, सीसीटीवी कैमरों से हो रही इलाकों की निगरानी
➡कानपुर- 6 साल के मासूम को एयर गन का छर्रा लगा, एयर गन का छर्रा लगने से बच्चा गंभीर घायल, डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, पिता के साथ खेलते वक्त तभी चली एयर गन, घाटमपुर कस्बे के पचूखुरा मोहल्ले का मामला
➡हापुड़- अजगर निकलने से मचा हड़कंप, वन विभाग कर्मचारी ने किया रेस्क्यू, अजगर का रेस्क्यू कर सुरक्षित छोड़ा, थाना बाबूगढ़ के शाहपुर जट का मामला
➡हापुड़- युवक ने फंदे से लटककर की आत्महत्या, युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम, थाना धौलाना के गांव ककराना का मामला
➡रायबरेली- गैस सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, चाय बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, एक ही परिवार की चार महिलाएं झुलसीं, घायलों में एक किशोरी की हालत नाजुक, भदोखर थाना के इकसना गांव की घटना
➡जौनपुर – कंपोजिट विद्यालय में जुआरियों का अड्डा, सार्वजनिक मेले के आयोजन से पढ़ाई बाधित, मेले में जुआ खेलते जुआरी कैमरे में कैद हुए, जौनपुर के जरौना मछलीशहर का मामला
➡ग्रेटर नोएडा – रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया लेखपाल, 50 हजार लेते हुए एंटी करप्शन ने पकड़ा, धूम मानिकपुर गांव में टीम ने रंगे हाथ दबोचा, लेखपाल दर्शन के साथ प्राइवेट साथी भी पकड़ा, लेखपाल की गाड़ी से 4.5 लाख नगद भी बरामद, पीड़ित पक्ष से सही रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत, टीम लेखपाल, साथी को सूरजपुर थाने लेकर पहुंची
➡जौनपुर – कंपोजिट विद्यालय में जुआरियों का अड्डा, सार्वजनिक मेले के आयोजन से पढ़ाई बाधित, मेले में जुआ खेलते जुआरी कैमरे में कैद हुए, जौनपुर के जरौना मछलीशहर का मामला
➡गोंडा- लेखपाल की बदजुबानी का ऑडियो वायरल, शिकायत किसी ने की फोन किसी और को किया, ऑडियो में शिकायतकर्ता को काटने की धमकी, चारागाह पर कब्जे को लेकर की थी शिकायत, जिसको फोन किया, उस शख्स ने की शिकायत, शिकायतकर्ता ने अधिकारियों से की शिकायत, लेखपाल पर लगाया थपड़ मारने का आरोप, ‘घर आकर मारा थप्पड़, दी जान की धमकी’, लेखपाल ने भी कंप्लेनर के खिलाफ दी तहरीर, शिकायतकर्ता देवकांत चौबे, लेखपाल सुरेश सिंह, तरबगंज थाने के चिरेबसना गांव का मामला
➡चंदौली- नवजात की मौत पर हेरिटेज हॉस्पिटल में हंगामा, वेंटिलेटर वार्ड होता तो बच जाती जान- परिजन, बीएचयू वाराणसी किया गया था रेफर, एंबुलेंस में ही नवजात बच्ची ने तोड़ा दम, सीएमओ के आश्वासन पर धरना हुआ समाप्त, इलाज में नहीं हुई कोई लापरवाही- चिकित्सा अधीक्षक
➡गोरखपुर- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे गोरखपुर, चौरी चौरा के ग्राम डुमरी खुर्द पहुंचे कृषि मंत्री, किसान चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री, शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से की बात, सरकार की योजनाओं की जानकारी दी, प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही भी मौजूद
➡मेरठ – गांव में 10 लाख की सीसी रोड दबंगों ने रुकवाई, अपने घर के सामने नाली, सड़क नहीं बनने दे रहे, लेखपाल, तहसील अधिकारी पैमाईश नहीं कर रहे हैं, दबंगों ने सरकारी रास्ते पर मेड काटकर किया कब्जा, सड़क बना रहे ठेकेदार से गुंडई, मशीनें हटवाकर लौटाई, जिला पंचायत कोल गांव में बन रही 10 लाख की सड़क
➡चंदौली- दबंगों ने घर में घुसकर परिवार को पीटा, बेटे को बचाने पहुंची मां को भी किया घायल, मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी, आरोपियों पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले- सीओ, पीड़ितों के अनुसार चोरी की नियत से घुसे थे दबंग, सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर की घटना
——————————–
[18/10, 4:04 pm] Indra Kumar Singh Barabanki: महाराष्ट्र से बड़ी खबर !!
*✳️औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का बदला नाम..!*
औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब हुआ “छत्रपति संभाजी रेलवे स्टेशन।
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,