May 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

* नई दिल्ली17मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें...*

* नई दिल्ली17मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें…*

* नई दिल्ली17मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें…*

➡लखनऊ- सीएम योगी ने वन एवं पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक की। 1 से 7 जुलाई तक 35 करोड़ पौधरोपण अभियान चलेगा। 2030 तक प्रदेश का हरित आवरण 20% करने का लक्ष्य रखा गया है। सीएम ने 50 करोड़ पौधों की नर्सरी तैयार करने और पौधों में विविधता बनाए रखने पर जोर दिया। प्रदेश के हर गांव में ‘ग्राम-वन’ बनाने और सतत विकास के लिए ‘ग्रीन चौपाल’ की कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए।

➡लखनऊ- बहराइच में दरगाह मेले पर रोक को लेकर अर्जेंट बेसिस पर दाखिल पीआईएल की लखनऊ हाईकोर्ट बेंच में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने सरकार के निर्णय को सही ठहराते हुए इस साल जेठ मेला नहीं लगने देने का फैसला किया।

➡आगरा- एंटी करप्शन टीम ने किरावली तहसील के बाहर रिश्वत लेते हुए लेखपाल को गिरफ्तार किया। आरोपी ने रिटायर शिक्षक से जमीन बंटवारे के मामले में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

➡रायबरेली- लालगंज कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार दो कारों के आपस में टकराने से महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।

➡अलीगढ़- पेयजल संकट से जूझ रही महिलाओं ने सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह का किया घेराव। बाराद्वारी क्षेत्र के वाटर बॉक्स में लंबे समय से पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं ने आयुक्त की गाड़ी रोककर की नोकझोंक। स्थानीय लोगों का आरोप, शिकायतों के बावजूद नहीं हुआ समाधान।

➡संभल- संभल हिंसा मामले में 50 उपद्रवियों के खिलाफ कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं। अब इस मामले में जल्द सुनवाई शुरू होगी। कोर्ट ने उपद्रवियों के अधिवक्ताओं द्वारा पेश किए गए डिस्चार्ज प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया है। यह हिंसा मस्जिद के सर्वे के विरोध के दौरान हुई थी।

➡गुजरात- गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “हम न्यूक्लियर धमकी से डरने वाले नहीं हैं।” उन्होंने बताया कि पाक सीमा में 100 किलोमीटर तक घुसकर भारत ने जवाब दिया। शाह ने यह भी कहा कि भारत में एक भी मिसाइल नहीं गिरी।

➡अयोध्या- CRPF के डीजी अयोध्या पहुंचे और हनुमानगढ़ी तथा श्रीराम मंदिर में दर्शन-पूजन किया। राम मंदिर परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

➡फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद में निकाली गई भारत शौर्य तिरंगा यात्रा, मंत्री प्रतिभा शुक्ला की अगुवाई में निकाली गई शौर्य तिरंगा यात्रा

➡महोबा- जिला अस्पताल परिसर में मरीज का मोबाइल छोड़कर भागा चोर, चोर को पब्लिक ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले, शहर कोतवाली के जिला अस्पताल का मामला

➡बलरामपुर- ओवरब्रिज निर्माण के लिए डीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया। झारखंडी महादेव मंदिर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ एनएच एवं सेतु निगम के एक्सईएन भी मौजूद रहे।

➡कन्नौज- स्वीमिंग पूल में हुए हादसे के बाद डीएम ने सख्ती दिखाई। उन्होंने स्वीमिंग पूल और जिम की जांच शुरू कराई है। बिना रजिस्ट्रेशन वाले पूल और जिम पर कार्रवाई की जाएगी।

➡मथुरा – बीएसए की पुलिया पर रेलवे विभाग द्वारा अवरुद्ध किए गए नाले पर चल रहे कार्यों का नगर आयुक्त जग प्रवेश ने किया निरीक्षण

➡बस्ती-भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा शास्त्री चौक तिरंगा चौराहे से शुरू होकर राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में संपन्न हुई। आयोजन में असम प्रभारी हरीश द्विवेदी समेत कई नेता मौजूद रहे।

➡महोबा- जिले में तालाबों पर हो रहे अवैध कब्जों को लेकर डीएम गजल भारद्वाज ने सख्त रुख अपनाया है। डीएम ने सभी तालाबों के सीमांकन के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि अवैध कब्जों की पहचान कर कार्रवाई की जा सके।

➡सहारनपुर- पोक्सो एक्ट के मुकदमे में अभियुक्त को 20 वर्ष का सश्रम कारावास, 24 हजार रूपये के अर्थदंड की सजा, थाना देवबंद मे दर्ज किया गया था मुकदमा

➡कन्नौज- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भारतीय सेना के सम्मान में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा, तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत की अगुआई में निकाली गई तिरंगा यात्रा, पूर्व सांसद सुब्रत पाठक भी मौजूद रहे
—————————————————————————–

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.