नई दिल्ली17जून*अखिल भारतीय रेलवे खान-पान लाइसेंसी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष का जन्मदिन कल 18 जून को
अखिल भारतीय रेलवे खान-पान लाइसेंसी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूज पेपर के उपाध्यक्ष *श्री रवींद्र गुप्ता जी* का कल *18 जून 2022* का *जन्मदिन* है।
स्वास्थ्य कारणों से कल का उनका बरसाना जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। वह दिल्ली में ही मौजूद रहेंगे। सर्वप्रथम प्रातः *प्राचीन श्री हनुमान मंदिर* मधु विहार में पूजा कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। तत्पश्चात गाजीपुर में *महार्षि दयानन्द गौशाला* जाएंगे।
दोपहर 1ः00 बजे *श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर*, गाजियाबाद में पूजा अर्चना कर प्रभु एवं संतों का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
*सायंकाल वह अपने परिवार के साथ रहेंगे।*
More Stories
रुड़की 09मई245*रोडवेज बस स्टैंड के पास हाई वोल्टेज ड्रामा,
पंजाब*09मई25*चंडीगढ़ पर हमला, पड़ोसी हरियाणा में हाई अलर्ट:*
नई दिल्ली 9 मई 2025*भारत का जवाब – ऑपरेशन सिंदूर*