*नई दिल्ली17जुलाई25*पुतिन को लेकर कैसे बदला नजरिया? ट्रंप ने बताया, वाइफ मेलानिया को दिया ये क्रेडिट*
*डोनाल्ड ट्रंप ने के अनुसार मेलानिया ने उन्हें समझाया कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन के साथ शांति समझौते पर अपनी ही बात से मुकर रहे हैं. ट्रंप कई बार पुतिन की तारीफ भी कर चुके हैं.*
* *सोमवार:* ट्रम्प ने जेलेंस्की से पूछा-मॉस्को पर हमला कर सकते हो:जवाब मिला- बिल्कुल कर सकते हैं, बस हमें हथियार सप्लाई करो
* *मंगलवार:* ‘जेलेंस्की को मॉस्को को निशाना नहीं बनाना चाहिए’, ट्रंप ने रूस में डीप स्ट्राइक के दावे पर लिया यू-टर्न
*अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से निराश हैं. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने हाल ही में कई संघर्षों को समाप्त करने में मदद की है, लेकिन रूस और यूक्रेन का मसला अब भी अनसुलझा है.*
■ अमेरिका राष्ट्रपति ने खुलासा किया कि यूक्रेन में चल रहे युद्ध और पुतिन को लेकर सोच बदलने में उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने उनकी बहुत मदद की.
■ नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने बताया कि मेलानिया ने उन्हें समझाया कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन के साथ शांति समझौते पर अपनी ही बात से मुकर रहे हैं.
■ ट्रंप ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, “मैंने पुतिन के साथ फोन पर बातचीत में शांति समझौते को लेकर बातचीत की. मेलानिया ने देखा कि रूस इसके बाद भी लगातार हमले कर रहा है. मेलानिया ने मुझे बताया कि पुतिन जो बोल रहे हैं और जो कर रहे हैं वो मेल नहीं खाते.”
■ डोनाल्ड ट्रंप पहले भी कई बार पुतिन की तारीफ कर चुके हैं और उन्हों जीनियस तक कह चुके हैं. ट्रंप कहा कि मेलानिया की बातों ने उन्हें अपने इरादों पर भरोसा करने के मामले में और सतर्क किया.
■ नाटो महासचिव से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “मेरी पुतिन से बहुत अच्छी बातचीत होती है और फिर उसी रात वो यूक्रेन पर मिसाइलें दाग देते हैं.”
■ ट्रंप ने कहा, “मैं घर पहुंचा और मेलानिया से कहा कि आज मैंने पुतिन से बात की. हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही. इस पर मेलानिया ने कहा सच में? एक और शहर पर हमला हुआ है. इसके बाद मैंने टीवी चालू किया. मेलानिया ने मुझसे कहा यह तो अजीब है क्योंकि रूस ने अभी-अभी एक नर्सिंग होम पर बमबारी की है.”
*अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह पुतिन से नाखुश हैं. उन्होंने पुतिन को कई लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार बताया था. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका रूसी हमलों से बचाव के लिए यूक्रेन को सैन्य सहायता बढ़ाने की योजना बना रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 50 दिनों के भीतर यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ तो रूस पर कड़े टैरिफ लगाए जाएंगे.*
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 अगस्त25* आजादी का 79 वां स्वतंत्रता दिवस जोश खरोश के साथ मनाया गया
पूर्णिया बिहार 15 अगस्त 25 * विधिक साक्षरता क्लब स्थापित विद्यालयों में अलग-अलग विषयों पर प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन
पूर्णिया बिहार 15 अगस्त 25* आजादी का उत्सव , स्वतंत्रता दिवस :-2025*