[7/17, 13:45] +91 82734 38643: *बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे लोकार्पण/PM मोदी…*
बुंदेलखंड की वेदव्यास की जा धरती पे, हमयी बहुते प्रसन्नता हौ…
यूपी के लोगो को,बुन्देलखण्ड के सभी भाइयों बहनों को बहुत बधाई शुभकामनाएं
ये एक्सप्रेस वे बुन्देलखण्ड की गौरवशाली परंपरा को समर्पित है
यहां के खून में भारत भक्ति बहती है,यहां के बेटे बेटियों ने हमेशा पराक्रम का प्रदर्शन किया है
मैं दशकों से उत्तरप्रदेश आता जाता रहा,पिछले 8 वर्षों से मुझे प्रधानसेवक का आप लोगो ने जिम्मा दिया
मैं देखता था कि दो चीजें इस प्रदेश में जोड़ दिया जाय तो उत्तरप्रदेश चुनौतियों के लिए खड़ा हो जाएगा,पहला खराब कानून व्यवस्था,दूसरी खराब कनेक्टिविटी
आज योगी जी के नेतृत्व में पूरी तस्वीर बदल दी,जितना पिछले 7 दशकों में काम नही हुआ,उतना काम इन 5 वर्षों में हुआ
बुन्देलखण्ड की दिल्ली से दूरी कम हुई,ये एक्सप्रेसवे सिर्फ वाहनों को गति नही, बल्कि उद्योगो को भी गति देगा
यहां उद्योग लगाने और खेती को बाजार में पहुचने में बहुत लाभ मिलेगा
ये एक्सप्रेस वे बुन्देलखण्ड के कोने कोने को विकास से जोड़ेगा
*अब सरकार बदली है,मिज़ाज़ बदला है,क्योंकि ये मोदी है,ये योगी है,जो पुरानी सोच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहे हैं…*
बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों को भी प्राथमिकता दी जा रही है
हम नए संकल्पों को लेकर तेज़ गति से दौड़ने को तैयार हैं,कोई पीछे नही छूटे, इसी के साथ हम तेज़ दौड़ रहे हैं
छोटे छोटे जिले भी हवाई सेवा से जुड़े इसके कार्य हो रहे हैं
इससे पर्यटन उद्योग को भी बल मिलता है
*याद रखियेगा, जिस यूपी में सरयू नहर परियोजना को पूरा होने में 40 साल लग गए,गोरखपुर फर्टिलाइजर कारखाना 30 साल से बंद पड़ा था,अमेठी रायबरेली में रेल कारखाना नही डिब्बे का रंग रोगन होता है,उस यूपी ने अच्छे अच्छे राज्यो को पीछे छोड़ दिया है,आज पूरा हिंदुस्तान यूपी के प्रति बड़े आदर से देखता है,आपको गर्व हो रहा है कि नही!!*
*पहले की सरकारों में हर साल,रेलवे का दोहरीकरण औसतन 50 किलोमीटर था,आज औसतन 200 किलोमीटर हो रहा है,2014 से पहले यूपी में सिर्फ 11 हजार कॉमन सर्विस सेंटर थे,आज यूपी में 1 लाख 30 हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर कार्य कर रहे हैं,एक समय यूपी में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे,आज यूपी में 35 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं,14 से ज्यादा पर काम चल रहा है…ये है बदलाव..*
देश के लिए जरूरत है इरादा,दूसरा मर्यादा…
हम इक्कसवी सड़ी के निर्माण के लिए जी जान से जुटे हैं,हम समय की मर्यादा कभी टूटने नही देते,इसका उदाहरण इसी उत्तरप्रदेश में हैं,काशी विश्वनाथ धाम का जीर्णोद्धार हमने शुरू किया,और लोकार्पण भी हमने किया,गोरखपुर फर्टिलाइजर कारखाना के लिए हमने काम शुरू किया,और लोकार्पण हमने किया…हर योजना परियोजना उदाहरण है..
*आज हमारे देश मे मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट लेने की कल्चर लाने की भरसक कोशिश हो रही है,रेवड़ी कल्चर वाले आप के लिए कभी एक्सप्रेस वे नही बनवाएंगे, रेवड़ी कल्चर वाले ये सोचते हैं कि वो आपको खरीद लेंगे,रेवड़ी कल्चर वालो को हमको हटाना है,हम गरीबो के लिए काम कर रहे हैं,गरीबो के लिए पक्के घर बना रहे हैं,गरीबो किसानों के जीवन को आसान बना रहे हैं,नौजवानों के भविष्य कभी अंधेरे में न रहना पड़े,इसके लिए हम खुद को खपा दे रहे हैं…*
*डबल इंजन की सरकार मुफ्त की रेवड़ी बांटने का कल्चर नही देती…
[7/17, 13:45] +91 82734 38643: बिहार में sdpi और pfi मामले से जुड़ा नूरुद्दीन लखनऊ से गिरफ्तार, बिहार पुलिस की पूछताछ में नूरुद्दीन का नाम सामने आया था। आज शाम चारबाग से हुई गिरफ्तारी,दरभंगा का रहने वाला है नूरुद्दीन,2020 में sdpi के बैनर तले दरभंगा से विधान सभा चुनाव लड़ चुका है,sdpi और pfi सदस्यों को वकील मुहैया करवाता था,ऑपरेशन में बिहार पुलिस भी शामिल रही।बिहार पुलिस और यूपी ats की संयुक्त कार्यवायी,2015 से pfi से जुड़ा था,
[7/17, 13:45] +91 82734 38643: सोनभद्र
बिल्ली मारकुंडी पहाड़ी व खनन क्षेत्र में खनन के दौरान पत्थर की चट्टान दरकने से हुआ बड़ा हादसा, खदान में दब कर दो मज़दूरो की हुई मौत, आधा दर्जन मजदूर घायल ,
खनन के दौरान मज़दूरों के ऊपर गिरी पत्थर की बड़ी चट्टान ।
ज़िस खदान में हादसा हुआ वो खनन व्यापारी रमेश वैश्य की बताई जा रही है । इसी खदान में अवैध खनन को ले कर 9 करोड़ की आर सी भी जारी हुई है
[7/17, 13:45] +91 82734 38643: संगरूर के सांसद सिमरनजीत सिंह मान का विवादित बयान, भगत सिंह को बताया ‘आतंकवादी’
नई दिल्ली : संगरूर के नवनिर्वाचित सांसद और शिरोमणि अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने अपने एक बयान के जरिये विवाद खड़ा कर दिया है. देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर देने वाले क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह को मान ने एक ‘आतंकवादी’ बताया. मान ने भगतसिंह के कार्यों का संदर्भ दिया और अंग्रेजी अधिकारी की हत्या और नेशनल असेंबली में बम फेंकने की घटना का जिक्र किया. आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने उनके इस बयान को अपमानजनक और शर्मनाक बताया है. मान के बयान पर पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हायर ने आपत्ति जताई है. साथ ही उन्होंने मान से इन टिप्पणियों के लिए माफी मांगने की मांग की है.
सिमरनजीत सिंह मान ने कहा, “भगत सिंह ने एक युवा अंग्रेज अधिकारी की हत्या कर दी थी, एक अमृतधारी सिख कांस्टेबल चन्नण सिंह की हत्या कर दी थी. उन्होंने उस समय नेशनल असेंबली में बम फेंका था. अब आप ही बताइए कि भगत सिंह आतंकवादी थे या भगत,
मान ने कहा कहा, “लोगों को मार देना और पार्लियामेंट में बम फेंकना शराफत की बात है?” जब उनसे कहा गया कि वे आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़े थे तो उन्होंने कहा कि यह आपकी सोच है. उन्होंने कहा, “कुछ भी हों वे आतंकवादी तो हैं,
[7/17, 13:45] +91 82734 38643: देहरादून –
देहरादून जिले के जिलाधिकारी और एसएसपी का हुआ तबादला,
देहरादून जिला अधिकारी पद से हटाए गए डॉ आर राजेश कुमार,
अपर सचिव सोनिका को सौंपी गई देहरादून जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी,
देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को एसएसपी से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी की दी गई जिम्मेदारी,
दिलीप सिंह कुंवर को बनाया गया देहरादून का एसएसपी।
[7/17, 13:45] +91 82734 38643: जम्मू कश्मीर
उधमपुर में आईटीबीपी के जवान ने 3 साथी जवानों को गोली मारकर ख़ुद को भी गोली मारी,तीनो जवान गंभीर घायल हैं वहीं आरोपी जवान की मौत हो गई है,घटना आईटीबीपी केम्प के अंदर हुई बताई जा रही है۔
[7/17, 13:45] +91 82734 38643: ? *पूर्व बसपा एमएलसी महमूद अली को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की खबर, नवी मुंबई से हुआ गिरफ्तार…*
[7/17, 13:45] +91 82734 38643: बिग ब्रेकिंग
खनन माफिया पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के छोटे भाई पूर्व बसपा एमएलसी महमूद अली को सहारनपुर पुलिस ने शनिवार देर शाम नवी मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मिर्जापुर थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में पूर्व एमएलसी को नवी मुंबई से गिरफ्तार किया है, जिसे कोर्ट में वारंट दाखिल कर रिमांड पर लेकर सहारनपुर लाया जाएगा।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन