नई दिल्ली17अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- विश्वश्वरैया ऑडिटोरियम में व्यापारी मिलन समारोह, महानगर अध्यक्ष आनंद द्रिवेदी की ओर से आयोजन, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व्यापारी मिलन समारोह में पहुंचे, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,MLC मुकेश शर्मा मौजूद
➡लखनऊ- विश्वश्वरैया ऑडिटोरियम में व्यापारी मिलन समारोह, महानगर अध्यक्ष आनंद द्रिवेदी की ओर से आयोजन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी समारोह में होंगे शामिल
➡चंदौली- बाल पोषाहार की खुलेआम बिक्री का मामला , ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पोषाहार पैकेट संग पकड़ा, मामले का आरोपी मौके से फरार हुआ , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर रही है अवैध बिक्री- ग्रामीण, DM से निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की
जांच जारी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- सीडीपीओ , धानापुर ब्लाक के निदिलपुर गांव का मामला
➡अलीगढ़ – अचल सरोवर में नगर निगम का पहला दीपोत्सव, दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रज्वलित होंगे 51,000 दीप, 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा दीपोत्सव कार्यक्रम, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने किया निरीक्षण
➡सीतापुर- पिकअप ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, बाइक सवार युवक रेउसा जा रहे थे , पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थानगांव थाना इलाके का पूरा मामला
➡बरेली – स्कूटी सवार युवक पर मधुमक्खियों का हमला, टीशर्ट उतारकर भागता दिखा, गंभीर घायल, कैंट थाना क्षेत्र के लाल फाटक की घटना
➡हापुड़ – पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, महिला सहित 2 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, करीब 13 किलो गांजा, 73 हजार नकद बरामद, फरार साथियों से गांजा लेकर करते थे सप्लाई , थाना धौलाना पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡हापुड़ – नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला, घटना के बाद आरोपी चल रहा था फरार, पुलिस ने आरोपी सलमान को पकड़ा, थाना बाबूगढ़ पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡बरेली – शमशान भूमि का निर्माणाधीन लिंटर गिरा, नीचे बैठे लोगों ने भागकर बचाई जान, लोगों ने जिलाअधिकारी से की शिकायत, कैंट थाना क्षेत्र के कंधरपुर गांव का मामला
➡बलरामपुर – रेप के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा , नाबालिक बच्ची संग हुआ था दुष्कर्म , गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ, जिले के थाना पचपेड़वा क्षेत्र का मामला
➡प्रयागराज – गरीब बच्चों, उनके परिवारों की दीपावली हुई खास, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कराई शॉपिंग , शॉपिंग मॉल में गरीब बच्चों को खरीदारी कराई
➡बुलंदशहर- 17 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों का धरना, अधिकारियों से होगी किसान नेताओं की वार्ता, मांग नहीं मानने पर नहीं दिया जाएगा ज्ञापन, जिला मुख्यालय पर धरना रहेगा जारी, तहसील सदर पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
➡कुशीनगर- दबंगों ने दलित डॉक्टर को पीटा , 24 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हुआ केस , चिकित्सकों सहित आम लोगों में आक्रोश , पुलिस मामले में कर रही हिलाहवाली , कसया थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला
➡बदायूं – साइकिल और 2 बाइक आपस में टकराई, सड़क हादसे में 3 लोग गंभीर घायल , पुलिस ने घायलों को CHC सहसवान पहुंचाया, गंभीर हालत में जिला अस्पताल किए गए रेफर , सहसवान कोतवाली क्षेत्र के मचोना की मढैया का मामला
➡रायबरेली- बिजली विभाग कर्मचारी द्वारा अभद्रता , अभद्रता करते वीडिओ हुआ वायरल, वीडियो में उपभोक्ता से अभद्रता करते दिखा, कर्मचारी का नाम सर्वेश कुमार बताया जा रहा , डलमऊ पावर हाउस का है मामला
➡सुल्तानपुर – बाघेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पहुंचे सुल्तानपुर , पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे सुल्तानपुर, अमहट एयर स्ट्रिप पर उतरा चार्टर प्लेन , कादीपुर बिजेथुआ धाम जायेंगे धीरेन्द्र शास्त्री, बिजेथुआ धाम मंदिर में बजरंग बली का करेंगे पूजन, बिजेथुआ धाम महोत्सव में भी होंगे शामिल, जगतगुरू श्रीराम भद्राचार्य से भी करेंगे मुलाकात, कादीपुर के सूरापुर में है पौराणिक बिजेथुआ धाम
➡बिहार- CM धामी की बिहार में ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड शो , गोरियाकोठी,सिवान,वारसलीगंज में CM धामी की जनसभा, जनता से प्रचंड बहुमत से NDA को जिताने की अपील, सीएम धामी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे लोग , बिहार में भी गूंज रहा धाकड़ धामी के नाम का नारा , PM के नेतृत्व में बिहार के हर वर्ग का विकास सुनिश्चित
➡अमरोहा- कलेक्शन एजेंट से लूट होने का मामला, पुलिस ने घटना का 36 घंटे में किया खुलासा, गांव से कलेक्शन कर लौट रहा था पीड़ित एजेंट , लूट में शामिल 7 आरोपियों हुए गिरफ्तार, दो बाइक, 2 तमंचे, 2 फोन, 60 हजार नगर मिले, SP अमित कुमार आनंद ने किया खुलासा , टीम को 25 हजार रुपए नगद इनाम दिया, हसनपुर कोतवाली SOG, सर्विलांस टीम का खुलासा
➡कानपुर- पुलिस ने छापामार कर पकड़ा लाखों का जुआ, पुलिस कमिश्नर की टीम ने की छापेमारी , मकान में चल रही जुएं की फड़ में छापा , जुआ खेल रहे 19 जुआड़ियों को पुलिस ने पकड़ा , क्राइम ब्रांच पुलिस ने 7.5 लाख किए बरामद, क्राइम ब्रांच ने किदवई नगर थाना पुलिस को सौंपा, किदवई नगर थानाक्षेत्र के साइड नंबर-1 इलाके का मामला
➡प्रयागराज – बरेली में हुई हिंसा से जुड़ी खबर, राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत पर सुनवाई, आयोग ने एडीजी बरेली जोन को दिया आदेश, जांच और कानून के तहत कार्रवाई का दिया आदेश, आयोग ने आदेश के साथ शिकायत की निस्तारित, आयोग में शिकायत की सुनवाई ऑनलाइन की गई, मानवाधिकार उल्लंघन के संबंध में शिकायत दर्ज हुई थी
➡इटावा- 2 गैंगस्टर भाइयों पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, पुलिस प्रशासन ने करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क की, गैंगस्टर इंद्रपाल यादव,अशोक यादव पर एक्शन, 6 करोड़ से अधिक उपजाऊ जमीन जब्त की, पुलिस ने गांव में लाउडस्पीकर पर की मुनादी, थाना सिविल लाइन इलाके का मामला
➡इटावा- अज्ञात कारणों से मकान में आग लगने से हड़कंप, पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू, अनाज समेत गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख, कोतवाली भरथना की काशीराम कॉलोनी का मामला
➡हापुड़ – नगर कोतवाली परिसर में भाकियू टिकैत का धरना, किसान यूनियन लिखी गाड़ी का हुआ था चालान , चालान किए जाने से नाराज किसान धरने पर बैठे, हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला
[17/10, 1:41 pm] +91 87658 77512: *🏵️रोज केवल चोर चोर चिल्लाना शेखचिल्ली की तरह पर शून्य अपील राहुल गांधी और इंडी गठबंधन को करारा तमाचा ।*
*चुनाव आयोग ने सभी को मतदाता सूची में सुधार के लिए 15 अक्टूबर तक का समय दिया था। चिंदी ठगबंधन ने 38 जिलों में एक भी अपील नहीं की, तो इसका मतलब है कि उन्हें कोई गलती नहीं मिली। अब हारने के बाद चुनाव आयोग को दोष देना केवल राजनीतिक नाटक होगा।*
[17/10, 1:52 pm] +91 87265 52793: BIG BREAKING
सबरीमाला मंदिर में सोने की हेरफेर करने का मामला
सबरीमाला सोना चोरी मामले के आरोपी उन्नीकृष्णन 30 अक्टूबर तक हिरासत में
मूर्ति और दरवाजों पर सोने की परत चढ़ाने के नाम पर किया था घोटाला
[17/10, 1:52 pm] +91 87265 52793: तेलंगाना सरकार का फैसला-
2 से अधिक बच्चों वाले उम्मीदवारों पर लगा प्रतिबंध हटाया
अब 2 से ज्यादा बच्चों वाले उम्मीदवार भी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ सकेंगे
यह निर्णय MPTC, ZPTC, सरपंच और वार्ड सदस्य पदों पर लागू होगा
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला
[17/10, 1:52 pm] +91 87265 52793: दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को डूसू जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका ने जड़े थप्पड़-
उत्तर पूर्वी दिल्ली के अंबेडकर कॉलेज के प्रोफेसर सुजीत सिंह को डूसू की जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा ने थप्पड़ मार दिया
अंबेडकर कॉलेज के प्रिंसिपल और ज्योति नगर थाने के SHO और बाकी पुलिसकर्मियों के सामने ये घटना हुई
[17/10, 2:24 pm] +91 72753 32055: बहराइच
UPSTF को मिली बडी सफलता
तस्करी करने वाला गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थ की तस्करी
ब्राउन शुगर की तस्करी करता था
बहराइच के सोनू अहमद गिरफ्तार
3440 KG अवैध ब्राउन शुगर,1 कार,सामान बरामद
बरामद ब्राउन शुगर की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़
ब्राउन शुगर की बहराइच,नेपाल में तस्करी करता था
बहराइच के कोतवाली क्षेत्र से STF ने किया गिरफ्तार।
[17/10, 2:25 pm] +91 72753 32055: प्रयागराज
इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर
हमीरपुर सामूहिक नरसंहार के दोषी को राहत
नरसंहार के दोषी प्रेम चंद्र को बड़ी राहत
ट्रायल कोर्ट से दोषी ठहराए गए थे प्रेम चंद्र
HC ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया
मेडिकल आधार पर जमानत पर रिहा करने का आदेश
हमीपुर में 6 लोगों की सामूहिक हत्या की गई थी
हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त को ट्रायल कोर्ट से सजा
प्रेम चंद्र को ट्रायल कोर्ट से आजीवन कैद की सजा
प्रेम चंद्र ने मेडिकल ग्राउंड पर रिहाई की मांग की थी।
[17/10, 2:40 pm] +91 72753 32055: लखनऊ
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का बयान – राहुल गांधी जी को शर्म आनी चाहिए. यह फोटो खिंचवाने का कार्यक्रम मात्र है। संबंधित मामले में कई लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पीड़ित परिवार की पीड़ा से राहुल जी का कोई लेना देना नहीं है। ये नौटंकी है, घड़ियाली आंसू है, जातीय भावनायें उभारने का प्रयास है.
परिवार प्रदेश सरकार की की गई कार्रवाई से संतुष्ट है।
[17/10, 2:42 pm] +91 87265 52793: लखीमपुर खीरी- पुलिस अभिरक्षा से रेप का आरोपी फरार, जुवेनाइल कोर्ट हरदोई ले जाते वक्त मैगलगंज टोल प्लाजा से पुलिस को चकमा देकर भागा नाबालिग आरोपी
● पॉक्सो केस में गिरफ्तार आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन, CCTV खंगाले गए लेकिन सुराग नहीं, पुलिस लापरवाही पर उठे सवाल
[17/10, 2:43 pm] +91 87265 52793: उत्तराखंड- बद्रीनाथ क्षेत्र में कुबेर पर्वत से टूटा ग्लेशियर
कंचनगंगा नाले में अचानक बढ़ा पानी का बहाव
किसी तरह का कोई नुकसान नहीं
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड पर
चमोली पुलिस की अपील-
👉 यह सामान्य प्राकृतिक प्रक्रिया है, किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है
👉 चारधाम यात्रा पूरी तरह सुरक्षित व सुचारू है
👉 अफवाहों पर ध्यान न दें
[17/10, 2:43 pm] +91 87265 52793: जुबीन गर्ग की मृत्यु की जांच पर सिंगापुर पुलिस बल का बयान-
“सिंगापुर पुलिस बल (एसपीएफ) श्री जुबीन गर्ग की मृत्यु की परिस्थितियों के बारे में ऑनलाइन प्रसारित हो रही अटकलों और झूठी सूचनाओं से अवगत है।
2 सिंगापुर के कोरोनर्स अधिनियम 2010 के अनुसार, वर्तमान में एसपीएफ द्वारा मामले की जाँच की जा रही है। प्रारंभिक जाँच के आधार पर, एसपीएफ को किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है।”
[17/10, 2:58 pm] +91 87265 52793: भारत में बने स्वदेशी लड़ाकू विमान LCA तेजस Mk 1A ने आज अपनी पहली टेस्ट फ्लाइट सफलतापूर्वक पूरी की,
उड़ान के बाद विमान को दी गई वॉटर कैनन सलामी,
स्वदेशी रक्षा उत्पादन में भारत की बड़ी उपलब्धि
[17/10, 3:21 pm] +91 87658 77512: *दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*===============================*
*1* सीएम नीतीश कुमार से मिले अमित शाह; गृह मंत्री बोले- जनता लालू यादव का जंगलराज वापस नहीं लाएगी
*2* गुजरात में नई कैबिनेट की शपथ, 19 नए चेहरे, पटेल समाज से CM समेत 8 मंत्री; 16 से बढ़ाकर 26 मंत्री, कल 16 से इस्तीफा लिया था
*3* गुजरात में ‘बुलडोजर ऐक्शन वाले’ हर्ष सांघवी अब डिप्टी CM, उम्र भी कम,क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, गुजरात सरकार में बनीं मंत्री
*4* स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके1ए ने भरी पहली उड़ान, राजनाथ सिंह बोले- मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया
*5* स्वदेशी तेजस ने भरी पहली उड़ान, रक्षामंत्री राजनाथ ने प्रॉडक्शन यूनिट का उद्घाटन किया, यहां हर साल 8 तेजस बनाए जाएंगे
*6* यूपी मॉब लिंचिंग; राहुल बोले-दलित परिवार को डराया जा रहा, घर में बंद कर रखा है, मुझसे न मिलने के लिए उन्हें धमकाया गया
*7* बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए और महागठबंधन में सीटों पर खींचतान, वोट ट्रांसफर में फंस सकता है पेच
*8* राजद, कांग्रेस, वामदल और वीआईपी चारों ही दल करीब एक दर्जन सीटों को लेकर आपस में उलझे हुए हैं। जाले, वैशाली, लालगंज, वारसलिगंज में कांग्रेस और राजद दोनों की दावेदारी सामने आ रही है। सिमरी बख्तियारपुर की सीट को लेकर राजद और वीआईपी आमने-सामने हो गए हैं।
*9* एनडीए में सीटों का बंटवारा सभी 243 सीटों पर हो गया है। भाजपा, जदयू, लोजपा (रा), हम और रालोमो ने अपनी-अपनी तय सीटों पर प्रत्याशी भी उतार दिए हैं। मगर आपसी गतिरोध अभी खत्म नहीं हुआ है।खासकर चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के बीच तनातनी पर्दे के पीछे से जारी है। मांझी ने तो मखदुमपुर और बोधगया सीट पर चिराग के उम्मीदवार के खिलाफ प्रत्याशी उतारने की भी घोषणा कर दी है।
*10* पंजाब DIG भुल्लर के घर से ₹7 करोड़ मिले, नोट गिनने की 3 मशीनें मंगानी पड़ी, CBI की रेड 21 घंटे चली; थोड़ी देर में कोर्ट में पेशी
*11* लाल आतंक’ पर बड़ा प्रहार: 208 नक्सलियों ने डाले हथियार, 110 महिलाएं और 98 पुरुष; कई बड़े कैडर के नक्सली शामिल
*12* भारत ने मुश्किल दौर में भी खुद को संभाला’, बोले आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा, उन्होंने कहा कि उभरती बाजारों के लिए बढ़ते टैरिफ और कमोडिटी कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच महंगाई को नियंत्रित रखना बड़ी चुनौती रही है। ऐसे में केंद्रीय बैंक और राजकोषीय अधिकारियों के बीच तालमेल ने भारत को स्थिरता बनाए रखने में मदद की है।
*13* रेलवे -त्योहारी सीजन में ठप हुई IRCTC की वेबसाइट-एप, लाखों यात्री परेशान; धनतेरस के दिन की होनी थी बुकिंग
*14* हर रोज सुबह 10 बजे आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर एसी श्रेणी की तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होती है, जबकि नॉन-एसी टिकटों की बुकिंग 11 बजे से खुलती है। शुक्रवार को धनतेरस (शनिवार) के सफर के लिए तत्काल टिकट बुकिंग का समय था, लेकिन वेबसाइट के डाउन होने से यात्रियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
*15* ‘आप गलत हैं, पीएम मोदी ट्रंप से डरते नहीं…’, अमेरिकी सिंगर की राहुल गांधी को खरी-खरी,जिस तरीके से राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा अमेरिका के हितों को सर्वोपरि रखते हैं, उसी तरीके से पीएम मोदी भी सबसे पहले देश को रखते हैं। पीएम मोदी वही करेंगे जो भारत के लिए अच्छा होगा। मैं इसकी सराहना करती हूं।
*16* सोना आज ₹3,400 बढ़ा, पहली बार ₹1.30 लाख पार, चांदी ₹3,192 महंगी, ₹1.71 लाख प्रति किलो बिक रही; इस साल गोल्ड ₹54,712 बढ़ा
*17* सेंसेक्स 600 अंक चढ़कर कर रहा है कारोबार,84,100 के पार, निफ्टी भी 170 अंक चढ़ा, आटो और फार्मा सेक्टर के शेयरों में तेजी।
*==============================*
[17/10, 3:24 pm] +91 87658 77512: *🏵️सनातन संस्कृति व परंपरा को मानने वाले सभी मित्रों को #गोवत्स_द्वादशी की अंतस हृदय💖से अनंत शुभकामनायें और बधाई।*
महाराष्ट्र व गुजरात में इसे #वसुबारस के नाम से जानते हैं। इसी दिन हमारे कन्हैया ने अपने मित्रों के साथ गाय चराने की शुरूआत की थी। वसुबारस दिवाली की शुरुआत का प्रतीक है, तो हम इस दिन को गाय की पूजा करके मनाते हैं। गायों की रक्षा ही मानव जाति की रक्षा है।
गो माता करतीं सदा, भव सागर से पार,
इनकी तुम सेवा करो, जीवन देंगी तार।
क्षीरोदार्णवसम्भूते सुरासुरनमस्कृते।
सर्वदेवमये मातर्गृहाणार्घ्य नमो नम:॥
जय श्रीकृष्ण, जय गौमाता जय गोपाल
*जहां गौमाता की रक्षा एवं संवर्धन होता है तथा उन्हें पूज्यभाव देकर उन्हें पूजा जाता है, वह व्यक्ति, समाज, राष्ट्र निश्चित ही वैभव को प्राप्त करता है।*
कदम चढ़ कान्ह बुलावत गैया
मोहन मुरली को शब्द सुनत ही, जहाँ तहाँ ते उठ धैया।
आवौ आवौ सखा संग के, पाई है एक ठैया
गोबिंद प्रभु बलदाऊ सो कहन लगे, अब घरकों बगदैया॥
🙏#जयगौमाता🙏🚩#जयगोपाल🚩🙏
🙏🏻🙏🏻🚩🚩🚩🚩🙏🏻🙏🏻
[17/10, 3:27 pm] +91 91981 25273: *’आप गलत हैं, पीएम मोदी ट्रंप से डरते नहीं’, अमेरिकी सिंगर की राहुल गांधी को खरी-खरी*
_अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने राहुल गांधी पर पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता नहीं है।_
[17/10, 3:36 pm] +91 94566 47591: *प्रयागराज*
इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
सांसद जियाउर्रहमान बर्क को हाईकोर्ट से राहत
आचार संहिता उल्लंघन मामले में मिली राहत
पुलिस चार्जशीट रद्द करने की याचिका स्वीकार
हाईकोर्ट ने बर्क की याचिका को स्वीकार किया
निचली अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई थी
पुलिस चार्जशीट को बर्क ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी
[17/10, 3:44 pm] +91 87658 77512: पाकिस्तानी सेना ने प्रॉ-पैलेस्टाइन प्रदर्शनकारियों पर बरसाई गोलियां !!
*🏵️1000 से ज़्यादा लोगों की मौत का दावा, घटना के बाद से साद रिज़वी हुए लापता..!*
१. पाकिस्तान के लाहौर से आई एक भयावह खबर ने पूरे दक्षिण एशिया को हिलाकर रख दिया है।
२. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पाकिस्तान की सेना ने प्रॉ-पैलेस्टाइन प्रदर्शनकारियों पर खुली गोली चला दी।
*जिसमें करीब 1000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई।*
[17/10, 3:48 pm] +91 87265 52793: सिर्फ 6 माह हीं चल पाई लव मैरिज.. फांसी के फंदे पर लटकी मिली युवती की लाश
UP के कानपुर मे घर से भागकर बॉयफ्रेंड से लव मैरिज करने वाली अंजलि (24) की लाश ससुराल मे फांसी के फंदे पर लटकी मिली
6 माह पहले दोनों घर से भाग गए थे.. लव मैरिज के बाद साथ रह रहे थे
अंजलि का पति राजेश E रिक्शा चलाता है
अंजलि की फैमिली ने दहेज़ के लिए मर्डर का इल्ज़ाम लगाया है
[17/10, 3:58 pm] +91 87265 52793: एंटी करप्शन प्रयागराज टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के एसडीओ प्रेमचंद्र यादव और उनके प्राइवेट मुंशी अतुल सिंह को ₹10,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया
दोनों के खिलाफ फतेहपुर के थरियांव थाने में मुकदमा दर्ज
[17/10, 4:26 pm] +91 87265 52793: कानपुर में मुद्रा लोन का झांसा, फर्जी बैंक खोलकर ठगी का तमाशा
चार युवकों ने मिलकर फर्जी बैंक खोला, 15 दिन में 100 खाते खुलवाए और 71 महिलाओं से ₹2.84 लाख ठगे
सात दिन तक लोन न मिलने पर महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की
गिरफ्तार आरोपी — शैलेश गौतम उर्फ रोहित, जितेंद्र गौतम उर्फ राकेश, प्रदीप गौतम उर्फ संतोष पांडेय और उत्तम वर्मा उर्फ संदीप शर्मा
[17/10, 4:51 pm] +91 87265 52793: लखीमपुर खीरी में खुलेआम देह व्यापार, वीडियो और फोटो वायरल — पुलिस की कार्यवाही पर उठे सवाल
गोला रोड स्थित अग्रवाल टिंबर के अंदर गली ग्राम उदयपुर का मामला
**********
मितौली
भीखमपुर पुल के पास बाइक व पिकप की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत,मृतक की शिनाख्त की जा रही है
[17/10, 4:54 pm] +91 87265 52793: ब्रेकिंग
खमरिया में तंबौर पुलिस और एसटीएफ का छापा
तंबौर (सीतापुर) में कुछ दिन पहले हुई लूट का माल बरामद
खमरिया के युवक को माल समेत लेकर गई पुलिस
वाया- खीरी न्यूज़ अपडेट
[17/10, 5:03 pm] Anju Agarwal Knp: शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- सार्थक सोसाइटी ने मनाया दिवाली का जश्न, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए करती काम संस्था, बच्चों को दिवाली की मिठाई और तोफे बांटे, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, संस्था के सचिव विवेक सक्सेना का बयान, 2012 से संस्था समाज में कार्य कर रही है
➡लखनऊ- दीपावली धनतेरस पर सर्राफा बाजार गुलजार, चांदी की हनुमान चालीसा, सोने के ताश के पत्ते की मांग, सोने चांदी के सिक्के, भगवान की मूर्तियों की डिमांड, 500 से लेकर 3 लाख तक की चीज़े मौजूद, उपहार देने के लिए बिक रहे सोने चांदी के सामान, सोना चांदी महंगा होने के बावजूद बढ़ी डिमांड
➡लखनऊ- भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन, किसानों का कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन, मांगों को लेकर किसानों ने की नारेबाज़ी, कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंप कर जताया रोष, खाद, बिजली, पानी, आवारा पशुओं को लेकर प्रदर्शन
➡वाराणसी- महिला थाना प्रभारी सुमित्रा देवी को पकड़ा, एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा, महिला अर्चना को भी घूस लेते हुए पकड़ा, मौके से 10000 रुपये भी बरामद किए गए, पीड़ित की शिकायत पर किया गिरफ्तार
➡मथुरा- आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का एक्शन, डॉ रोशन जैकब के निर्देशन में कई जिलों में छापेमारी, 4 डेरी संचालकों के खिलाफ हुई कार्रवाई, मामले में 2 खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी निलंबित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार निलंबित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार भी निलंबित
➡बहराइच- UPSTF को मिली बडी सफलता, तस्करी करने वाला गिरफ्तार, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, ब्राउन शुगर की तस्करी करता था, बहराइच के सोनू अहमद गिरफ्तार, 3440 KG अवैध ब्राउन शुगर, 1 कार, सामान बरामद, बरामद ब्राउन शुगर की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़, ब्राउन शुगर की बहराइच, नेपाल में तस्करी करता था, बहराइच के कोतवाली क्षेत्र से STF ने किया गिरफ्तार
➡कुशीनगर- विधवा के घर की जमीन हड़पने का आरोप, मामले में महिला व उसकी बेटी को पीटा, तहरीर के एक हफ्ते बाद भी एक्शन नहीं, पीड़ित महिला का कार्रवाई न करने का आरोप, हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नौतार जंगल का मामला
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर, हमीरपुर सामूहिक नरसंहार के दोषी को राहत, नरसंहार के दोषी प्रेम चंद्र को बड़ी राहत, ट्रायल कोर्ट से दोषी ठहराए गए थे प्रेम चंद्र, HC ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया, मेडिकल आधार पर जमानत पर रिहा करने का आदेश, हमीपुर में 6 लोगों की सामूहिक हत्या की गई थी, हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त को ट्रायल कोर्ट से सजा, प्रेम चंद्र को ट्रायल कोर्ट से आजीवन कैद की सजा, प्रेम चंद्र ने मेडिकल ग्राउंड पर रिहाई की मांग की थी
➡संभल- क्रॉप कटिंग करने पहुंचे डीएम राजेंद्र पेन्सिया, धान की फ़सल काटते रहे डीएम राजेंद्र पेन्सिया, बहजोई बिकास खंड के मेथरा धर्मपुर का मामला
➡औरैया- पुलिस की जीप में युवती ने बनाया वीडियो, युवती ने पुलिस की टोपी पहनकर वीडियो बनाई, इंस्टाग्राम आईडी से किया गया था वीडियो पोस्ट, युवती का नाम रानू ठाकुर बताया जा रहा है, बेला थाना पुलिस की जीप में बैठकर बनाई वीडियो
➡बलिया- महिला टप्पेबाजों का आतंक, महिला की गले की चेन लेकर फरार, चन्द्रशेखर नगर पुलिस चौकी का मामला
➡चमोली- कंचन गंगा के पास ग्लेशियर टूटने का वीडियो, तेज धूप के कारण नर पर्वत पर ग्लेशियर टूटा, ग्लेशियर टूटने से अभी नुकसान की खबर नहीं, बद्रीनाथ धाम में फिलहाल अभी कोई नुकसान नहीं
➡औरैया- डीएपी महंगी होने से किसान परेशान, किसान यूनियन टिकैत गुट का धरना, जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे सभी, रोहित खाद्य भंडार सहार पर मनमानी का आरोप, खाद डीलर DAP के साथ अतिरिक्त सामान दे रहे, अतिरिक्त सामान लगा दुकानदारों को दे रहे DAP
➡सीतापुर- विवाहिता को पति, ससुरालीजनों ने पीटा, चाकू से नाक काटने का लगाया आरोप, गंभीर हालत में महिला को लाया गया अस्पताल, पति, ससुरालीजनों पर दहेज मांगने का आरोप, रामकोट थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव का मामला
➡बांदा- सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, खाद, बिजली की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा, बिजली के तार और खंभों की भी है समस्या, कई इलाकों में महीनों से पानी की सप्लाई नहीं
➡आजमगढ़- कुख्यात गौ तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में गौ तस्कर घायल, भर्ती, आरोपी पर पशु तस्करी के कई मामले हैं दर्ज, तमंचा, कारतूस, बाइक, करीब 19 हजार नगद बरामद, एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने दी जानकारी
➡फिरोजाबाद- पुलिस ने बिना नंबर की गाड़ी को पकड़ा, पुलिस ने कार में 1 कुंटल मिठाई पकड़ी, पुलिस ने सैंपल भर के जांच के लिए भेजा, कार चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया, थाना जसराना पुलिस, खाद विभाग ने पकड़ी मिठाई
➡फिरोजाबाद- थाना जसराना पुलिस, खाद विभाग का एक्शन, बिना नंबर की कार से 1 क्विंटल मिठाई बरामद, खाद्य विभाग अधिकारी ने सैंपल जांच को भेजा, कार चालक को पुलिस हिरासत में लिया गया
➡उन्नाव – जिला अस्पताल में वार्ड ब्वॉय का मोबाइल चोरी, इमरजेंसी वार्ड से स्वास्थ्यकर्मी का मोबाइल पार, चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, पीड़ित ने पुलिस को घटना की दी जानकारी
➡औरैया – थाना बिधूना पुलिस, सर्विलांस टीम को सफलता, दो टप्पेबाज सादिक व मुस्ताक गिरफ्तार, चोरी के कान के बाला, नकदी व तमंचा बरामद, महिलाओं से धोखाधड़ी कर जेवर चोरी का मामला, बिधूना व सहायल क्षेत्र में की थी वारदातें
➡चंदौली- चकिया पुलिस ने 25 हजार के इनामी को पकड़ा, अंतरराज्यीय गोतस्कर राहुल त्रिगुन गिरफ्तार, बिहार के बक्सर का निवासी है आरोपी राहुल , गैंगेस्टर एक्ट, गोवध निवारण मामलों में था वांछित, SP आदित्य लांग्हे के निर्देश पर की गई कार्रवाई
थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मुहम्मदाबाद नहर पुलिया से गिरफ्तार, कई जनपदों में दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मामले
————————————————————————————
[17/10, 5:35 pm] +91 87265 52793: बागपत वाला “चाट युद्ध” तो आप सबने देखा होगा
अब देखिए निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर IRCTC का बेल्ट युद्ध
दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में तैनात IRCTC कर्मचारियों के बीच झड़प हुई, जिसमें उन्होंने एक-दूसरे पर डस्टबिन, बेल्ट और मुक्कों से हमला किया
[17/10, 5:42 pm] Anju Agarwal Knp: लखनऊ: भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का बयान – राहुल गांधी जी को शर्म आनी चाहिए. यह फोटो खिंचवाने का कार्यक्रम मात्र है। संबंधित मामले में कई लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पीड़ित परिवार की पीड़ा से राहुल जी का कोई लेना देना नहीं है। ये नौटंकी है, घड़ियाली आंसू है, जातीय भावनायें उभारने का प्रयास है.
परिवार प्रदेश सरकार की की गई कार्रवाई से संतुष्ट है।
[17/10, 5:42 pm] +91 62004 21979: 🛑श्रीलंका की प्रधानमंत्री सुश्री हरिनी अमरसूर्या का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। हमारी चर्चाओं में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, नवाचार, विकास सहयोग और हमारे मछुआरों के कल्याण सहित कई क्षेत्रों पर चर्चा हुई। घनिष्ठ पड़ोसी होने के नाते, हमारा सहयोग दोनों देशों की जनता और साझा क्षेत्र की समृद्धि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
हरिनी अमरसूर्या
*पीएम*
[17/10, 5:49 pm] +91 62004 21979: 🛑मिस्र के विदेश मंत्री डॉ. बद्र अब्देलती का स्वागत करते हुए मुझे प्रसन्नता हुई। गाजा शांति समझौते में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए अपने मित्र, राष्ट्रपति सीसी के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।
भारत-मिस्र रणनीतिक साझेदारी हमारे लोगों, हमारे साझा क्षेत्र और मानवता के लाभ के लिए निरंतर मज़बूत होती जा रही है।
अब्देलफत्ताह अलसीसी – عبد الفتاح السيسي
*पीएम*
[17/10, 6:49 pm] +91 96615 42400: *🆔गुजरात की नई कैबिनेट:* 26 मंत्रियों ने शपथ ली, 19 नए चेहरे, हर्ष संघवी डिप्टी सीएम बने; कल 16 मंत्रियों से इस्तीफा लिया
[17/10, 6:49 pm] +91 96615 42400: 🆔Global Bank Stock Crash: अमेरिका में हुए बैंक घोटाले का डर पूरी दुनिया में फैला, डूबे लाखों करोड़ों रुपये!
[17/10, 6:49 pm] +91 96615 42400: 🆔H-1B वीजा पर ट्रंप की चाल पड़ी उल्टी, अमेरिकन बिजनेस लॉबी ने ही ठोक दिया केस
[17/10, 6:49 pm] +91 96615 42400: *🆔असम के तिनसुकिया में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, तीन जवान घायल*
_असम के तिनसुकिया जिले के काकोपाथर क्षेत्र में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के कैंप पर हमला किया। इस हमले में तीन जवान घायल हो गए हैं। सुरक्षा बलों ने पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।_
[17/10, 6:49 pm] +91 96615 42400: 🆔छत्तीसगढ़ में 208 माओवादियों ने डाले हथियार, लाल आतंक से मुक्त हुआ उत्तरी बस्तर
[17/10, 7:42 pm] Anju Agarwal Knp: Stf/ब्रेकिंग
UPSTF को मिली बड़ी कामयाबी ब्राउन शुगर के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार पकड़े गए अभियुक्त के पास से लगभग साढ़े तीन करोड़ की ब्राउन शुगर हुई बरामद
Stf द्वारा पकड़े गए अभियुक्त के पास से 3.440 किलो वजन की ब्राउन शुगर हुई बरामद जिसकी कीमत लगभग साढ़े तीन करोड़ बताई जा रही है
यूपी एसटीएफ और बहराइच की थाना देहात कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता
लखनऊ से नानपारा जाते हुए बहराइच में बरुहा मोड़ तिराहे के पास से पकड़ा गयाअभियुक्त
अभियुक्त के पास से 2 मोबाईल एक कार और तराजू भी बरामद
सोनू पुत्र मकबूल अहमद निवासी कहारनटोला नानपारा को stf व नानपारा की पुलिस ने किया गिरफ्तार,,
Stf को कई दिनों से थी तलाश ,, अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय,,,
More Stories
पूर्णिमा बिहार17अक्टूबर25* पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
लखनऊ17अक्टूबर25*लखनऊ पुलिस और जीआरपी ने दिवाली से पहले लौटाईं खुशियां
लखनऊ17अक्टूबर25*थाना कैसरबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता