नई दिल्ली16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 .30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम , आज 10.25 बजे प्रयागराज जाएंगे सीएम योगी, सेक्टर-25 में आयोजित कॉनक्लेव में भाग लेंगे सीएम, सीएम स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट सदाफल आश्रम जाएंगे, सेक्टर- 21 स्थित प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल होंगे, सेक्टर-18 स्थित प्रभु प्रेमी संघ, अंबाला शिविर का दौरा करेंगे, दोपहर 1.55 बजे प्रयागराज से लखनऊ रवाना होंगे मुख्यमंत्री
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर किया पोस्ट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुए हादसे पर जताया दुख, हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक- योगी, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं- मुख्यमंत्री, प्रभु श्री राम से प्रार्थना दिवंगत आत्माओं को सद्गति दें, शोकाकुल परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति दें- योगी, प्रभु श्री राम घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें- सीएम
➡प्रयागराज- आज प्रयागराज के दौरे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सुबह 9.10 बजे प्रयागराज जनपद पहुंचेंगी राज्यपाल, संगमनोज, अक्षय वट हनुमान मंदिर जाएंगी यूपी गर्वनर, मंदिर और सरस्वती कूप पहुंचकर पूजन व दर्शन करेंगी, राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जाएंगी, विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी, दोपहर 3.30 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी
➡बहराइच- बीमारी से तंग आकर दिव्यांग युवक ने की आत्महत्या, फांसी के फंसे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त की, मूर्तिहा के चुरवा का रहने वाला था 42 वर्षीय मृतक इंदल,. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बहराइच के थाना मूर्तिहा इलाके के चुरवा गांव का मामला
➡बहराइच- दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, हरदी के सिसईया चूड़ामणि का निवासी था मृतक विनय , हरदी के रामपुरवा स्थित सीतापुर हाइवे पर हुआ हादसा, पैदल जा रहे युवक को अज्ञात 4 पहिया वाहन ने रौंदा, हादसे में श्रावस्ती गिलौला निवासी राजन शुक्ल की मौत, रानीपुर के जिगनिया छत्रपाल गांव स्थित हुजूरपुर हाईवे की घटना
➡मुरादाबाद – लड़की का अपहरण कर बदमाशों ने किया गैंगरेप, घर के पास से बदमाशों ने किया लड़की का अपहरण, कार सवार तीन युवकों ने किया था अपहरण, अपहरण कर खादर के जंगलों में ले गए तीनों आरोपी, जंगल में बनी झोपडी में ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, बदहवास हालत में लड़की को गांव के बाहर फेंककर भागे, बदहवास हालत में घर पहुंची लड़की ने बताई आपबीती, तीनों आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज, डीलारी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है मामला
➡आगरा- ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आगरा में मौजूद , अपनी पत्नी, बच्चों के साथ आगरा पहुंचे हैं ऋषि सुनक , आज सुबह करेंगे ताजमहल और आगरा किला का दीदार , होटल अमर विलास के बाहर पुलिस का पहरा
➡हरिद्वार – गोली कांड के पूर्व विधायक चैंपियन की तबीयत बिगड़ी , खानपुर से हैं पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन , 27 जनवरी को हरिद्वार जिला न्यायालय ने भेजा था जेल, जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड चल रहा चैंपियन का इलाज, खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर की थी फायरिंग, पत्नी देवरानी और बेटा जिला अस्पताल पहुंचे हैं
➡उधम सिंह नगर – दो पक्षों के विवाद में जमकर हुआ खूनी संघर्ष, खूनी संघर्ष में गोलियां चलने की भी खबर , विवाद का कारण चुनावी रंजिश बताई जा रही, गोलियां चलने से दोनों पक्ष के लोग घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला नियंत्रित किया, घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया , चिकित्सकों ने घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया, जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर इलाके का मामला
➡दिल्ली- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ मचने का मामला, दर्दनाक हादसे में कुल 15 लोगों ने तोड़ा है दम , सभी घायलों को LNJP अस्पताल ले जाया गया था, LNJP अस्पताल के प्रवक्ता का बयान आया सामने, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 लोगों की मौत- LNJP, मरने वालों में 10 पुरुष, 2 महिला व 3 बच्चे शामिल, भगदड़ में कुल 10 घायल अस्पताल में हैं भर्ती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी की है पुष्टि, रेलवे विभाग ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं, हाई लेवल कमेटी करेगी पूरे मामले की जांच, घटनास्थल पर स्थिति नियंत्रण में, राहत कार्य जारी है, कुछ घायलों को लेडी हार्डी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
➡दिल्ली- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ का मामला, दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी का बयान, जान गंवाने वालों के परिजनों को सूचित किया गया- आतिशी, यह एक दुखद घटना, हमारे दो विधायक यहां मौजूद- आतिशी, अस्पताल प्रबंधन से कहा पीड़ित परिवारों की मदद करें- आप नेता, मदद की जरूरत है तो हमारे विधायकों को बताएं- आतिशी, 4-5 मरीजों को जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी- आतिशी, एलएनजेपी अस्पताल में 15 लोगों को मृत लाया गया, इतनी ही संख्या में घायल भी यहां भर्ती हैं- आतिशी, दो शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है- आप नेता, जिन परिवारों ने अपनों को खोया, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं, ईश्वर सभी को यह दुःख सहने की शक्ति दें- आतिशी
➡दिल्ली- गृह मंत्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना से दुखी, एक्स पर पोस्ट कर अमित शाह ने जताया दुख, जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं- शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व संबंधित अधिकारियों से बात की, उपराज्यपाल व दिल्ली पुलिस कमिश्नर से भी बात की- शाह, सभी को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए- अमित शाह, घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा- शाह
➡दिल्ली- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट किया, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से दुख हुआ- वैष्णव, मेरी प्रार्थना उन सभी लोगों के साथ जिन्होंने अपनों को खोया, पूरी टीम प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रही- वैष्णव
➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर किया पोस्ट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना दुखद- नितिन गडकरी, भगदड़ में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं- केंद्रीय मंत्री, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं- गडकरी, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना- गडकरी
➡दिल्ली- नई दिल्ली स्टेशन की घटना पर एलजी का बयान, नई दिल्ली स्टेशन पर कुछ लोगों की मौत- एलजी, भगदड़ से कई लोगों की मौत- लेफ्टिनेंट गर्वनर, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना- एलजी, स्टेशन पर दुर्भाग्यपूर्ण, दुखद घटना- एलजी
—————————————————————————-
[16/02, 7:53 am] Anju Agarwal Knp: नई दिल्ली में हुवे हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया X पर किया पोस्ट जताया दुख
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
[16/02, 7:53 am] Anju Agarwal Knp: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं. अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं.’
[16/02, 7:56 am] +91 75228 59004: *🅰️ब्रेकिंग न्यूज़ | नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा!*
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की मौत, 14 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल।
💥 दुखद घटना में अब तक का अपडेट:
⚠️ मृतकों की संख्या – 18
⚠️ घायल – 10 से ज्यादा लोग
⚠️ रेल मंत्रालय ने किया मुआवजे का ऐलान:
🔹 मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख
🔹 गंभीर रूप से घायल – ₹2.5 लाख
🔹 सामान्य घायलों को ₹1 लाख
📝 मृतकों की सूची में शामिल:
नीरज (वैशाली, बिहार)
शांतिदेवी (नवादा, बिहार)
पूजा कुमार (नवादा, बिहार)
संगिता मलिक (भिवानी, हरियाणा)
पूनम महावीर (एन्क्लेव, दिल्ली)
ममता झा (नांगलोई, दिल्ली)
रिया सिंह (सागरपुर, दिल्ली)
बेबी कुमारी (बिजवासन, दिल्ली)
मनोज (नांगलोई, दिल्ली)
आहादेवी (बक्सर, बिहार)
पिंकी देवी (संगम विहार, दिल्ली)
शीला देवी (सरिता विहार, दिल्ली)
व्योम (बवाना, दिल्ली)
पूनम देवी (सारण, बिहार)
ललिता देवी (परना, बिहार)
सुरुचि (मुजफ्फरपुर, बिहार)
कृष्णा देवी (समस्तीपुर, बिहार)
विजय साह (समस्तीपुर, बिहार)
📍 रेलवे और दिल्ली पुलिस मौके पर मौजूद, स्थिति नियंत्रण में।
📍 घायलों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया।
[16/02, 7:57 am] Anju Agarwal Knp: कुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में आग लगने की सूचना पर तत्काल फायर सर्विस की टीम द्वारा पहुंचकर आग को नियंत्रित किए जाने एवं उक्त अग्नि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं होने के सम्बन्ध में डीआईजी कुम्भ मेला, वैभव कृष्णा की बाइट।
[16/02, 7:57 am] Anju Agarwal Knp: Lko Big Breaking
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के गौरा में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 2 युवको की मौत!!
मोहनलालगंज में डिवाइडर से टकराने पर मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों की मौके पर हुई मौत!!
मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक विधिक करवाई की जारी!!
[16/02, 8:14 am] Anju Agarwal Knp: वायरल
सीएम सिटी गोरखपुर में खुलेआम चल रहा है रिश्वतखोरी का धंधा , उधारी के बहाने
विकास भवन के ए ई दिनदहाड़े अपने आफिस में गिन रहे हैं रिश्वत की रकम ,
इसका सज्ञान करने के बाद करते हैं कहते उधार वापस प्राप्त किया हूं
एई बैजनाथ सिंह विधायक निधि और सासंद निधि में 5 फ़ीसदी की रकम बतौर रिश्वत लेते हैं।
सीएम के जीरो भष्ट्राचार के मुहिम मामले को पलीता लगा रहे हैं बैजनाथ सिंह
स्कूल के प्रबंधक से 8000 की रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
आफिस में रिश्वत लेकर काम पूरा हो जाने का दिया आश्वासन
बैजनाथ सिंह के भ्रष्टाचार से गोरखपुर की जनता परेशान।
रिश्वत का वीडियो वायरल होने के बाद बैजनाथ सिंह पर कार्यवाई की मांग।
इस वीडियो की जांच होनी चाहिए अभी सही है। तो इनके पटल पर जितने भी कार्य हुए उसकी जांच होना चाहिए।
[16/02, 8:19 am] Anju Agarwal Knp: ब्रेकिंग
लखनऊ गृह मंत्रालय के निर्देशन में नई दिल्ली से I4C अफसर देंगे ट्रेनिंग
साइबर तकनीक एवं सुरक्षा को लेकर 18 फ़रवरी को सुबह 11 बजे से ट्रेनिंग
साइबर क्रिमिनल्स पर प्रभावी कार्रवाई और तकनीकी अनुसंधान को लेकर ट्रेनिंग
समस्त साइबर शाखाओं से जुड़े नोडल अधिकारी- पुलिसकर्मियों को दी जायेगी ट्रेनिंग
[16/02, 8:21 am] Anju Agarwal Knp: दिल्ली की पूर्व सीएम और कालकाजी विधायक आतिशी ने कहा, “महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है. लोगों की सुरक्षा की ना केंद्र सरकार को कोई फ़िक्र है और ना ही आगे यूपी सरकार को. ना प्रयागराज में कोई व्यवस्थाएं हैं और ना ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतज़ाम हैं. रेलवे विभाग से मेरा विनती है कि लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाएं.”
[16/02, 8:27 am] +91 94566 47591: *”मैं 1981 से कुली का काम कर रहा हूं, लेकिन मैंने पहले कभी इस तरह की भीड़ नहीं देखी थी।*
प्रयागराज स्पेशल को प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होना था, लेकिन इसे प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर स्थानांतरित कर दिया गया। जब प्लेटफॉर्म 12 पर इंतजार कर रही भीड़ और बाहर इंतजार कर रही भीड़ ने प्लेटफॉर्म 16 पर पहुंचने की कोशिश की, तो लोग टकराने लगे और एस्केलेटर और सीढ़ियों पर गिर गए। भीड़ को रोकने के लिए कई कोलियरी वहां जमा हो गए। हमने कम से कम 15 को लिया। शवों को एम्बुलेंस में लाद दिया। प्लेटफ़ॉर्म पर केवल जूते और कपड़े थे। जब प्लेटफ़ॉर्म 12 पर इंतज़ार कर रही भीड़ और बाहर से आई भीड़ ने प्लेटफ़ॉर्म 16 पर पहुँचने की कोशिश की, तो लोग टकराने लगे और एस्केलेटर और सीढ़ियों पर गिर पड़े। हमने पुलिस, फायर टेंडर को बुलाया और 3-4 एम्बुलेंस वहाँ पहुँचीं और लोगों को अस्पताल ले जाया गया।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की कहानी एक कुली की जुबानी
[16/02, 8:35 am] +91 75228 59004: *🅰️दिल्ली*
*नई दिल्ली स्टेशन हादसे पर बोलीं आप नेता आतिशी*
महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ हादसा दुखद।
केंद्र और यूपी सरकार पर आरोप- लोगों की फिक्र नहीं।
प्रयागराज में व्यवस्थाओं की कमी का आरोप।
राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोई इंतजाम नहीं- आतिशी
[16/02, 8:39 am] +91 75228 59004: 🅰️उत्तर प्रदेश के मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को सद्गति प्रदान करें, शोक संतप्त परिवारों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
[16/02, 8:41 am] +91 75228 59004: 🅰️रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से बहुत दुख हुआ। मेरी प्रार्थना उन सभी लोगों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। पूरी टीम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है।”
[16/02, 8:43 am] +91 75228 59004: 🅰️लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे…”
[16/02, 8:50 am] +91 75228 59004: 🅰️उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई जानमाल की हानि से बहुत दुःख हुआ है। मैं इस दुखद क्षति के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
[16/02, 9:14 am] +91 94566 47591: *बाराबंकी*
पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा
हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत, 6 घायल
ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ हादसा
अनियंत्रित ट्रेवलर गाड़ी सड़क किनारे खड़ी बस से टकराई
2 गंभीर घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया
घटना के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार
महाराष्ट्र से वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रहे थे श्रद्धालु
लोनी कटरा क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसा
[16/02, 9:33 am] +91 80572 28490: जनपद एटा में एसएसपी ने श्याम नरायण सिंह ने 12 निरीक्षक व 2 एसआई के कार्यक्षेत्र बदले..
[16/02, 9:37 am] +91 94541 59590: सुलतानपुर: नवागत डीसी ने जनपद में संभाला पदभार, पूर्व में बहराइच बीडीओ के पद पर थे तैनात, जनपद मिर्जापुर के रहने वाले है नवागत *डीसी अजीत कुमार सिंह* नवागत डीसी बोले मनरेगा में नहीं चलेगी धांधली, शिकायत मिलने पर दोषियों के विरुद्ध जांच कर एफआईआर की होगी कार्रवाई।
[16/02, 9:38 am] +91 94541 59590: ब्रेकिंग न्यूज
सुल्तानपुर
किताब के बाद मासूमों के निवाले पर डाका।
विद्यालय के बच्चों का राशन स्कूल शिक्षक के द्वारा कोटेदार से लेकर बिक्री हेतु अमेठी जिले के रामगंज बाजार ले जाया गया, जहाँ पिकप से दस बोरी चावल और चौदह बोरी गेहूं पकडा गया। मामला भदैयां विकास खण्ड के जद्दूपुर प्राथमिक विघालय का। शिक्षक अमर बहादुर यादव का नाम आ रहा सामने विभाग ने जाँच पडताल शुरू की।
[16/02, 9:38 am] +91 94541 59590: *कोथरा बाजार महारानी पश्चिम नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का किया गया आयोजन*
सुलतानपुर । कोथराकला प्रयागराज अयोध्या काशी स्नान एवं दर्शन के लिए दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं के भोजन प्रसाद के विशाल भंडारे का आयोजन पवन सिंह बीडीसी के नेतृत्व में किया गया श्रद्धालुओं को रोक कर तथा अन्य जो भी भूखे प्यासे श्रद्धालु आते उन्हें भंडारे के सभी सदस्य आदर भाव सत्कार से भोजन ग्रहण करवाने और पानी पिलाने जैसा पुण्य कार्य किया जा रहा है साथ ही साथ जिन श्रद्धालुओं ने थोड़ा बहुत अपने आप को अस्वस्थ महसूस किया और भंडारे के आयोजक पवन सिंह को सूचित किया तो तत्काल उन्हें उचित दवा भी दिलवाया गया मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि आज रात में भी यहां पर पवन सिंह के द्वारा भंडारे का आयोजन श्रद्धालुओं के लिए रहेगा पूछे जाने पर पवन सिंह ने यह कहा की भूखे प्यासे को भोजन और पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है और हम लोग का उद्देश्य यह है कि हमारे अयोध्या प्रयागराज और काशी जैसे पावन धरती पर कहीं से कोई भी श्रद्धालु आए तो हम लोग भूखे और प्यासे नहीं जाने देंगे हमारा मानवता हैं।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*