नई दिल्ली16जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡अपडेट अम्बेडकरनगर-CM योगी आदित्यनाथ का अम्बेडकरनगर दौरा आज ,3 बजे शिवबाबा में उतरेगा CM योगी का हेलीकाप्टर,3 बजे से 3.15 बजे तक CM करेंगे शिवबाबा का दर्शन पूजन,lCM लाभार्थियों को चेक, नियुक्तिपत्र वितरण करेंगे ,कई परियोजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास करेंगे CM ,शिव बाबा के मैदान पर जनसभा को करेंगे सम्बोधित करेंगे CM ,4.25 बजे श्रवण क्षेत्र धाम पर जायेंगे CM योगी ,श्रवण धाम में विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगे,4.55 बजे शिवबाबा में बने हेलीपैड से हेलीकाप्टर से करेंगे प्रस्थान
➡लखनऊ-शिक्षकों के तबादले पर लगी रोक,विभागीय अधिकारियों का तबादला नहीं होगा,अग्रिम आदेशों तक स्थानांतरण नहीं होगा
➡लखनऊ-सऊदी से आए यात्रियों से भरे विमान में खराबी,लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान निकली चिंगारी,पहिए से निकली चिंगारी, सभी 250 यात्री सुरक्षित,एसवी 3112 रात 10.45 बजे जेद्दा एयरपोर्ट से रवाना हुई थी,सुबह 6.30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट विमान पहुंचा था\
➡उन्नाव -अज्ञात वाहन ने दो बाइकों को मारी टक्कर,बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल,घायल युवक जिला अस्पताल किया गया रेफर,फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के PTC की घटना
➡गाजियाबाद-प्रार्थना सभा में हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंचे,धर्मांतरण कराने का लगाया गया आरोप,आयोजक केरल निवासी विनोद पुलिस हिरासत में,क्रॉसिंग रिपब्लिक के क्रिश्चियन नगर इलाके की घटना
➡सोनभद्र-अनियंत्रित कार ने ऑटो को मारी टक्कर,टक्कर मारने के बाद खड्ढे में पलटी कर ,ऑटो सवार 1, कार सवार 5 लोग घायल ,पुलिस ने घायलों को CHC बभनी में कराया भर्ती ,बभनी थाना क्षेत्र के बभनी अंबिकापुर मार्ग की घटना
➡सीतापुर -अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, 4 लोग दबे,ट्रक के नीचे दबने से चारों की दर्दनाक मौत,पुलिस मौके पर पहुंची, दबे लोगों को निकाला ,सभी घायलों को तत्काल पहुंचाया गया सीएचसी ,डॉक्टरों के द्वारा सभी को मृत किया गया घोषित ,जनपद के रेउसा थाना क्षेत्र का पूरा मामला
➡फतेहपुर -अनियंत्रित एम्बुलेंस दुकान में घुसी,बाल बाल बच्चे दुकानदार और ग्राहक,एम्बुलेंस छोड़ कर ड्राईवर मौके से फरार,पुलिस ने एम्बुलेंस को किया सीज,सदर कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज का मामला
➡बाराबंकी -अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने मारी गोली,नाम पूछकर व्यापारी पर की फायरिंग,पीड़ित अंशुमान ने पुलिस को दी जानकारी,पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती, जांच शुरू,कोतवाली नगर क्षेत्र के असैनी की घटना
➡कौशाम्बी -विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का लगाया आरोप,दहेज़ में पांच लाख ना देने पर हत्या का आरोप ,मृतक महिला के पिता ने पुलिस को दी तहरीर ,कोखराज थाना के चकमाहपुर पांडेमऊ का मामला
➡रायबरेली-तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर,बाइक सवार दंपत्ति की दर्दनाक मौत,घायल दंपत्ति को पहुंचाया गया सीएचसी,डॉक्टर ने पूनम व मनोज को किया मृत घोषित,चालक को यात्रियों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा,गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के पूरे भवानी बक्श गांव की घटना
➡सीतापुर -जनपद मे तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश,लोगों को उमस और गर्मी से मिली राहत,आम और गन्ने की फसल को होगा फायदा
➡अपडेट दिल्ली-कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की तबीयत हुई खराब,गंगाराम अस्पताल में किया गया भर्ती,पेट से संबंधित समस्याओं के कारण भर्ती ,सोनिया गांधी गैस्ट्रो विभाग में भर्ती- सूत्र,वर्तमान में उनकी हालत स्थिर है
————————————————————————————
More Stories
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*आज का राशिफल*16 अगस्त 2025 , शनिवार*
नई दिल्ली16अगस्त25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*