नई दिल्ली16अक्टूबर24*24 घंटे में 6 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी… किसी की अयोध्या तो किसी की जयपुर में लैंडिंग*
*नई दिल्ली:* देश में पिछले 24 घंटे में एक के बाद एक 6 विमानों को धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. जिन 6 विमानों को धमकी मिली वो अलग-अलग एयरपोर्ट और अलग-अलग रूट की थी. धमकी की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. बम की धमकी मिलने के बाद सभी 6 विमानों को सफर के बीच में ही लैंडिंग करानी पड़ी. इनमें से एक विमान की कनाडा में लैंडिंग करानी पड़ी. हैरानी की बात तो ये भी है कि सुरक्षा जांच में इन विमानों में कुछ भी नहीं मिला.
दिन की आखिरी धमकी दम्माम से लखनऊ जाने वाली इंडिगो विमान को मिली थी. विमान में बम होने की धमकी के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान के लैंड होते ही सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई. सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए. सभी यात्रियों की जांच की गई. सुरक्षा के लिहाज से जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने वाली और उड़ान भरने वाली अधिकतर फ्लाइटों को रोक दिया गया. जांच में विमान में कुछ भी नहीं मिला.
*अधिकतर विमानों को सोशल मीडिया पर मिली धमकी:*
हैरानी की बात तो यह है कि इनमें से अधिकतर विमानों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकी मिली थी. जिन विमानों को बम की धमकी मिली थी उसमें तीन इंटरनेशनल फ्लाइट थीं. इन विमानों में सैकड़ों यात्री सवार थे जिन्हें धमकियों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा. जांच में किसी भी विमान में न तो बम मिला और नहीं कोई आपत्तिजनक चीजें मिली.
*इन छह फ्लाइटों को मिली धमकी:*
एअर इंडिया की जयपुर से अयोध्या होते हुए बेंगलुरु जानी वाली फ्लाइट
स्पाइसजेट की दरभंगा से मुंबई जाने वाली फ्लाइट
अकासा एयर की सिलीगुड़ी से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट
एयर इंडिया की दिल्ली से शिकागो जाने वाली फ्लाइट
दम्माम से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट
इससे पहले सोमवार को भी तीन विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. धमकी की वजह से लोगों को एयरपोर्ट पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन विमानों की सुरक्षा जांच में कुछ भी नहीं मिला.
*इंडिगो ने जारी किया बयान:*
इंडिगो ने एक बयान में कहा कि हम दम्माम से लखनऊ आने वाली उड़ान संख्या 6E98 से जुड़ी स्थिति से अवगत हैं.हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं तथा दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं.
*स्पाइसजेट को डीजीसीए से बड़ी राहत:*
दूसरी ओर विमानन नियामक डीजीसीए ने मंगलवार को स्पाइसजेट को अतिरिक्त निगरानी व्यवस्था से बाहर कर दिया है. डीजीसीए की ओर से यह कदम एयरलाइन की तरफ से कमियों को दूर करने के लिए किए गए उपायों और दायित्वों को पूरा करने के लिए कोष जुटाए जाने के बाद उठाया गया है. डीजीसीए ने 13 सितंबर को वित्तीय बाधाओं को देखते हुए एयरलाइन को अतिरिक्त निगरानी व्यवस्था के तहत रख दिया था।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*