October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली15जून22*सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज रंजना देसाई होंगी 'प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया' की नई चेयरपर्सन*

नई दिल्ली15जून22*सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज रंजना देसाई होंगी ‘प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया’ की नई चेयरपर्सन*

नई दिल्ली15जून22*सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज रंजना देसाई होंगी ‘प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया’ की नई चेयरपर्सन*

सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज, जस्टिस (सेवानिवृत्त) रंजना देसाई को ‘भारतीय प्रेस परिषद’ (Press Council Of India) का नया चेयरपर्सन चुना गया है। इस पद पर वह जस्टिस (सेवानिवृत्त) सीके प्रसाद की जगह लेंगी, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद नवंबर 2021 में यह पद छोड़ दिया था, तब से पीसीआई चेयरमैन की सीट खाली पड़ी हुई थी।

सूत्रों के मुताबिक उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य प्रकाश दुबे की एक समिति ने मंगलवार को आयोजित एक बैठक में पीसीआई अध्यक्ष के रूप में जस्टिस (सेवानिवृत्त) रंजना देसाई की नियुक्ति को मंजूरी दी। इस बारे में जल्द ही एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी। बता दें कि जस्टिस (सेवानिवृत्त) रंजना देसाई का जन्म 30 अक्टूबर 1949 को हुआ था। उन्होंने 1970 में एल्फिंस्टन कॉलेज मुंबई से कला में स्नातक और 1973 में गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई से कानून में स्नातक की पढ़ाई की है। वह सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश रही हैं हाल ही में जम्मू कश्मीर परिसीमन आयोग की अध्यक्ष रहीं।