August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली14सितम्बर21*भारत सरकार में सड़क एवं परिवहन मन्त्री नितिन गडकरी से उनके सरकारी आवास पर भेंट की

नई दिल्ली14सितम्बर21*भारत सरकार में सड़क एवं परिवहन मन्त्री नितिन गडकरी से उनके सरकारी आवास पर भेंट की

नई दिल्ली14सितम्बर21*भारत सरकार में सड़क एवं परिवहन मन्त्री नितिन गडकरी से उनके सरकारी आवास पर भेंट की

आज नई दिल्ली में निवर्तमान सांसद राघव लखनपाल ने भारत सरकार में सड़क एवं परिवहन मन्त्री नितिन गडकरी से उनके सरकारी आवास पर भेंट की* *दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून इकोनोमिक कोरिडोर* के निर्माण के सम्बंध में वार्ता करी। सहारनपुर के बड़गाँव क्षेत्र में ननौता देवबंद मार्ग से इसके प्रवेश व निकास बनवाने के लिए आग्रह किया जिस से इस क्षेत्र में नए व्यवसाय/उद्योग/व्यापार का सृजन हो सकेगा और जिसका सीधा लाभ सहारनपुर के व्यापारियों को भी होगा। जिन किसानों की भूमि इसमें अधिग्रहित हो रही है, उनको बढ़े हुए सर्कल रेट से मुआवज़ा मिले व सर्विस रोड निर्माण, आदि की माँग करी। मा. मन्त्री जी ने गम्भीरता पूर्वक सभी माँगों पर विचार कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया|

सहारनपुर से रितिन पुण्डीर की रिपोर्ट यूपीआजतक

Taza Khabar