July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली14मई25* यूपीआजतक न्यूज चैनल पर  देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

नई दिल्ली14मई25* यूपीआजतक न्यूज चैनल पर  देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

नई दिल्ली14मई25* यूपीआजतक न्यूज चैनल पर  देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

[ *राजस्थान के स्कूल-कॉलेजों में सिलेबस का हिस्सा बनेगा ऑपरेशन सिंदूर*

इसी सत्र से स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी, भारतीय सैन्य शक्ति के अदम्य साहस से रूबरू होंगे युवा, इसी कड़ी में इस गौरव गाथा को किया जाएगा शामिल, सरकार नए शिक्षा सत्र से स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव कर रही, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पाठ्यक्रम में शामिल करने वाला पहला राज्य होगा राजस्थान

[5/14, 8:27 AM] आज पीएम की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक*

सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री आवास पर होगी बैठक, कैबिनेट से पहले CCS की हो सकती बैठक

[5/14, 8:27 AM] +: *इजरायल की गाजा में एयरस्ट्राइक, अस्पताल पर की गई एयरस्ट्राइक, एयरस्ट्राइक में 28 लोगों की मौत*
[5/14, 8:27 AM] +91 90348 25000: *जयपुर-जजों की सुरक्षा को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी*

हाईकोर्ट ने कहा न्यायिक अधिकारियों को अपनी सुरक्षा का डर नहीं होना चाहिए, प्रदेश के न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा से जुड़ा मामला, राजधान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी डिटेल रिपोर्ट
सीसीटीवी कैमरों की खरीद को लेकर मांगी सरकार से जानकारी, मुख्य न्यायाधीश एम एन श्रीवास्तव की खंडपीठ ने सरकार से कहा हम राज्य सरकार पर दबाव डालकर नहीं चाहते न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा, लेकिन न्यायिक अधिकारियों को अपनी सुरक्षा को लेकर किसी तरह का नहीं होना चाहिए डर, राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने दी जानकारी, राज्य में न्यायिक अधिकारियों के लिए सुरक्षा उपायों की जानकारी, अब तक मामले में हुई संपूर्ण कार्रवाई का विवरण पेश करने के दिए आदेश।

[5/14, 8:27 AM] +LIC को मिले 2 नए MD*

*कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दी दिनेश पंत,रत्नाकर पटनायक की नियुक्ति को मंजूरी*

1 जून को कार्यभार संभालेंगे नवनियुक्त दोनों प्रबंध निदेशक
FSIB ने 20 फरवरी को किया था MD पद के लिए पंत और पटनायक का चयन
भारतीय जीवन बीमा निगम बोर्ड में शामिल हैं 5 प्रबंध निदेशक और MD एवं CEO
दिनेश पंत 31 मई, 2027 तक करेंगे LIC में MD के रूप में काम
अभी वे कार्यकारी निदेशक (बीमांकिक), केंद्रीय कार्यालय, मुंबई के पद पर हैं कार्यरत
वहीं 31 मार्च, 2028 तक MD के पद पर रहेंगे रत्नाकर पटनायक
अभी हैं ED(INVT-फ्रंट ऑफिस और CIO,केंद्रीय कार्यालय (LIC) मुंबई

[5/14, 8:27 AM] +: *भारत की चीनी मिसाइलों और तुर्किए ड्रोनों पर नजर*

भारत के खिलाफ चीनी मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया
तुर्किए ड्रोन पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ इस्तेमाल किए गए
भारत ने पाक द्वारा तुर्किए ड्रोन, चीनी मिसाइलों के इस्तेमाल पर चिंता जताई
तुर्किए के बायरकटार TB2 ड्रोन, चीन की मिसाइलें उन्नत तकनीक से लैस
पाकिस्तान इनका उपयोग सीमा निगरानी और हमलों के लिए कर रहा है
भारत इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा मानता है
भारत-तुर्किए और भारत-चीन संबंधों पर पड़ सकता है असर
भारत इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने की तैयारी में
तुर्किए-चीन-पाकिस्तान का सैन्य सहयोग भारत के लिए चिंताजनक
भारत अपनी रक्षा तैयारियों को और मजबूत कर रहा है
क्षेत्रीय स्थिरता पर पड़ सकता है गहरा प्रभाव।

[5/14, 8:27 AM] +: *भारत की सेना ने परमाणु ठिकाने पर जिन रडार सिस्टम को ध्वस्त किया, वो चीन के नहीं थे `वो अमेरिकी कंपनी Lockheed Martin से लिए गए थे इसलिए अमेरिका युद्ध विराम के लिए कूदा था*

[5/14, 8:27 AM] +*ग्रीस के क्रीट द्वीप पर भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.3 रही भूकंप की तीव्रता*
[5/14, 8:27 AM] +*अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान*

सीरिया पर लगे प्रतिबंध हटाएगा अमेरिका, सऊदी अरब को हथियार बेचेगा अमेरिका, UAE से 142 बिलियन डॉलर का समझौता
[5/14, 8:29 AM] +कन्या स्कूलों पर संकट…. 194 स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी : DEEO से 2 दिन में मांगी रिपोर्ट ; लिस्ट में 100 मीटर दायरे वाले स्कूलों के नाम*

*प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आसपास चल रहे स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी सरकार की ओर से की जा रही है*

*प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आसपास चल रहे स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी सरकार की ओर से की जा रही है।*
*हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के 194 प्राइमरी स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी है.। इस लिस्ट में उन स्कूलों को शामिल किया गया है, जो स्कूल उसी भवन में या 100 मीटर दायरे के अंदर दूसरे भवन में चल रहे हैं। इन स्कूलों को आपस में मर्ज किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर सभी जिलों के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (DEEO) से रिपोर्ट मांगी है।*

*जानकारी अनुसार, आईटी सेल से मिली लिस्ट में प्रदेश के 194 स्कूल (राजकीय प्राइमरी स्कूल व राजकीय कन्या प्राइमरी स्कूल) शामिल हैं। जो प्रदेश के विभिन्न जिलों में 0 से 100 मीटर के दायरे में दोनों चल रहे हैं। इसको लेकर डीएसई ने प्रदेश के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (DEEO) पत्र लिखा है। जिसमें 2 दिन के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।*

*

*हरियाणा के महानिदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा के तरफ से सरकारी स्कूल (नॉन सिविल) के सहायक निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को अतिआवश्यक पत्र जारी किया है। जिसमें कहा कि आईटी सैल से 9 मई को प्राप्त कुल 194 राजकीय प्राथमिक पाठशाला तथा राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला जिनकी दूरी 0 किलोमीटर/उसी भवन में व 100 मीटर या 100 मीटर से कम राजकीय प्राथमिक पाठशाला तथा राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला विद्यालय है।*

*उनकी लिस्ट दी है, जिसकी डीईइओ द्वारा अपने जिले के खंड स्तर पर तथा डीडीओ स्तर पर इन स्कूलों की पुष्टि करवाएं। ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इस लिस्ट में मौजूद जिले से संबंधित है या नहीं है। इसकी पुष्टि/जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट दो दिन के अंदर निदेशालय में भेजें। इसके इलावा जिले में सूची के अतिरिक्त यदि अन्य कोई स्कूल है तो उसकी भी जानकारी निदेशालय की ई-मेल पर 14 मई तक भिवाएं।*

धन्यवाद
[5/14, 8:29 AM] +नकली शराब कहर…..पंजाब में जहरीली शराब से अब तक 21 की मौत:9 गंभीर, बोल भी नहीं पा रहे, DSP-SHO सस्पेंड; 9 लोग गिरफ्तार*

*अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में गंभीर मरीजों को लगाया गया है। अस्पताल में मरीज को लेकर दौड़ते परिजन। वहीं, पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे CM भगवंत मान।*

*पंजाब में अमृतसर जिले के मजीठा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों की संख्या 21 हो गई है। जबकि, 9 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनका अमृतसर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है*

*बीमारों में 4 की हालत इतनी गंभीर है कि वे बोलने की स्थिति में भी नहीं हैं। मृतकों में भंगाली कलां, मराडी कलां, पातालपुरी, थ्रिएवाल, तलवंडी खुम्मन और करनाला के लोग शामिल हैं.। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। पुलिस ने जहरीली शराब बेचने के आरोप में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है*

*उनसे पूछताछ की जा रही है कि जहरीली शराब कहां से और कैसे आई? इसके अलावा मजीठा थाने के SHO अवतार सिंह और DSP अमोलक सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, दोपहर को CM मान भी मजीठा पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की।*

*CM भगवंत मान ने ये 3 बाते कहीं…*

*यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण: मामले में CM भगवंत मान ने कहा है कि यह दुखदायी और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जहरीली शराब पीने से अब तक 21 के करीब लोगों की मौत हुई है। CM ने कहा- जिस गांव में हम खड़े हैं, 5-6 मौतें इसी गांव की हैं। ये मौतें नहीं, बल्कि मर्डर हैं। अब तक हम इस मामले के 10 आरोपियों को पकड़ चुके हैं।*
*दिल्ली तक तार जुड़ रहे: CM बोले- इस शराब की सप्लाई चेन का पता लगाया जा रहा है। दिल्ली तक तार जुड़े हुए हैं। दिल्ली में भी हमारी टीम गई है। इस मामले में जो भी शामिल होगा, भले ही वह पावरफुल हो या न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।*

*10-10 लाख की मदद सरकार देगी: उन्होंने कहा कि जिन लोगों की जान गई, वे अपने परिवारों में कमाने वाले थे। मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख की आर्थिक मदद सरकार देगी। बच्चों की पढ़ाई भी करवाई जाएगी, लेकिन कई परिवारों में बच्चे काफी छोटे हैं। ऐसे में उन परिवारों में कोई बेटी या उनके ब्लड रिलेशन में नौकरी करने की काबिलियत है, तो उसे नौकरी देंगे, ताकि परिवार का खर्च चल सके।*

*पुलिस ने छापामारी शुरू की*

*स्थानीय लोगों के अनुसार, इस इलाके में लंबे समय से नकली शराब का धंधा चल रहा था, लेकिन प्रशासन ने कभी सख्ती नहीं की। अब लोगों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया है और संबंधित ठिकानों पर छापे मारने शुरू कर दिए हैं।*

*सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह DC साक्षी साहनी भी पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची और उनका हाल जाना। उन्होंने बताया कि तीनों गांवों में जिनमें हल्के लक्षण भी दिख रहे हैं, उन्हें अस्पताल दाखिल करवाया जा रहा है।*

*SSP ने मामले में कार्रवाई की ये जानकारी दी…*

*नकली शराब के रैकेट का मास्टरमाइंड पकड़ा: अमृतसर में ग्रामीण क्षेत्र के SSP मनिंदर सिंह ने बताया है कि मजीठा में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने नकली शराब रैकेट के मास्टरमाइंड प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।*

*धारा 105 BNS और 61A एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।*

*मरने वाले और बीमार सभी मजदूर: उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अन्य आरोपियों में प्रभजीत का भाई कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, साहिब सिंह उर्फ सराय, गुरजंट सिंह और निंदर कौर शामिल हैं। पूरे नेटवर्क की जांच जारी है। मरने वाले और गंभीर रूप से बीमार सभी दिहाड़ीदार मजदूर हैं। सस्ती शराब के चक्कर में वे इसका सेवन करते थे।*
*ICU में एडमिट हैं बीमार, सभी बेसुध: SSP के अनुसार, 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में लाया गया है। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें ICU में एडमिट किया है। सभी बेसुध हैं।*

*पहले भी शराब का कारोबार करता था प्रभजीत: SSP ने बताया कि पतालपुरी, थरिएवाल, भंगाली और मराडी गांव इफेक्ट हुए हैं। सोमवार शाम जैसे ही जहरीली शराब से मौतों की जानकारी मिली, पुलिस ने डिस्ट्रीब्यूटरों को अरेस्ट किया। इनसे पता चला है कि इस पूरे नेटवर्क के पीछे प्रभजीत नाम का व्यक्ति है। ये पहले भी शराब का काम करता रहा है।*

*50 लीटर मैथनॉल को डेल्यूट कर शराब बनाई: SSP ने कहा- प्रभजीत ने 50 लीटर मैथनॉल सप्लाई की थी। 50 लीटर को डेल्यूट कर इसने 120 लीटर शराब के पैकेट बनाए। पूछताछ में सामने आया कि साहिब सिंह नाम का व्यक्ति है, जो किंग पिन है। वह ऑनलाइन मैथनॉल ऑर्डर करता था और उससे शराब बनती थी। उसे भी गिरफ्तार किया गया है।*

*बसों से डिलीवरी, दूसरे राज्यों से लिंक जुड़ रहे: SSP ने बताया कि कुछ बसें पैसे लेकर डिलीवरी का काम करती थीं। साहिब सिंह इन्हें पैसे देकर मैथनॉल डिस्ट्रीब्यूट करता था। इसकी गिरफ्तारी से इलाके में शराब डिस्ट्रीब्यूशन कंट्रोल होगा। इसके लिंक दूसरे राज्यों से भी जुड़ रहे हैं, जो पंजाब में केमिकल पहुंचाने का काम करते हैं।*

*सोमवार को शुरू हुआ मौतों का सिलसिला…*

*ग्रामीण बोले- सुबह बिगड़ी थी तबीयत*

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह मराडी कलां गांव में हड़कंप तब मचा जब पता चला कि करीब 15 लोग बोल भी नहीं पा रहे हैं। वे न कुछ खा-पी रहे थे और हाथ-पैरों की हरकत भी बंद हो गई है। इन सभी ने एक जैसी देसी शराब पी थी। इसके बाद यहां 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मेजर सिंह, सरबजीत सिंह, सिकंदर, पन्ना के रूप में हुई है। जबकि, अन्य व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया।

इसके बाद पास के गांव भंगाली कलां में से भी इसी तरह की घटनाएं सामने आईं। वहां भी पहले पीड़ितों की आवाज बंद हुई, फिर 3 लोगों की मौत हो गई। उसमें रमन, रोमी और बलबीर सिंह शामिल थे। बाकी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता गया।

*भंगाली कलां में 2 का दाह संस्कार हुआ*

*गांव भंगाली कलां के लोगों ने बताया कि गांव में जहरीली शराब पीने से 5 से 6 लोगों की मौत हो गई है। कल सुबह करीब 11 बजे पहली मौत हुई थी। उसके बाद लगातार लोगों की जान जाती रही। कल शाम 4 लोगों के मरने की जानकारी मिली थी। इनमें से 2 परिवारों ने तो संस्कार कर दिया था। 2 के शव अभी घरों में पड़े थे।*

*देर शाम उनका दाह संस्कार रोका गया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वहीं, गांव के अन्य व्यक्ति ने बताया कि रात 12 बजे अनाउंसमेंट की गई कि जिनकी हल्की सी भी तबीयत खराब है, वे खुद सामने आएं। इसके बाद कई लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। आज सुबह भी 4-5 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है।*

*मामले में राजनीति शुरू, पढ़िए किस नेता ने क्या कहा…*

पूर्व विधायक ने सरकार को घेरा: अकाली दल के नेता पूर्व विधायक बिक्रम मजीठिया ने इस मामले को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार की मिलीभगत के कारण बिक रही शराब के कारण लोगों की मौत हुई है। कई गंभीर घायल हैं। कइयों का पोस्टमॉर्टम भी नहीं करवाया गया। सरकार एक नामी शराब के ठेकेदार की, जो सरकार का चहेता है, जान बचाने के लिए इस सारे मामले को दबा रही है।

विपक्ष ने मंत्री का इस्तीफा मांगा: इसे लेकर पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने स्वास्थ्य मंत्री हरपाल सिंह चीमा का रिजाइन मांगा। उन्होंने मामले में सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

मंत्री चीमा ने कहा- आरोपियों पर मर्डर केस दर्ज हुआ: पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया है। 12 घंटे के अंदर ही उन्हें पकड़ लिया गया। उन पर मर्डर का केस दर्ज किया गया है। इन्हें कानूनी रूप से सजा मिलकर रहेगी। इन्होंने बहुत ही गंभीर अपराध किया है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इंडस्ट्री में मेथनॉल इस्तेमाल होता है, उसे केंद्र सरकार सप्लाई करती है। फिर भी पंजाब सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया है।

3 साल में जहरीली शराब का यह चौथा बड़ा मामला
पंजाब में जहरीली शराब से मौतों का यह 3 साल में यह चौथा बड़ा मामला है। इससे पहले 2020 में अमृतसर, तरनतारन और बटाला में जहरीली शराब से 100 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जो उस समय कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के लिए बड़ा झटका थी।

पिछले साल पठानकोट में नकली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हुई थी। उसी मामले में नकली शराब बनाने वाली एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा नवांशहर और होशियारपुर में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

हादसे के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार : रवनीत बिट्‌टू

रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अमृतसर में जहरीली शराब से हुई मौत के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने कहा कि पंजाब में यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान के गृह जिला संगरूर में भी ऐसी घटना हुई थी। उन्होंने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।

रेल मंत्री ने आरोप लगाया कि दिल्ली में शराब घोटाला करने के बाद अब आम आदमी पार्टी पंजाब में भी वही दोहरा रही है। दिल्ली से आए नेता अवैध शराब के कारोबार से धन कमा रहे हैं। सरकार की ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ मुहिम पर करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद नशे पर अंकुश नहीं लग पाया है।

बिट्टू ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने डीएमसी, एसएचओ समेत वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की है। साथ ही प्रत्येक पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

धन्यवाद

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.