*नई दिल्ली14मई25* तुर्की अब भारत के सामने नाक रगड़ रहा, ‘ट्रिप कैंसिल न करने’ की अपील कर रहा..!*
Pakistan को बैकअप देने वाला तुर्की अब भारत के सामने नाक रगड़ रहा, ‘ट्रिप कैंसिल न करने’ की अपील कर रहा..!*
1. तुर्की की पर्यटन विभाग की ओर से भारतीय पर्यटकों को संबोधित एक कथित पत्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो गया है।
2. इस पत्र में भारतीयों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी तुर्की यात्राएं रद्द या स्थगित न करें क्योंकि भारतीय पर्यटकों के लिए कोई प्रतिबंध या सुरक्षा जोखिम नहीं है।
3. लेकिन यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर उल्टा असर छोड़ गई। भारतीय यूज़र्स ने तुर्की पर कड़ी नाराज़गी जताई, खासकर उसकी पाकिस्तान के प्रति नरम नीति को लेकर।
4. सोशल मीडिया यूज़र दर्शित ने इस पत्र को शेयर करते हुए लिखा कि तुर्की, भारतीयों से भीख मांग रहा है कि वापस आओ और ट्रेवेल करो।
*सोशल मीडिया पर शिवसेना यूबीटी प्रवक्ता व सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शेयर करते हुए लिखा: हम अपने पैसे आतंकवाद समर्थक देश में नहीं खर्च करेंगे।*
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*थाना माँट पुलिस द्वारा एक नफर वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*