July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली14मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें.*

नई दिल्ली14मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें.*

*नई दिल्ली14मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें.*

➡दिल्ली – आज CJI के रूप में शपथ लेंगे जस्टिस बीआर गवई, 52वें सीजेआई का पद ग्रहण करेंगे जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस बीआर गवई का कार्यकाल 6 महीने का होगा, 23 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त होंगे जस्टिस गवई, जस्टिस संजीव खन्ना की जगह लेंगे जस्टिस गवई, जस्टिस गवई देश के दूसरे दलित मुख्य न्यायाधीश हैं

➡दिल्ली – पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार UPSC अध्यक्ष बने, संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष बनाए गए अजय कुमार, केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से आदेश जारी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नियुक्ति को स्वीकृति दी, 1985 बैच के केरल कैडर के IAS रहे हैं अजय कुमार

➡लखनऊ – BKT, मलिहाबाद, सदर तहसील क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, सदर के हलुआपुर में नियम के विपरीत चल रहा खनन , वर्क ऑर्डर कहीं का, मिट्टी की सप्लाई कहीं और की जा रही, खनन माफिया निजी प्लॉटिंग करने वालों को बेच रहे मिट्टी, धतींगरा गांव में अनुमति से अधिक किया जा रहा है खनन, सरकारी मिट्टी बेचकर सिंडिकेट कर रहा राजस्व का नुकसान

➡लखनऊ – NCLT में LDA ने ठोका 4490 करोड़ का दावा, अंसल के खिलाफ 4490 करोड़ रुपए का दावा, मामले में 20 मई को महत्वपूर्ण निर्णय की संभावना, कोर्ट ने अंसल को दिवालिया घोषित करने पर रोक लगाई थी, ,थर्ड पार्टी को टाउनशिप विकसित करने का आदेश आ सकता है एलडीए को अपना पक्ष रखने की इजाजत NCLT ने दी थी

➡लखनऊ – BSP अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर लिखा, पहले विदेश सचिव फिर महिला अफसर पर टिप्पणी- माया, ये टिप्पणी माहौल को नष्ट करने वाली है – मायावती, देश ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से उत्साहित- मायावती, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री पर BJP कार्रवाई करे – माया, देश में आपसी भाईचारा, समरसता न बिगड़ने पाए – माया

➡लखनऊ – अहिल्या बाई होलकर के जन्म त्रिशताब्दी का आयोजन, समारोह में सम्मिलित होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , आज दोपहर 12 बजे IGP में होगा कार्यक्रम का आयोजन

➡लखनऊ – भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन, सीएम योगी आदित्यनाथ तिरंगा यात्रा में शामिल, बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं यात्रा में शामिल, तिरंगा यात्रा को रवाना करेंगे सीएम योगी, कई सांसद, विधायक और बीजेपी नेता कार्यक्रम में शामिल, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा

➡लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, भारत शौर्य तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में सीएम, सेना के शौर्य और पराक्रम को सैल्यूट – सीएम, सेना ने दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया – सीएम, 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए – सीएम योगी, ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा – मुख्यमंत्री योगी, तिरंगा भारत के आन बान शान का प्रतीक- सीएम, दुनिया ने हमारी सेना का लोहा माना – सीएम, राष्ट्र प्रथम का भाव होना जरूरी है- सीएम योगी, पाकिस्तान को मजबूती से जवाब दिया – सीएम, दुनिया ने बेशर्म पाकिस्तान को देखा – सीएम, कोई छेड़ेगा तो भारत छोड़ेगा नहीं- सीएम योगी

➡लखनऊ – गोमती नगर विस्तार में LDA करेगा कार्रवाई, एम्मार कॉलोनी में बने बंगलों पर होगी कार्रवाई, 11 बड़े बंगलों पर होगी एलडीए की कार्रवाई, रोशन जैकब ने निर्माण गिराने का आदेश किया जारी

➡लखनऊ – दारोगा खेड़ा रिंग रोड पर भीषण सड़क हादसा, आगे चल रहे वाहन में DCM ने मारी टक्कर, 2 की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजी, सरोजनी नगर इलाके के दारोगा खेड़ा में हुआ हादसा

➡लखनऊ – लखनऊ के लाटूश रोड मोहन मार्केट में चलेगा अभियान, बिजली विभाग तारों को हटाने का चलायेगा अभियान, ,बिजली के खंभे से इंटरनेट के तारों को हटाएगा विभाग ,बिजली विभाग ने इंटरनेट कंपनियों को दी थी मोहलत कंपनियों को 15 मई तक तार हटाने की दी थी मोहलत

➡सीतापुर – दलालों का अड्डा बना सीतापुर का रीजेंसी अस्पताल, PHC, CHC, जिला अस्पताल से मरीज लाता है नितिन, मरीजों को गुमराह कर सरकारी अस्पतालों से शिफ्टिंग, CMO कार्यालय के बाबुओं के सहारे चल रहा अस्पताल, रीजेंसी अस्पताल के मानक पूरे नहीं,जुगाड़ से संचालन, सीतापुर में चित्रा सिनेमा हॉल के पास रीजेंसी अस्पताल

➡बस्ती – युवक को दूसरी शादी करना पड़ा महंगा, पहली पत्नी के होते युवक कर रहा था दूसरी शादी , पहली पत्नी की शिकायत पर पहुंची पुलिस, दूल्हे सहित बारातियों को पकड़कर थाने ले गई, ,दूल्हे को लॉकअप में बितानी पड़ी पूरी रात ,दुल्हन को नहीं थी दूल्हे की पहली शादी की खबर , कलवारी थाना क्षेत्र के उमरिया गांव का मामला

➡देवरिया – टैंकर और DCM की आमने-सामने हुई टक्कर, टैंकर से हजारों लीटर इथेनॉल सड़क पर फैला, फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, देवरिया गोरखपुर हाईवे को किया गया वन-वे , रिसाव से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, गौरी बाजार के बैतालपुर तेल डिपो के पास का मामला

➡मेरठ – SSP के आदेश पर सर्च अभियान में वसूली का खेल, वसूलीबाज मवाना थानेदार विशाल श्रीवास्तव सस्पेंड, सर्च अभियान के तहत किसान की बंदूक जमा की थी, बंदूक छोड़ने को 12 हजार की मांग, 2.5 हजार वसूले, SSP ने शिकायत के बाद SP देहात से कराई जांच, ,थानेदार विशाल श्रीवास्तव पर वसूली में शामिल मिले चौकी इंचार्ज सतेन्द्र सिंह के जरिए वसूली का खेल था, SSP ने सठला चौकी इंचार्ज सतेन्द्र को भी निलंबित किया, निलंबित थानेदार, चौकी इंचार्ज पर दर्ज हो सकता है केस, SSP ने दोनों अफसरों पर शुरू कराई विभागीय कार्रवाई

➡बदायूं अपडेट – सेल्समैन हत्याकांड में नया मोड़ आया सामने, किराए के शूटरों से कराई शराब सेल्समैन की हत्या, मृतक के भाई ने आरोप लगाक़र दर्ज कराया था केस, आहूजा ग्रुप के एमडी पंकज,ज्योति बाबू पर केस दर्ज, दोनों ने किराए के शूटरों से सेल्समैन की कराई हत्या, ओवर रेटिंग को लेकर हत्या की वजह आ रही सामने, पिछले साल आहूजा ग्रुप में पास था शराब का ठेका , लकी ड्रा में बरेली के 4 पार्टनरों को मिला था ठेका, बदायूं के कुंवर गांव थाना क्षेत्र के दुगरैया का मामला

➡पीलीभीत – पीलीभीत में बाघ ने किसान को बनाया निवाला, खेत पर सिंचाई करने के दौरान बाघ ने किया हमला, खोजबीन के बाद खेत में मिला किसान का अधखाया शव, किसान की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पीटीआर की टीम, थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव नजीरगंज की घटना

➡मथुरा – दारोगा नरेंद्र सिंह से अभद्रता कर किया हंगामा, कोर्ट में बयान दर्ज करने आई थी किशोरी , किशोरी को कार से जबरन खींचा गया, 3 नामजद, 3 अज्ञात यूट्यूबर के खिलाफ FIR दर्ज , 20 दिन पूर्व लापता किशोरी बुलंदशहर से हुई थी बरामद, थाना सदर बाजार के कोर्ट के पास किया था हंगामा

➡अलीगढ़ – खैर तहसील क्षेत्र में खनन माफियाओं का आतंक, खेत पर सो रहे किसान पर माफियाओं ने चढ़ाया डंपर, खेत पर सो रहे किसान की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, माफिया कई दिन से कर रहे हैं मिट्टी खनन का काम, खनन की जानकारी अधिकारी को दी नहीं हुई कार्रवाई, पुलिस, ग्रामीण काफी संख्या में मौके पर पहुंचे , पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

➡देहरादून – देहरादून में आयोजित “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा”, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तिरंगा यात्रा में शामिल, चीड़ बाग शौर्य स्थल से गांधी पार्क तक तिरंगा यात्रा , ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में निकाली गई यात्रा

➡हरिद्वार – गुलदार ने किया सड़क पर सो रहे कुत्ते पर हमला, साथी को बचाने गुलदार पर टूट पड़े स्ट्रीट डॉग्स, गुलदार पर भारी पड़े कुत्ते, वीडियो हुआ वायरल, हरिद्वार में भेल सेक्टर 4 का वीडियो हुआ वायरल
———————————————————————————-

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.