September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली14नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश व राज्यों से बड़ी खबरें

नई दिल्ली14नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश व राज्यों से बड़ी खबरें

[14/11, 3:34 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: शाइन सिटी समूह के निवेशकों की संपत्ति होगी वापस ,ईडी द्वारा जप्त की गई संपत्ति की जाएगी वापस,ED लौटाएगा शाइन सिटी के निवेशकों की संपत्ति,पहली बार इस तरह का आदेश जारी किया गया है ,पीड़ितों को दावा प्रस्तुत करने के लिए 30 दिन का समय,दावा वैध पाए जाने पर पीड़ितों की संपत्ति वापस होगी ,ईडी ने लगभग 263.55 करोड़ की संपत्ति जब्त की है,मामले में अबतक ईडी ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है
[14/11, 3:35 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर यूपी सरकार की तैयारियां तेज
30 नवंबर तक पूरी होगी पीडब्ल्यूडी की सभी परियोजनाएं
89 परियोजनाओं में से 47 को किया जा चुका पूर्ण
शेष परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य
महाकुंभ की तैयारियों की CM योगी कर रहे हैं मॉनिटरिंग
[14/11, 3:36 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रतापगढ़: पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश,धान की पिटाई करने गए भाई ने देखी लाश,परिजनों ने लाश को पेड़ से उतारा,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,फील्ड यूनिट ने भी घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए,मांधाता थाना के सुमेरपुर गांव का मामला
🆔इटावा: अज्ञात वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर,हादसे में ऑटो सवार की दर्दनाक मौत,28 वर्षीय औरैया क्षेत्र निवासी अनुराग मौत,भरेह निवासी ऑटो चालक पुष्पेंद्र गंभीर घायल,आगरा-कानपुर हाइवे स्थित बिरारी की घटना
[14/11, 3:37 pm] +91 94151 97071: 🆔मेरठ: शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण,3 साल तक झांसा दे युवती का किया शोषण,दबाव बनाने पर युवक ने शादी से किया इंकार,अश्लील वीडियो,फोटो वायरल करने की दी धमकी,युवती पर थानेदार बना रहा समझौते का दबाव,शिकायत के बाद भी नहीं हुई आरोपी पर कार्रवाई,पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार,फलावदा क्षेत्र के एक गांव का है मामला
🆔लखनऊ: पेट्रोल पंप की जमीन पर खड़ा हुआ कॉम्प्लेक्स ,नगर निगम ने बिल्डर को दी थी एनओसी,20 साल पहले पेट्रोल पंप को लीज दी थी जमीन,जनता की सुविधा के लिए दी गई थी जमीन,LDA ने बोर्ड बैठक में जमीन को किया कॉमर्शियल,नगर निगम की एल्डिको ग्रीन कॉलोनी का मामला
[14/11, 3:39 pm] +91 94151 97071: 🆔चंदौली पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी,दो जगहों से दस लाख की अवैध शराब बरामद ,तस्कर शराब की खेप बिहार भेजने की बना रहे थे योजना,अवैध शराब लदी 3 कार को पुलिस ने सीज किया,पांच तस्करों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया,कंदवा, सैयदराजा पुलिस, क्राइम ब्रांच को मिली सफलता
🆔हरदोई: सर्राफा कारोबारी से लूट और गोलीकांड का मामला,पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे, अहम सुराग मिले,बाइक सवार 2 बदमाशों ने 1.20 लाख कैश लूटा था,सोने की चेन-अंगूठी छीनी,झड़प के बाद मारी थी गोली,घायल ज्वेलर्स का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज,हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र का है मामला
[14/11, 3:40 pm] +91 94151 97071: 🆔बहराइच: महाराजगंज में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा मामला,पुलिस ने साजिशकर्ता खुर्शीद अहमद को किया गिरफ्तार,मामले में अबतक 10 अभियुक्तों की हो चुकी अरेस्टिंग,13 अक्टूबर 2024 को विसर्जन के दौरान हुई थी हिंसा,बहराइच के थाना हरदी इलाके के महाराजगंज का मामला
🆔संभल : 6 से अधिक घरों कों बनाया चोरों ने निशाना,ताले तोड़कर आधा दर्जनों घरों से सामान चोरी,पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े हुए सवाल,सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के गांव पतरौआ का मामला
[14/11, 3:43 pm] +91 94151 97071: 🆔बागपत: महिला ने यमुना में कूदकर सुसाइड का किया प्रयास,गोताखोरों ने यमुना में कूदकर महिला की जान बचाई,महिला को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,पारिवारिक विवाद के चलते सुसाइड का किया प्रयास,कोतवाली क्षेत्र की माता कॉलोनी की रहने वाली है महिला
🆔गोरखपुर में महिला की निर्मम हत्या से हड़कंप,कुदाल से सिर काटकर की गई महिला की हत्या,लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी,अवैध संबंधों के चलते महिला की हत्या से सनसनी,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,हरपुर बुदहट क्षेत्र के छपिया गांव का मामला
[14/11, 3:59 pm] +91 75228 59004: *शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- जवाहर भवन में बनाए जा रहे जीवित प्रमाण पत्र, कैंप लगाकर पेंशनर्स के बना रहे जीवित प्रमाण पत्र, उच्च अधिकारियों की देखरेख में लगा पेंशनर्स के लिए कैंप, 45 हज़ार से ज्यादा पेंशनर्स बनवा रहे जीवित प्रमाण पत्र, पेंशनर्स की सुविधा के लिए बनाए गए अलग काउंटर,, कोषागार के बाहर पेंशनर्स के लिए बनाई गई हेल्प डेस्क, फॉर्म भरने में असमर्थ पेंशनर्स के लिए कर्मचारी हुए तैनात, बुजुर्ग,बीमार पेंशनर्स के लिए घर जाकर फार्म भरवाने की सुविधा, ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की कैंप में विशेष सुविधा.

➡लखनऊ- 2.86 लाख मीट्रिक टन से अधिक हुई धान की खरीद, 2023-24 में हुई थी 2.20 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद , 2024-25 में अब तक 42845 किसानों से हुई खरीद, पिछले वर्ष की अपेक्षा 65820 मीट्रिक टन से अधिक की हो चुकी खरीद, 48 घंटे के भीतर हो रहा किसानों का धान का भुगतान, अब तक किसानों को किया जा चुका 543 करोड़ का भुगतान, धान क्रय केंद्रों पर किसानों को दी जा रही पूरी सुविधा , उत्तर प्रदेश में धान का समर्थन मूल्य 2300 रुपये, ग्रेड ए का 2320 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हो रहा भुगतान, इस वर्ष 117 रुपये प्रति क्विंटल अधिक एमएसपी दिया जा रहा.

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया पोस्ट, दिव्यांग छात्रा की बैसाखी पुलिस ले गई है-अखिलेश, आंदोलनकारी छात्रा की पुलिस बैसाखी ले गई-अखिलेश, ये सरकार कितनी निर्दयी और संवेदनहीन है-अखिलेश, ऐसी सरकार को बने रहने का कोई हक नहीं है-अखिलेश, भाजपा घमंड के हिमालय पर चढ़ी हुई है-अखिलेश, दिव्यांग कहे आज का नहीं चाहिये भाजपा-अखिलेश, मांगों को लेकर प्रयागराज में अभ्यर्थियों का चल रहा धरना

➡लखनऊ-शाइन सिटी समूह के निवेशकों की संपत्ति होगी वापस , ईडी द्वारा जप्त की गई संपत्ति की जाएगी वापस, ED लौटाएगा शाइन सिटी के निवेशकों की संपत्ति, पहली बार इस तरह का आदेश जारी किया गया है , पीड़ितों को दावा प्रस्तुत करने के लिए 30 दिन का समय, दावा वैध पाए जाने पर पीड़ितों की संपत्ति वापस होगी , ईडी ने लगभग 263.55 करोड़ की संपत्ति जब्त की है, मामले में अबतक ईडी ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है

➡लखनऊ-पेट्रोल पंप की जमीन पर खड़ा हुआ कॉम्प्लेक्स , नगर निगम ने बिल्डर को दी थी एनओसी, 20 साल पहले पेट्रोल पंप को लीज दी थी जमीन, जनता की सुविधा के लिए दी गई थी जमीन, LDA ने बोर्ड बैठक में जमीन को किया कॉमर्शियल, नगर निगम की एल्डिको ग्रीन कॉलोनी का मामला

➡झारखंड -बेरोमा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली, यूपी में आज कोई लैंड जिहाद नहीं हो रहा-सीएम, यूपी में कोई दंगा नहीं, सब चंगा है-सीएम योगी , सरकार ने जो कहा करके दिखा रही-सीएम योगी , होली और दिपावली पर फ्री में गैस सिलेंडर-सीएम, कांग्रेस ने झारखंड को लव जिहाद का अड्डा बनाया-CM, ‘लैंड जिहाद,लव जिहाद का अड्डा नहीं बनाने देना है’

➡प्रयागराज-महाकुंभ 2025 को लेकर यूपी सरकार की तैयारियां तेज, 30 नवंबर तक पूरी होगी पीडब्ल्यूडी की सभी परियोजनाएं, 89 परियोजनाओं में से 47 को किया जा चुका पूर्ण, शेष परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य , महाकुंभ की तैयारियों की CM योगी कर रहे हैं मॉनिटरिंग

➡प्रयागराज- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का संबोधन, यहां युवा आंदोलन कर रहे हैं – अखिलेश यादव, सरकार ने युवाओं को आंदोलन में झोंक दिया- अखिलेश, ये युवा सरकार को जगाना चाहते हैं – अखिलेश यादव, मैं आंदोलन में शामिल होना चाहता था – अखिलेश,, युवाओं की मांग जायज, हम युवा के साथ हैं – अखिलेश, बेटियों, बहनों को पुलिस वालों ने उठाया – अखिलेश यादव, इस कायराना व्यवहार के लिए मैं निंदा करता हूं – अखिलेश, यही सरकार कहती है वन नेशन वन इलेक्शन – अखिलेश, लेकिन यूपी में सरकार एक परीक्षा नहीं करा पा रही- अखिलेश, सरकार के एजेंडे में नौकरी, सौहार्द, भाईचारा नहीं – अखिलेश, ये जानबूझकर पेपर लीक कराने वाली सरकार है- अखिलेश, नौकरी न देना पड़े इसलिए पेपर लीक कराते थे – अखिलेश, पेपर लीक में भाजपा के लोग शामिल हैं – अखिलेश यादव, परीक्षा प्रक्रिया में हेराफेरी करने वाले भाजपा के लोग- अखिलेश, आरक्षण मारने वाले भी भाजपा के लोग हैं – अखिलेश, रिजल्ट अटकाने वाले भी भाजपा के लोग ही हैं – अखिलेश, BJP को DAP में भी PDA नजर आता है – अखिलेश यादव., किसान को DAP भी उपलब्ध नहीं करा पा रहे – अखिलेश, जब हारने लगे तब चुनाव की तारीख बदल दी – अखिलेश, चुनाव टालने वाले बहुत बुरी तरह हारने वाले हैं- अखिलेश, नकारात्मक लोग बूढ़े जल्दी हो जाते हैं – अखिलेश यादव, नकारात्मक लोग दुखी रहते हैं, बाते भूल जाते हैं- अखिलेश, इसलिए सलाह है, नकारात्मक सोच बदलें, स्वस्थ रहें- अखिलेश, हमें माफिया कहने वाले आइना देख लिया करें – अखिलेश, हम बुलडोजर को न्याय का प्रतीक नहीं मानते – अखिलेश, सुप्रीम कोर्ट को ऐतिहासिक फैसले के लिए बधाई- अखिलेश, जिन्होंने नुकसान पहुंचाया उनपर एक दिन कार्रवाई होगी- अखिलेश, किसानों को संकट में डालना इनकी उपलब्धि है – अखिलेश, महंगाई बढ़ा दी यही इनकी उपलब्धि है- अखिलेश यादव, लखनऊ, दिल्ली से भाजपा का सफाया होगा – अखिलेश, ये लोग लोकतंत्र के लिए खतरा हैं – अखिलेश यादव, लोगों को उनके अधिकार नहीं मिल पा रहे – अखिलेश, PDA परिवार के लोगों को नियुक्ति नहीं मिलती- अखिलेश, 15% से ज्यादा नियुक्ति PDA परिवार को नहीं मिली- अखिलेश, कर्मचारियों, अफसरों की नियुक्ति में भेदभाव हो रहा- अखिलेश, ये सरकार BLO स्तर पर भी भेदभाव कर रही- अखिलेश यादव, संविधान हमारी ढाल, संजीवनी, रक्षा कवच- अखिलेश यादव, समय आने पर पोल खुलेगी, इन्हें कोई बचा नहीं पाएगा- अखिलेश, इनकी हेराफेरी से हम कई सीटें मामूली अंतर से हारे – अखिलेश.

➡मेरठ – दुकान से लौट रहे युवक पर फायरिंग का मामला, पुरानी रंजिश में युवक पर फायरिंग, जानलेवा हमला, मौके पर पहुंची पुलिस ने बरामद किए थे खोखे, शिकायत के बाद भी अभी तक नहीं हुई कार्रवाई , पुलिस पर पीड़ित परिवार को धमकाने का आरोप, झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा दारोगा- पीड़ित, पीड़ित परिवार ने SSP से की पुलिस की शिकायत, थाना लिसाड़ी गेट के बुनकर नगर का मामला.

➡मेरठ- दीपावली के दिन युवक की गोली मारकर हत्या का मामला, लिव इन में रह रही महिला और साथियों पर हत्या का आरोप, प्रॉपर्टी हड़पने के लिये प्रेमिका पर परिजनों ने लगाया आरोप, परिजनों ने प्रेमिका उसके साथियों की कराई थी नामदजगी, पुलिस पर हत्या के आरोपियों को छोड़ने का आरोप, ग्रामीण,परिजनों ने SSP से लगाई निष्पक्ष जांच की गुहार, किठौर थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला.

➡मैनपुरी- अनियंत्रित टेम्पो ने ई रिक्शा में मारी टक्कर , टक्कर लगने के बाद दो पक्ष के बीच मारपीट , टेम्पो स्वामी ने ई रिक्शा चालक को पीटा,. ई रिक्शा चालक के साथ लाठी डंडों से की मारपीट, मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कार में ई रिक्शा चालक को डालते दिखे कार सवार, सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार को हिरासत में लिया,. शहर कोतवाली क्षेत्र के देवी रोड की घटना.

➡मेरठ- पुलिस कस्टडी में युवक के एनकाउंटर जताई आशंका,. जेल से हत्यारोपी को रिमांड पर लाएगी पुलिस, कश्यप समाज ने ठाकुर समाज पर लगाये पुलिस से सांठगांठ के आरोप, जेल से छूटकर आये युवक की गोलियां बरसा की गई थी हत्या, युवक,युवती के प्रेम विवाह के बाद से दोनों पक्षों में रहा विवाद, हत्यारोपी के परिवार ने SSP रिमांड रुकवाने की लगाई गुहार, अधिकारियों ने परिवार को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया, भावनपुर थाना क्षेत्र के कुली मानपुर गांव का था मामला

➡जालौन- कार चालक ने पूर्व BJP जिलाध्यक्ष के बेटे को मारी टक्कर, टक्कर मारने को लेकर आक्रोशित हुए भाजपा कार्यकर्ता, दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर किया हंगामा, कोतवाल पर अभद्रता, बदसलूकी करने का लगाया आरोप, CCTV फुटेज होने के बाद भी कार्रवाई न करने का आरोप, CO सदर ने पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दे कराया शांत.

➡प्रयागराज-महाकुंभ में राज्यों की कला का मिलेगा अद्भुत संगम, देशभर के टॉप 100 हस्तशिल्पी कला का प्रदर्शन करेंगे, महाकुंभ को अद्भुत और अलौकिक बनाने की तैयारी , प्रदर्शनी में ओडीओपी विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे, पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा इतना बड़ा आयोजन, ई कॉमर्स कंपनियों को टक्कर दे रहे हस्तशिल्प उत्पाद, मूंज से बने उत्पादों को भी देख, खरीद सकेंगे श्रद्धालु

➡मऊ – संपत्ति के लिए बहू ने किया सास पर जानलेवा हमला , पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर भेज चुकी जेल , सास-ससुर द्वारा बनाई गई दुकान कब्जाने में विवाद , पति की संपत्ति पाने के लिए बहु ने अपनाए हथकंडे,.. पुलिस के सामने हुई घटना, मारपीट का वीडियो वायरल,m मऊ के सरायलखंसी थाना क्षेत्र पीपरीडीह का मामला.

➡मेरठ- बैंककर्मी का गुप्त वीडियो बनाकर ब्लैकमेल के आरोप का मामला, स्पा सेंटर चलाने वाली महिला,युवती पर बैंककर्मी ने लगाये थे आरोप, संचालिका ने SSP ऑफिस पहुंच बैंककर्मी पर लगाये गंभीर आरोप, बैंककर्मी पर युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर रेप का आरोप,, स्पा सेंटर की युवती को लोन का झांसा दे रेप किया- संचालिका, स्पा सेंटर संचालिका ने SSP से निष्पक्ष जांच की मांग की, थाना मेडिकल क्षेत्र के एक स्पा सेंटर का मामला.

➡उन्नाव- तेज़ रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, हादसे मे साइकिल सवार की मौके पर दर्दनाक मौत, परिजनों ने हिलौली मौरावां मुख्य मार्ग किया जाम, परिजन कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़े, एसडीएम के मुआवजे के आश्वासन पर परिजन माने, करीब 30 मिनट तक परिजनों ने मार्ग किया जाम, ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर जमकर पीटा, पुलिस ने ट्रक चालक को सीएचसी में कराया भर्ती, मौरावां थाना क्षेत्र के हिलौली गांव की घटना.

➡सोनभद्र- यात्री बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर , जोरदार टक्कर में में 10 यात्री हुए घायल, दो की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर , घटना के बाद चालक ट्रक लेकर हुआ फरार , पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, शक्तिनगर से वाराणसी जा रही थी बस, पिपरी थाना क्षेत्र के वन देवी मंदिर के पास की घटना.

➡झारखंड – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा , झारखंड के निरसा विधानसभा में जनसभा , कल का दिन एक बड़ा पावन दिन है-सीएम, कल बिरसा मुंडा की जयंती है-सीएम योगी, कल झारखंड का स्थापना दिवस भी है-सीएम, पहले चरण के हुए मतदान के रुझान बता रहे-CM, धमाकेदार भाजपा की वापसी होगी-सीएम योगी, अयोध्या में 500 वर्षों बाद भव्य राम मंदिर बना, ये झारखंड को नक्सलवाद का गढ़ बनाना चाहते हैं, झारखंड को 3 पार्टी की तिकड़ी ने लूटा-सीएम योगी, झारखंड में बहुमत की सरकार बनने जा रही-योगी, कांग्रेस,RJD,JMM को सत्ता से बेदखल करना है-सीएम, झाखंड विकास करेगा तो देश विकास करेगा-सीएम, कांग्रेस,RJD,JMM ने झारखंड को लूटा-सीएम योगी, 80 करोड़ लोगों को मुक्त राशन मिल रहा-सीएम, मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा-सीएम

➡झारखंड – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा , झारखंड के निरसा विधानसभा में जनसभा , कल का दिन एक बड़ा पावन दिन है-सीएम, कल बिरसा मुंडा की जयंती है-सीएम योगी, कल झारखंड का स्थापना दिवस भी है-सीएम, पहले चरण के हुए मतदान के रुझान बता रहे-CM,, धमाकेदार भाजपा की वापसी होगी-सीएम योगी, अयोध्या में 500 वर्षों बाद भव्य राम मंदिर बना, ये झारखंड को नक्सलवाद का गढ़ बनाना चाहते हैं, झारखंड को 3 पार्टी की तिकड़ी ने लूटा-सीएम योगी, झारखंड में बहुमत की सरकार बनने जा रही-योगी, कांग्रेस,RJD,JMM को सत्ता से बेदखल करना है-सीएम, झाखंड विकास करेगा तो देश विकास करेगा-सीएम, कांग्रेस,RJD,JMM ने झारखंड को लूटा-सीएम योगी , 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा-सीएम, मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा-सीएम

➡दिल्ली-कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट, प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों के प्रदर्शन पर किया पोस्ट, यूपी सरकार, UPPSC का रवैया असंवेदनशील है-राहुल, ‘नॉर्मलाइजेशन के नाम पर गैर-पारदर्शी व्यवस्था अस्वीकार्य’, एक पाली में परीक्षा की मांग बिल्कुल न्यायपूर्ण है-राहुल , ‘शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने में जुटी भाजपा सरकार’, ‘‘पढ़ाई’ करने वाले छात्र सड़क पर ‘लड़ाई’ को मजबूर है’, ‘हम प्रतियोगी छात्रों की मांग का पूरी समर्थन करते हैं’, ‘लोकतांत्रिक अधिकार तानाशाही से नहीं दबाए जा सकते’
[14/11, 4:13 pm] +91 99395 48053: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के अन्य नेता पंडित नेहरू के समाधि स्थल शांति वन पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

*2* कोविड के दौरान भारत की दरियादिली का तोहफा,पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करेगी डोमिनिका सरकार, प्रधानमंत्री को बताया सच्चा दोस्त

*3* शाह बोले- JMM-कांग्रेस झारखंड को ATM बनाना चाहती है, सोनिया गांधी बार-बार राहुल बाबा का प्लेन उड़ा रही हैं, लैंड नहीं कर पा रहा

*4* CM योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का तंज, ‘यह हटेंगे तो…’ दाम घटेंगे, महंगाई होगी कम

*5* महाराष्ट्र में चुनाव आयोग की सख्ती लगातार जारी है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बैगों की भी जांच की।

*6* प्रयागराज में छात्र बेकाबू, बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस बैकफुट पर, जबरन हटाने पर भड़के 10 हजार स्टूडेंट्स; DM-कमिश्नर UPPSC ऑफिस पहुंचे

*7* ’13 को काम हो चुका और बाकी का 20 को कर लेंगे पूरा’, झारखंड में कमल खिलने का BJP ने किया दावा

*8* राजस्थान में थप्पड़कांड के आरोपी नरेश मीणा गिरफ्तार, फिर आगजनी-पथराव, पुलिस की गाड़ियां रोकीं; सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे, समर्थकों को खदेड़ा

*9* ED की महाराष्ट्र-गुजरात में 23 जगहों पर छापेमारी, 170 बैंक ब्रांच की जांच; दावा- फर्जी KYC से अकाउंट खोले, इनसे 125 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ

*10* नीतीश कैबिनेट का फैसला; भूमिहीनों को जमीन खरीदने के लिए मिलेंगे 1 लाख रुपये, 3 प्रतिशत DA भी बढ़ा

*11* सोना 74 हजार रुपए के नीचे आया, बीते 15 दिनों में ये 5,737 रुपए सस्ता हुआ, चांदी 87,558 रुपए प्रति किलो बिक रही

*12* 4 महीने के हाई पर पहुंची थोक महंगाई, अक्टूबर में बढ़कर 2.36% रही, सितंबर में 1.84% पर थी​​​​​​​; सब्जियां और खाने-पीने की चीजें महंगी हुईं

*13* गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर
*==============================*
[14/11, 4:22 pm] +91 94566 47591: *यूपी लोकसेवा आयोग ने मानी छात्रों की मांग, अब एक शिफ्ट में होगी परीक्षा.*
[14/11, 4:33 pm] +91 94566 47591: *Breaking News*

*Lucknow*

*प्रयागराज में अभ्यर्थियों का आंदोलन सफल रहा। सरकार के आदेश पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपने फैसले को बदल लिया है।*

*पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा अब एक दिन में करवाई जाएगी*।

*सफल रहा छात्र छात्राओं का आंदोलन।*

सरकार पीछे हटी। आयोग को आदेश। एक दिन में करवाओ परीक्षा।

प्रयागराज में छात्र और छात्राओं की मांग का सीएम योगी ने संज्ञान लिया

मुख्यमंत्री योगी की पहल पर UPPSC ने लिया बड़ा निर्णय

मुख्यमंत्री ने आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने को कहा

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिवस में कराए जाने का निर्णय

मुख्यमंत्री की पहल पर आयोग ने लिया छात्रों के हित में निर्णय

आरओ/एआरओ(प्रा.)परीक्षा-2023 के लिए आयोग द्वारा समिति का गठन

समिति सभी पहलुओं पर विचार कर अतिशीघ्र अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी
[14/11, 4:33 pm] +91 75228 59004: 🅰️प्रयागराज में अभ्यर्थियों का आंदोलन सफल रहा। सरकार के आदेश पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपने फैसले को बदल लिया है।

पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा अब एक दिन में करवाई जाएगी।
[14/11, 5:43 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उपचुनाव पर कहा, “9 की 9 सीटें भाजपा जीतने जा रही है। INDI गठबंधन पूरी तरह से साफ हो जाएगा…इनकी वास्तविकता जनता को पता चल चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण योजनाएं जन-जन तक पहुंची हैं। लोगों का भरोसा भाजपा के प्रति लगातार बढ़ा है…”

UPPSC परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, “समस्या का समाधान हो गया है और हमारी सरकार छात्रों के साथ है…अभ्यर्थियों की मांगें मान ली गई हैं…”
[14/11, 5:46 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तर प्रदेश: UPPSC परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, “हम छात्रों के प्रदर्शन का समर्थन करते हैं, छात्रों की मांग जायज है। सरकार को जिस प्रकार के फैसले लेने चाहिए थे सरकार उस पर आंख बंद करके बैठी रहती है।”
[14/11, 5:47 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब को गरीब बनाए रखने के एजेंडे पर ही काम किया है। ये लोग पीढ़ी दर पीढ़ी केवल गरीबी हटाओं का झूठा नारा देते रहे। गरीबी हटाओं नारे के नाम पर कांग्रेस ने गरीबो को ही लूट लिया..’
[14/11, 5:48 pm] +91 94151 97071: 🆔देवघर, झारखंड: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “भाजपा-NDA दो तिहाई से ज्यादा सीटें जीत रही है। जनता परिवर्तन के लिए तैयार है। लोगों का विश्वास भाजपा में है। जनता झारखंड में कुशासन की लंका जलाकर राख करेगी। हमारा गठबंधन शानदार बहुमत प्राप्त करेगा…”
[14/11, 5:48 pm] +91 94151 97071: 🆔भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने आज मुंबई में विदेशी प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्हें मुंबई के शिवाजी पार्क में प्रधानमंत्री मोदी की भव्य सार्वजनिक रैली देखने के लिए आमंत्रित किया।
[14/11, 5:50 pm] +91 94151 97071: 🆔पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग के पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क के दौरे के दौरान नवजात चार लाल पांडा शावकों – पहाड़िया, हिली, ड्रीम, विक्ट्री, स्नो लेपर्ड शावकों – का नाम चार्मिंग और डार्लिंग रखा।
[14/11, 5:59 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी: UPPSC परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “किसी भी जायज मांग पर मुख्यमंत्री संज्ञान लेते हैं और कार्रवाई करते हैं। बच्चों की मांगो को तत्काल संज्ञान में लिया गया है। प्रमुख मांगो पर कार्रवाई की गई है।”
[14/11, 6:06 pm] +91 94151 97071: 🆔वाराणसी: ‘बुलडोज़र कार्रवाई’ को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने यह नहीं कहा कि बुलडोज़र मत चलाओ…सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कानून के दायरें में नोटिस देकर कार्रवाई करें…और सरकार कानून के दायरे में ही काम कर रही है…जो कोर्ट ने कहा है उसका हम स्वागत करते हैं और सरकार उसी फैसले के तहत काम कर रही है…”
[14/11, 6:07 pm] +91 94151 97071: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एक दिन में कराएगा प्रारंभिक परीक्षा।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में छात्रों की मांग का संज्ञान लिया और आयोग को एक दिन में PCS प्रारंभिक परीक्षा 2024 के संबंध में छात्रों से संवाद और समन्वय कर आवश्यक निर्णय लेने को कहा। RO/ARO (प्री.) परीक्षा-2023 के लिए आयोग द्वारा एक समिति गठित की गई है। समिति सभी पहलुओं पर विचार कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करेगी: CMO
[14/11, 6:09 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी (यूपी): यूपी उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, “अच्छी बात है कि वे दावे ठोक रहे हैं कि 9 की 9 सीटें जीतेंगे। उसी तरह उन्हें ये भी दावे ठोकने चाहिए कि उन्होंने इतने सरकारी नौकरियां युवा को दी हैं ऐसे कई दावे उन्हें ठोकने चाहिए लेकिन वे नहीं ठोक पाएंगे क्योंकि बीजेपी के कार्यकाल में कोई कार्य ही नहीं हुआ है। जिस तरह से प्रदेश को आगे बढ़ना चाहिए था वो नहीं बढ़ पाया है..”
[14/11, 6:27 pm] +91 94151 97071: 🆔वाराणसी, उत्तर प्रदेश: UPPSC परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार द्वारा फैसले में बदवाल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “ये सरकार की विफलता है, उनके द्वारा बनाए गए आयोग विफल हैं… सरकार को अपनी कमियों के कारण से झुकना पड़ा। मैं नौजवान साथियों को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उनकी एकता और मजबूती ने सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया।”
[14/11, 6:52 pm] +91 97607 09025: *बिग ब्रेकिंग न्यूज औरैया (यूपी) -*

*जिलाधिकारी औरैया डाक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी की कार्यवाही से मचा हड़कंप ,*

*प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बीजलपुर घाट पर पहुंचे औरैया जिलाधिकारी डाक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ,*

*नियमों और मानकों के विपरीत देखकर जिलाधिकारी औरैया ने की बड़ी कार्यवाही ,*

*2 पोकलैंड मशीन समेत लगभग 10 डम्फर ट्रकों को किया गया सीज ,*

*जिलाधिकारी औरैया की कार्यवाही से अवैध खनन में लगे माफियाओं में मचा हुआ हड़कंप ,*

*कई सालों से मानकों के विपरीत चलता आ रहा था बिझलपुर घाट*

*अयाना थाना क्षेत्र के मानकविहीन बिजलपुर घाट पर हो रहे खनन हो रहे को लेकर ही बड़ी कार्यवाही*
[14/11, 7:51 pm] +91 94566 47591: *प्रयागराज में छात्रों का प्रदर्शन जारी-*

PCS मामले के हल होने के बाद ,
RO/ARO पर मामला फँसा-

छात्रों का कहना है कि- RO/ARO परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो तभी प्रदर्शन खत्म होगा ..

सरकार ने RO/ARO पर कमेटी बनाई है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद परीक्षा होगी,छात्र अब इसका विरोध करते हुये प्रदर्शन कर रहें हैं !!
[14/11, 8:21 pm] +91 97607 09025: औरैया
किशोरी के साथ दुष्कर्म व अपहरण के तीन दोषियों को 10 वर्ष का हुआ कारावास।

10 वर्ष कारावास के साथ-साथ ₹40000 का लगाया गया अर्थ दंड।

28 मई 2015 को हुआ था किशोरी का अपहरण।

रवि कुमार निवासी दिल्ली, अंकुर व राम जी निवासी क्योटरा को हुई 10 वर्ष की कैद।
[14/11, 9:00 pm] +91 62004 21979: 🛑नेता विपक्ष श्री Rahul Gandhi ने नांदेड़ के मुख्य बस अड्डे पर यात्रियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
यात्रियों में एक बड़ा वर्ग महिलाओं का है, जिन्हें महाविकास आघाड़ी की सरकार में मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
महिलाओं को सशक्त किए बिना समाज का सार्थक निर्माण संभव नहीं है।
हमारी सरकार प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक जीवन को मजबूत करने की ओर काम करेगी। *इंडियन नेशनल कांग्रेस*
[14/11, 9:08 pm] +91 62004 21979: ये नफ़रत के सौदागर, अमन के दुश्मन हैं….
इन्हें ख़ुशियों से भरा ‘खलिहान’ नहीं चाहिए!

ये वो लोग हैं जो दर्द देकर खुश होते हैं…
इन्हें हँसता-खिलखिलाता ‘अवाम’ नहीं चाहिए!

इन्हें रंग-ओ-ख़ुशबू से भरा ‘गुलिस्तान’ नहीं चाहिए!
इन्हें गले मिलता हुआ ‘हिंदुस्तान’ नहीं चाहिए!

अब जनता ने बाँध ली हैं इनके ख़िलाफ़ मुट्ठियाँ
और कह रही है…
अब हमें ऐसा ‘हुक्मरान’ नहीं चाहिए!

नहीं चाहिए!
नहीं चाहिए!!
नहीं चाहिए!!!

फूलपुर कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

फूलपुर में भाजपा की नकारात्मक राजनीति का फूल नहीं खिलेगा। *अखिलेश यादव*
[14/11, 9:29 pm] +91 62004 21979: 🛑छत्रपती संभाजी नगर में आयोजित पीएम श्री Narendra Modi की विशाल जनसभा में आई महाराष्ट्र की देवतुल्य जनता प्रदेश के तेज विकास के लिए महायुति सरकार बनाने को आतुर है।

🛑छत्रपति शिवाजी महाराज ने हमें स्वराज की शपथ दिलाई थी। हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए स्वराज के साथ-साथ सुराज के संकल्प को आगे बढ़ाना है।
प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi ने पनवेल, महाराष्ट्र में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
#NaMo4ViksitMaharashtra
[14/11, 9:55 pm] +91 75228 59004: *रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-मां ने अपनी बेटी को किडनी देकर बचाई जान, मां पुष्पा देवी ने बेटी ममता गौड़ को दी किडनी, 2021 से बेटी गुर्दे की बीमारी से थी ग्रसित, KGMU के डॉक्टरों ने ट्रांसप्लांट कर बचाई जान, लखनऊ के तालकटोरा निवासी की बचाई जान

➡लखनऊ-प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन पर केशव मौर्य का बयान, एक दिन परीक्षा कराने की छात्रों की मांग थी- केशव, बीजेपी पार्टी सरकार छात्रों के साथ थी, रहेगी-केशव , सपा सरकार में छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ था-केशव, आंदोलन की आड़ में माहौल बिगड़ने का प्रयास-केशव, युवा साइकिल पंचर करके सैफई गैराज भेजेंगे-केशव

➡लखनऊ -यूपी में कार्मिक विभाग ने शासनादेश जारी किया , PCS परीक्षा के लिए नियम बदलने के निर्देश दिए, UP लोकसेवा आयोग को कार्मिक विभाग का निर्देश

➡लखनऊ-फर्जी किसान बनकर रजिस्ट्री करने वाला अरेस्ट, 1 करोड़ 17 लाख की हेराफेरी करने का आरोप, फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करने का आरोप, राजकुमार उर्फ ननकू को पुलिस ने किया अरेस्ट, आरोपी का पहले भी रहा है आपराधिक इतिहास, लखनऊ के थाना गोसाईगंज क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ-विकास प्राधिकरण के दफ्तर में हुई जनसुनवाई, मंडलायुक्त रोशन जैकब ने की जनसुनवाई, प्राधिकरण दिवस में शिकायकर्ताओं का लगा ताता, फरियादियों ने शिकायतें रोशन जैकब के सामने रखी, मंडलायुक्त ने शिकायतों के निस्तारण का दिया आदेश
ध्वस्तीकरण अवैध कब्जे मानचित्र से संबंधित आए मामले, कैटल कॉलोनी से आए लोगों की समस्या को भी सुना

➡लखनऊ-थाना ठाकुरगंज में LDA टीम का हुआ विरोध, मंदिर के पास कब्ज़ा हटाने पहुंची थी LDA टीम, विरोध में आग लगाने का व्यक्ति ने किया प्रयास, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को किया क़ाबू, विरोध के बीच पुलिस-LDA टीम ने हटाया कब्जा, अवैध कब्जे की शिकायत पर पहुंची थी LDA टीम, लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र का मामला

➡प्रयागराज -प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन और तेज हुआ, छात्रों ने RO-ARO परीक्षा स्थगित करने का विरोध किया, परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करें आयोग- छात्र, परीक्षा के नोटिफिकेशन के बाद प्रदर्शन से हटेंगे-छात्र, PCS परीक्षा एक दिन एक शिफ्ट में कराने का फैसला, RO-ARO परीक्षा कैसे करानी है इसके लिए कमेटी बना दी, कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद RO-ARO परीक्षा होगी, प्रदर्शनकारी छात्र छात्राओं ने इसका विरोध किया,प्रदर्शन जारी

➡कानपुर -ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर ने विधायक से की अभद्र भाषा में बात, बीज की किल्लत को लेकर किसान ने विधायक से कराई थी बात, ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर ने विधायक से ताला डालने के लिए बोला, अभद्र भाषा का प्रयोग करते विधायक से ताला डालने के लिए बोला, ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर की भाषा से नाराज विधायक पहुंची राजकीय बीज भंडार, नाराज विधायक देर शाम ताला डालने पहुंची राजकीय बीज भंडार , घाटमपुर कस्बे के मुगल रोड स्थित राजकीय बीज भंडार का मामला

➡मिर्जापुर-उपचुनाव के बीच सीएम की मझवा में दूसरी जनसभा, एक सप्ताह में दूसरी जनसभा करेंगे सीएम योगी, सीएम कल मिर्जापुर में जनसभा को करेंगे संबोधित, 1.55 बजे चंदईपुर स्थित अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचेंगे सीएम , 2.05 से 2.40 बजे तक चंदईपुर स्थित मैदान में जनसभा , 2.50 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी रवाना होंगे सीएम

➡बलिया-कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर पुलिस का फूल प्रूफ प्लान, एक हजार से अधिक हेड कांस्टेबल,145 दरोगा की तैनाती, 30 इंस्पेक्टर के साथ 6 CO की ड्यूटी लगाई गई- ASP, कार्तिक मेला 6 जोन और 19 सेक्टर में बांटा गया- ASP

➡बस्ती-खंड शिक्षा अधिकारी का अनोखा कारनामा, सभी विद्यालयों से दिए 400 रुपए वसूली का आदेश, खेल कूद के नाम पर खंड शिक्षा अधिकारी ने की वसूली, खेल कूद के नाम पर शासन से आता है बजट, उसके बाद भी वसूली से नहीं चूके खंड शिक्षा अधिकारी
सोशल मीडिया पर खंड शिक्षा अधिकारी की करतूत उजागर, 21, 22 तारीख को प्रस्तावित है खेलकूद का कार्यक्रम, ब्लॉक संसाधन केंद्र रूधौली का पूरा मामला

➡सहारनपुर -निलंबित SE-2 धीरज जायसवाल का एक और वीडियो , SE-2 धीरज जायसवाल वर्चुअल मीटिंग में बोल रहे है, विधायकों के नंबर सेव करें और फोन मत उठाए-धीरज

➡मैनपुरी-डीएम ने विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को विभागीय लक्ष्यों की जानकारी दी, सघन मॉनिटरिंग कर लक्ष्यों की करें पूर्ति- डीएम, आपस में समन्वय स्थापित कर सुधारें प्रगति-DM, निर्माणाधीन कार्य समय से पूर्ण किए जाए-डीएम

➡बहराइच -16 सदस्य थारू जनजाति का दल रवाना लखनऊ रवाना, भगवान बिरसा मुंडा के जन्म जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल, गोमतीनगर लखनऊ में आयोजित होगा वृहद समारोह, कल 15 नवंबर को लखनऊ में होगा कार्यक्रम का आयोजन, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता, सीडीओ मुकेश चंद्र, ADM गौरव श्रीवास्तव ने वाहन को किया रवाना, हरी झंडी दिखाकर वाहन को किया गया रवाना

➡वाराणसी-पर्यटन विभाग की मनमानी से गंगा आरती आयोजक परेशान , अस्सी घाट पर आरती के समय तेज साउंड पर कार्यक्रम , साउंड कम करने की आयोजकों ने लगाई गुहार , आरती प्रभावित न किए जाने की लगाई गुहार , मां गंगा की आरती को प्रभावित करने की कोशिश, प्रतिदिन होने वाली मां गंगा की आरती हो रही प्रभावित , वाराणसी के अस्सी घाट का मामला

➡आगरा -बटेश्वर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन , कवि सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद , कवि सम्मेलन में दर्जनों कवियों ने लिया भाग , बाह के बटेश्वर मेला पण्डाल में आयोजित कवि सम्मेलन

➡फर्रुखाबाद -BSNL ऑफिस की दूसरी मंजिल पर संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग , बीएसएनएल ऑफिस की दूसरी मंजिल पर आग लगने से उठी लपटें , कर्मचारियों ने अग्नि फायर यंत्र से आग बुझाने का किया प्रयास, दमकल गाड़ी ने पहुंचकर आग पर पाया काबू, पुराने दस्तावेज, रिजेक्ट मोबाइल सिम जलकर राख , फर्रुखाबाद के बीएसएनएल ऑफिस का मामला

➡मैनपुरी -सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का मैनपुरी दौरा कल, सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के समर्थन में करेंगे जनसभा, दोपहर 2.30 बजे कोसमा चौराहा के चापरी में जनसभा , करहल विधानसभा से अखिलेश यादव ने दिया था इस्तीफा

➡दिल्ली-दिल्ली-एनसीआर में GRAP 3 लागू किया गया, कल से दिल्ली में भी ग्रैप 3 लागू किया जाएगा, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लिया गया फैसला

➡दिल्ली-अब महाराष्ट्र में प्रचार करेंगी प्रियंका गांधी, 16 नवंबर को प्रियंका गांधी की दो सभाएं, शिरडी और कोल्हापुर में करेंगी सभाएं, कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगी प्रचार, फिर झारखंड में भी करेंगी प्रियंका गांधी प्रचार

➡दिल्ली-दिल्ली पुलिस ने सरोजिनी नगर में की मॉक ड्रिल की, मार्केट में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए मॉक ड्रिल, पुलिस की SWAT टीम ने मॉक ड्रिल में बंधकों को बचाया

Taza Khabar