July 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली14जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की ख़बरे......

नई दिल्ली14जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की ख़बरे……

नई दिल्ली14जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की ख़बरे……

राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज KGMU जाएंगे, 3.30 बजे किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय जाएंगे

2 सुपर स्पेशियलिटी भवनों का लोकार्पण करेंगे, सीएम योगी 3 भवनों का शिलान्यास भी करेंगे
[7/14, 8:45 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: आपदा में हुई जनहानि की सूची हुई जारी.

एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र ने जारी की मरने वालों की संख्या.

प्रदेश भर से बीते 24 घंटे में कुल 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई.

आकाशीय बिजली से सात लोगों की हुई मौत.

सर्पदंश से चार लोगों की हुई मौतें.

वहीं डूबने से तीन लोगों की हुई मौत.

प्रदेशभर के 10 जनपदों से हैं ये आंकड़े…
[7/14, 8:45 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: *पीपीएस से आईपीएस काडर में प्रोन्नति के लिए डीपीसी 16 को*

पीपीएस के 22 अधिकारियों को आईपीएस काडर में प्रोन्नति देने के लिए 16 जुलाई को दिल्ली में डीपीसी होगी। इसमें मुख्य सचिव, डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह शामिल होंगे। डीपीसी में जिन अधिकारियों के नाम पर सहमति बनेगी उनकी पदोन्नति की संस्तुति की जाएगी। आयोग को भेजे गए प्रस्ताव में वर्ष 1996, 1997 और 1998 बैच के अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
[7/14, 8:59 AM] +91 95981 71111: लखनऊ

मेरठ एसटीएफ यूनिट ने मुजफ्फरनगर के संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर शाहरुख को मुठभेड़ में मार गिराया,

बीते हफ्ते 302 के गवाह पर संभल में की थी फायरिंग,

शाहरुख पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज,

एसटीएफ ने मौके से तीन पिस्तौल बरामद की,

एक पिस्टल बरेटा एक पिस्टल इटली मार्ग की बरामद की है 60 राउंड से ज्यादा कारतूस बरामद,

एक ब्रेजा कार मौके से बरामद की
पुलिस ने एक 9 mm देसी पिस्टल भी शाहरुख पठान के पास से बरामद की,

पश्चिम उत्तर प्रदेश में शाहरुख पठान पर दर्जनों से ज्यादा मुकदमे,

पेशेवर अपराधी शाहरुख पठान ने पुलिस पर 10 राउंड से ज्यादा फायरिंग की,

जवाबी फायरिंग में एसटीएफ ने शार्प शूटर शाहरुख पठान को ढेर किया!!
[7/14, 8:59 AM] +91 95981 71111: लखनऊ – धर्मान्तरण मामले में आज 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस।

पीड़ित महिलाओं और गोपाल राय की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

छांगुर गैंग से जुड़े हो सकते है बड़े खुलासे।

घर वापसी करने वाली पीड़िताओं को मिल रही धमकी।

गोमती नगर विशालखंड-2 स्थित आवास पर होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस।।
[7/14, 9:04 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव में एक बार फिर फंस सकता है पेंच,दो वोटर लिस्ट में नाम को लेकर भ्रम की स्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग,आज नैनीताल हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई।
[7/14, 9:21 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि जारी

अब तक 280 ढोंगी बाबा गिरफ्तार हुए

देहरादून, हरिद्वार में चल रही सघन चेकिंग

ऊधमसिंहनगर में भी पकड़े जा रहे कालेनमि
[7/14, 9:21 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: लखनऊ – सावन माह का पहला सोमवार आज

देशभर के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़,यूपी, उत्तराखंड के मंदिरों में भक्तों का सैलाब,काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़,दूर-दूर से पहुंचे कांवड़िए करेंगे जलाभिषेक,शिवालयों में गूंजेगा बम-बम भोले का शोर,मंदिरों के आसपास सुरक्षा बेहद कड़ी ,चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी से पैनी नजर,शिव मंदिरों को विशेष तौर पर सजाया गया।
[7/14, 9:22 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: दिल्ली में फ्लाईओवर के नीचे मिला लापता स्नेहा का शव

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी की लापता छात्रा स्नेहा देबनाथ का शव बरामद हुआ है. त्रिपुरा की रहने वाली छात्रा का शव गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे मिला. 19 साल की स्‍नेहा पिछले कुछ दिनों से लापता थी और उसने आखिरी बार अपने परिवार से 7 जुलाई को बात की थी. दिल्ली के महरौली पुलिस स्टेशन में छात्रा की गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद दिल्ली के दो जिलों की करीब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की टीम छात्रा की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने कहा कि स्‍नेहा के परिवार ने उसके शव की पहचान कर ली है. शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्नेहा देबनाथ के घर से जो सुसाइड नोट मिला था, उसमें बस इतना लिखा था कि वो परेशान है. हालांकि इस सुसाइड नोट में यह नहीं बताया गया था कि वो परेशान क्‍यों है.
[7/14, 9:22 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: आगरा

ताजमहल को तेजो महालय बताने वाले अखिल भारत हिंदू महासभा एक लंबे समय से सावन माह में ताजमहल को शिवालय मानते हुए जलाभिषेक करते हैं जिसके बाद विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है,
अब आगरा पुलिस ने इस मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर को नोटिस देकर घर पर नजरबंद कर दिया है ।
संगठन हर सावन मास में ताजमहल में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की मांग करता है।
[7/14, 9:22 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: बरेली – धर्मांतरण करा रहे पादरी को पुलिस ने पकड़ा

पादरी हिन्दू परिवारों का करा रहा था धर्मांतरण,नौकरी, मकान, आर्थिक सहायता का देता था लालच,लालच देकर करा रहा था ईसाई धर्म में धर्मांतरण,पादरी सभा में कर रहा था आपत्तिजनक टिप्पणी,हिन्दू देवी देवताओं पर कर रहा था आपत्तिजनक टिप्पणी,हिन्दू जागरण मंच ने पुलिस से की शिकायत ,शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पादरी को पकड़ा,फरीदपुर थाना क्षेत्र के फरखपुर मोहल्ले का मामला.
[7/14, 9:23 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: कांवड़ यात्रा में नशा सप्लाई करने वाले 2 सप्लायर हरीश और संजीव कुमार पकड़े

6 लाख रुपए की चरस (नशीला पदार्थ) बरामद हुई

उत्तराखंड के कोटद्वार का मामला।
[7/14, 9:23 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: वाराणसी

आर्मी अफसर बनकर महिलाओं के साथ ठगी करता था शख़्स, वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ़्तार

आरोपी ने 25 लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर ठगे थे 40 लाख रुपए

आरोपी ने आर्मी अफसर दिखाते हुए अपनी एक फर्जी मैट्रिमोनियल प्रोफाइल भी बना रखी थी
[7/14, 9:23 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: प्रयागराज – सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी अरेस्ट

शेरा खान का भाई वसीम उर्फ विक्की गिरफ्तार,पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज सिटी जोन पुलिस ने पकड़ा,एडीसी ग्राउंड पानी टंकी के पास से किया अरेस्ट,33 वर्षीय वसीम के कब्जे से 10 जिंदा बम बरामद,वसीम के खिलाफ 23 मुकदमे प्रयागराज में दर्ज हैं,वसीम उर्फ विक्की बदमाश शेरा खान का भाई हैं,गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ की जा रही कार्रवाई.
[7/14, 9:23 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: नोएडा – पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

गिरोह का सरगना अय्या के गोली लगने से घायल,कॉम्बिंग के दौरान बदमाश के दो साथियों को भी पकड़ा,आरोपी अय्या के खिलाफ 18 से अधिक मुकदमे दर्ज,कब्जे से चोरी की बाइक, फोन, तमंचा, चाकू बरामद,फेस वन थाना क्षेत्र में हुई बदमाशों से मुठभेड़.
[7/14, 9:24 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: प्रयागराज – स्कूलों के मर्जर के खिलाफ सपा का प्रदर्शन

कालिख पोत कर प्रदर्शन करना पड़ा महंगा,पुलिस ने तीन कार्यकर्ताओं को भेजा जेल,सुभाष चौराहे पर लगाया था विवादित पोस्टर,पोस्टर लगाकर स्कूल मर्जर का विरोध किया था.
[7/14, 9:24 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: गुजरात सरकार ने महिसागर नदी में पुल हादसे के बाद दो लेन वाले एक समानांतर पुल के निर्माण को रविवार को मंजूरी दे दी और इस परियोजना से संबंधित कार्य के लिए 212 करोड़ रुपए मंजूर किए. गुजरात के वडोदरा जिले में नौ जुलाई को चार दशक पुराने एक पुल का हिस्सा ढह जाने से कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए थे.
[7/14, 9:24 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: हरिद्वार में कांवड़ियों का उत्पात,महिला की बेरहमी से पिटाई,पुलिस ने महिला को बचाया,स्कूटी से टक्कर लगने पर हुआ था बवाल।
[7/14, 9:24 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: बांग्लादेश में हिंदू व्यापारी लालचंद सोहाग की पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या की गई

हत्या के बाद हत्यारे शव पर नाचते रहे
[7/14, 9:25 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: ब्रिटेन के साउथेंड एयरपोर्ट पर यात्री विमान बीचक्राफ्ट B200 हादसे का शिकार हो गया

विमान में आग लगने के बाद बचाव कार्य शुरू हुआ

अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान में कितने लोग सवार थे
[7/14, 9:25 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद दिल्ली हवाई अड्डे ने चेतावनी जारी की है।

दिल्ली में मौसम खराब है। हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें आपकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे तक पहुंचने और संभावित देरी से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो सहित परिवहन के वैकल्पिक साधनों पर विचार करें। उड़ान संबंधी नवीनतम जानकारी के लिए, यात्रियों को अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने की सलाह दी जाती है: दिल्ली हवाई अड्डा
[7/14, 9:25 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: अमरोहा – NH-9 पर भीषण सड़क हादसा

वन वे होने के चलते दो कारों में टक्कर,एक कार दूसरी में जा घुसी,कार सवार अंदर फंसे,रेस्क्यू कर निकाला,हादसे में कई लोग घायल, हालत गंभीर,घायलों को मुरादाबाद हायर सेंटर रेफर,डिडौली कोतवाली क्षेत्र के NH 9 का मामला.
[7/14, 9:26 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर नया खुलासा

धर्मांतरण के लिए भी अनुयायियों की फौज

छांगुर ने मैदान में उतारे थे 3 हजार अनुयायी

पूरे देश में चल रहा धर्मांतरण का धंधा
[7/14, 9:27 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: अयोध्या के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रानोपाली चौकी इलाके में स्थित एक होटल में सोमवार सुबह एक युवक और युवती के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों के शव होटल के कमरे में खून से सने मिले, जिन पर गनशॉट इंजरी के निशान हैं। मौके से एक पिस्टल, दो खाली कारतूस और एक मैगजीन बरामद की गई है। पुलिस पूरे मामले को प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मान रही है, लेकिन हत्या या आत्महत्या की पुष्टि फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
[7/14, 9:28 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: निमिषा प्रिया केस में सुप्रीम कोर्ट आज याचिका पर सुनवाई करेगी। इसमें इस बात पर बहस होनी है कि निमिषा की जान बचाने के लिए भारत सरकार कौन से डिप्लोमैटिक उपाय अपना सकती है।
[7/14, 9:34 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: *सावन के पहले सोमवार की CM योगी ने दी बधाई……..!!*

सावन महीने के प्रथम सोमवार की बधाई- CM योगी।

सभी शिव भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं- CM योगी।

महादेव सकल जगत का कल्याण करें- CM योगी।

महादेव सभी भक्तों के कष्ट हरें- CM योगी।

सुख, शांति, समृद्धि का संचार करें- CM योगी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.