# नई दिल्ली14जुलाई 25गाजियाबाद: कांवड़ मार्ग पर जूस में पेशाब मिलाने का मामला, दो विक्रेता गिरफ्तार
13 जुलाई 2025, गाजियाबाद
श्रावण मास में जहां लाखों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं, वहीं गाजियाबाद से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित सिहानी चुंगी (NH-58 कांवड़ मार्ग) पर एक जूस की दुकान पर जूस में मानव मूत्र और थूक मिलाने के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने दो जूस विक्रेताओं — जीशान और महताब — को गिरफ्तार कर लिया है।
स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि आरोपी ‘दिल्ली जूस कॉर्नर’ नामक दुकान से यात्रियों को आपत्तिजनक और संदिग्ध सामग्री मिली जूस पिलाया जा रहा था। जांच के दौरान दुकान में एक संदिग्ध पीली बोतल भी बरामद की गई, जिससे जूस में मिलाने का शक जताया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दुकान से जूस के सैंपल लिए गए हैं और उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। दुकान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ जारी है और यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला सामने आने के बाद कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा और निगरानी को और अधिक सख्त कर दिया गया है। स्थानीय लोग और श्रद्धालु घटना से आहत हैं और दोषियों को कठोर सजा की मांग कर रहे हैं।
#dailynewsLive
More Stories
मथुरा14जुलाई2025* चौथ वसूली में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
🛑हरिद्वार:14जुलाई25* सावन का पहला सोमवार शिवभक्तों के लिए खास महत्व रखता है।
मथुरा 14 जुलाई 25*क्षेत्राधिकार मथुरा द्वारा श्रावण माह के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत से मंदिरों की व्यवस्था का निरीक्षण किया