नई दिल्ली13मई25* आज हमारे राष्ट्र को अब एक नया संसद भवन मिल चुका है
आज हमारा भारतीय संसद ७३ वर्ष का हो आया हालांकि राष्ट्र को अब एक नया संसद भवन मिल चुका है। राष्ट्र के लोकतांत्रिक इतिहास में आज का दिन एक मील का पत्थर है। स्वतंत्र भारत का प्रथम संसद सत्र आज ही के दिन वर्ष १९५२ में हुआ था। उच्च सदन अर्थात राज्यसभा का गठन ३ अप्रैल १९५२ को तथा लोकसभा का गठन १७ अप्रैल १९५२ को किया गया था।
लोकतंत्र की शक्ति दो सदनों लोकसभा व राज्यसभा में प्रवाहित होकर व्यवस्था का संचालन करती हैं। आज ही के दिन वर्ष १९५२ को पहली बार स्वतंत्र भारत के नागरिकों द्वारा चुने हुये प्रतिनिधि संवैधानिक प्रतिबद्धताओं केे अनुरूप नयी उम्मीदों, नये अधिकारों एवं नये कर्तव्यों का निर्वाह करने एकत्र हुये थे।
मैं वर्तमान के सभी संसद सदस्यों को धन्यवाद देता हूँ तथा सभी दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि💐अर्पित करता हूँ।
#ParliamentofIndia
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*