October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली13मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली13मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*नई दिल्ली13मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*’भारत की ओर आंख उठाने पर एक ही अंजाम होगा तबाही’, आदमपुर एयरबेस से PM मोदी ने आतंकियों के आकाओं को दी चेतावनी*

*हमारी मिसाइलों से दुश्मन कांप गया, आपके पराक्रम को नमन; आदमपुर में सैनिकों से बोले पीएम मोदी*

*सेंसेक्स 1282 अंक गिरकर 81,148 पर बंद: निफ्टी भी 346 अंक लुढ़का, मुनाफा वसूली के चलते गिरावट; कल 2975 अंक चढ़ा था*

*1* ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान और उसकी पनाह में पल रहे आतंकियों को सबक सिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब में आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने सेना के जवानों को संबोधित किया।

*2* आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी ने बढ़ाया जवानों का हौसला, बोले- आपने हर भारतीय का गर्व से माथा ऊंचा किया

*3* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब में आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की। जालंधर स्थित यह वही एयरबेस है, जिसे नुकसान पहुंचाने का फर्जी दावा पाकिस्तान ने किया था। अब पीएम मोदी ने यहां पहुंचकर दुनिया के सामने पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा को बेनकाब कर दिया है।

*4* पीएम मोदी ने यहां सिर्फ जवानों के साथ तस्वीरें ही नहीं खिंचवाईं, बल्कि इससे पाकिस्तान झूठ को दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया। उन्होंने जवानों से बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भारत माता की जय यह सिर्फ उद्धोष नहीं है, यह देश के हर उस सैनिक की शपथ है, जो मां भारती की मान मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है

*5* आदमपुर एयरबेस से मोदी का संबोधन, PM जवानों से बोले- आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही, हर देशवासी अपने सैनिकों का ऋणी

*6* आदमपुर एयरबेस से मोदी का संबोधन, PM बोले- पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं, जहां आतंकी चैन से रह सकें; हम घर में घुसकर मारेंगे

*7* पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम के बाद भारत ने पाकिस्तान सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है। इसी सिलसिले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा स्थिती की समीक्षा के लिए एक अहम बैठक की। इस बैठक में सीडीएस जनरल अनिल चौहान के साथ-साथ अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।

*8* जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकी ढेर

*9* ‘सर्वदलीय बैठक में सरकार से संघर्ष विराम कराने के ट्रंप के दावों पर सवाल उठाएगा विपक्ष’,इस मामले में अब खरगे ने सर्वदलीय बैठकी की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष ट्रंप के दावे को लेकर केंद्र सरकार से जवाब मांगेगा।

*10* CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी,अजमेर रीजन के छात्रों ने फिर दिखाया दम!सीकर की खुशी शेखावत ने लहराया परचम; CBSE 12th बोर्ड परीक्षा में पाया देश में दूसरा स्थान

*11* समय से पहले मानसून ने अंडमान-निकोबार और बंगाल की खाड़ी में दी दस्तक, अगले कुछ दिनों में और आगे बढ़ेगा

*12* सिप्ला का चौथी तिमाही में मुनाफा 30% बढ़कर ₹1,222 करोड़, रेवेन्यू 8.48% बढ़कर ₹6,598 करोड़ रहा, ₹13 डिविडेंड देगी कंपनी

*13* हीरो ने किया ₹65 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी ने चौथी तिमाही में कमाया ₹1,081 करोड़ का मुनाफा

*14* बिना पानी के सीजफायर नहीं चल पाएगा; सिंधु जल समझौता रोकने पर रोने लगा पाक, एक और डिमांड
*================================*