July 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे....

नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….

नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….

[7/13, 7:11 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: 🇺🇸 🕵🏾‍♀️🕵🏻🇮🇳 8️⃣⛓️अमेरिका में भारत से फरार गैंगस्टरों और आतंकियों पर FBI की दबिश,पंजाब का मोस्ट वांटेड पवित्र बटाला भी अमेरिका में गिरफ्तार 🟡 : अमेरिका में भारत से फरार होकर छिपे बैठे गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. अमेरिकी जांच एजेंसी FBI और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कैलिफोर्निया राज्य के सैन जोक्विन काउंटी में एक बड़ी छापेमारी के दौरान आठ भारतीय मूल के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई को एक सुनियोजित ऑपरेशन के तहत की गई, जिसमें स्टॉकटन, मंटेका, स्टानिस्लॉस काउंटी की SWAT टीमें और FBI की स्पेशल यूनिट शामिल थीं. इस ऑपरेशन का उद्देश्य एक गैंग से जुड़े अपहरण और टॉर्चर के मामले की जांच करना था, लेकिन इसमें भारत के भगोड़े आतंकी और गैंगस्टर भी पकड़े गए.
गिरफ्तार किए गए आठ आरोपियों के नाम हैं: -दिलप्रीत सिंह , अर्शप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह
-विशाल (पूरा नाम उजागर नहीं किया गया)
,पवित्र सिंह उर्फ पवित्र बटाला , गुरताज सिंह, मनप्रीत रंधावा, सरबजीत सिंह
🔸सभी आरोपियों को भेजा गया जेल…
इन सभी को गंभीर अपराधिक धाराओं में जेल भेजा गया है. इनके खिलाफ लगाए गए आरोपों में अपहरण, यातना, अवैध कैद, आपराधिक साजिश, गवाहों को डराना, सेमीऑटोमैटिक हथियार से हमला, और आतंक फैलाने की धमकी शामिल हैं. इनके खिलाफ गैंग संबंधी धाराएं लगाई गई हैं।
[7/13, 7:11 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: 🏏🇮🇳 🇬🇧🥶 👹 ⚾दिन खत्म होते-होते शुभमन गिल की अंग्रेजों से भयंकर लड़ाई, भारतीय कप्तान का ऐसा रूप कभी नहीं देखा होगा, लॉर्ड्स में बवाल 🟡 लॉर्ड्स के टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान और इंग्लैंड ओपनर जैक क्राउली के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली। दिन के आखिरी ओवर के खेल में मैदान पर जमकर ड्रामा हुआ। दरअसल जब भारतीय टीम की पारी 387 रन के स्कोर पर सिमटी तो अंपायर ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए बुलाया। चुकी दिन का खेल खत्म होने में कुछ ही मिनट का समय बचा था। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश थी कि ज्यादा से ज्यादा ओवर पूरा करें, लेकिन जैक क्राउली और बेन डकेट ने ड्रामा करना शुरू कर दिया। इंग्लैंड की दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए पहला ओवर जसप्रीत बुमराह करने आए। बुमराह की पहली गेंद का सामना जैक क्राउली ने किया। बुमराह की ऑफसाइड की गुड लेंथ पर क्राउली रन नहीं जुटा सके। हालांकि, दूसरी गेंद क्राउली ने भाग कर 2 रन लिए। इसके बाद अगली चार गेंद पर जैक क्राउली ने खूब नाटक किया। वह जानबूझकर स्टांस नहीं ले रहे थे। समय खराब करने के लिए क्राउली ने चोट का भी बहाना बनाया, जिसके शुभमन गिल बुरी तरह बिफर उठे▪️
[7/13, 7:11 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: 🔸छापेमारी में हथियार और कैश बरामद…
छापेमारी के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने इनके पास से 5 पिस्टल (जिसमें एक पूरी तरह से ऑटोमैटिक Glock शामिल है), एक असॉल्ट राइफल, सैकड़ों राउंड गोलियां, हाई-कैपेसिटी मैगजीन और $15,000 से अधिक नकद जब्त किया है. इन गिरफ्तारियों में सबसे अहम नाम है पवित्र सिंह उर्फ पवित्र बटाला, जो पंजाब पुलिस और भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के लिए मोस्ट वांटेड अपराधी है. वह खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे के साथ मिलकर बब्बर खालसा इंटरनेशनल नामक प्रतिबंधित आतंकी संगठन की गतिविधियों को अंजाम देता रहा है. NIA ने उसके खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल कर रखी है और इंटरपोल के जरिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. भारतीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक ये सभी आरोपी अमेरिका में अवैध तरीके से दाखिल हुए थे और वहां से पंजाब समेत भारत के अलग-अलग हिस्सों में अपराधिक गतिविधियों को ऑपरेट कर रहे थे. भारत से फरार होने के बाद ऐसे कई गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी अमेरिका में शरण लेकर वहीं से ऑपरेशन चला रहे हैं. इनमें सबसे चर्चित नाम हैं—गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा. ये सभी अपराधी अमेरिका में अवैध रूप से घुसने के बाद खुद गिरफ्तारी देकर कानूनी प्रक्रिया में खुद को उलझा लेते हैं और अमेरिकी कानूनों का फायदा उठाकर वर्षों तक वहीं टिके रहते हैं. FBI ने इस ऑपरेशन को ‘समर हीट इनिशिएटिव’ नाम दिया है, जिसका मकसद अमेरिका के भीतर सक्रिय गैंग और खतरनाक अपराधियों के नेटवर्क को खत्म करना है. FBI निदेशक पटेल की ओर से शुरू की गई इस पहल का लक्ष्य है अमेरिका के शहरों और समुदायों को फिर से सुरक्षित बनाना और संगठित अपराध के खात्मे के लिए कठोर कार्रवाई करना▪️
[7/13, 7:11 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: ⛰️🛕👤⁉️अमरनाथ यात्रा के दौरान मचा हड़कंप, लुधियाना का तीर्थयात्री लापता 🟡 अमरनाथ यात्रा के दौरान एक तीर्थयात्री अचानक लापता हो गया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि, गंदेरबल जिले में एक अमरनाथ तीर्थयात्री ‘रेलिंग’ से कूदने के बाद लापता हो गया है। पुलिस ने बताया कि लुधियाना निवासी सुरिंदर पाल अरोड़ा पुत्र गेन चंद अरोड़ा आधी रात को 7 लोगों के समूह में बरारीमार्ग से रेलपथरी की ओर ट्रेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें हाई-एल्टीट्यूड सिकनेस (ऊंचाई पर होने वाली बीमारी) हो गई। इस दौरान अरोड़ा अजीब व्यवहार करने लगा और इधर-उधर दौड़ने लगा। इसके बाद वह ठंडे पानी से नहाने गया और फिर रेलिंग से कूद गया। सुरिंदर पाल अरोड़ा के रेलपथरी क्षेत्र में चश्मा पॉइंट के पास नाले में गिरने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने इलाके में व्यापक तलाशी और बचाव अभियान शुरू कर दिया है। सुरक्षाबलों और बचाव दलों की टीमें लगातार क्षेत्रों में जांच कर रही है। अधिकारी लापता तीर्थयात्री का पता लगाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं▪️
[7/13, 7:11 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: 🇨🇦 👳🏽👆🏽👤💢कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं , कपिल का तो बस नाम, भारत के खिलाफ जहर उगलने से बाज नहीं आ रहा आतंकी पन्नू 🟡 कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग के मामले में नया मोड़ आया है। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कपिल शर्मा को धमकी दी है। पन्नू ने कपिल पर हिन्दुत्व विचारधारा फैलाने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि कनाडा इस तरह की सोच को अपने देश में बढ़ने नहीं देगा। यह घटनाक्रम तब हुआ जब कनाडा पुलिस सरे शहर में कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में खालिस्तानी समर्थकों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। पन्नू की धमकी और कैफे पर फायरिंग की घटना ने भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की घटना के बाद खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर धमकी दी है। पन्नू सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का संस्थापक है। उसने कपिल शर्मा पर हिन्दुत्व विचारधारा फैलाने का आरोप लगाया है। पन्नू ने कहा कि कनाडा इस तरह की सोच को अपने देश में पनपने नहीं देगा।
पन्नू ने वीडियो में कहा, ‘कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है, अपनी खून की कमाई वापस हिन्दुस्तान ले जाओ।’ इसका मतलब है कि पन्नू कपिल शर्मा को कनाडा से चले जाने और भारत में अपना कारोबार करने के लिए कह रहा है। उसने यह भी पूछा कि क्या Kap’s Cafe कॉमेडी का अड्डा है या हिन्दुत्व फैलाने की साजिश का हिस्सा ?▪️
[7/13, 7:11 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: 🧒 ⛓️ 💯😖गुरदासपुर सांझ केंद्र की इंचार्ज इंस्पेक्टर इंद्रबीर कौर गिरफ्तार, पैसों की मांग और वो भी अपने सह कर्मियों से 🟡 गुरदासपुर में पुलिस सांझ केंद्र की इंचार्ज इंस्पेक्टर इंद्रबीर कौर को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि वह वहां तैनात दूसरे पुलिसकर्मियों से हर महीने जबरन पैसे वसूलती थी। यह मामला तब सामने आया जब एक पुलिसकर्मी ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की। जांच में पता चला कि तीन पुलिसकर्मियों से वह दबाव डालकर पैसे लेती थी। शुरुआती जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत केस दर्ज कर लिया गया।जांच के बाद संबंधित विभाग की कार्रवाई में इंद्रबीर कौर को गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप में हिरासत में लिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इंद्रबीर कौर द्वारा की गई पैसों की मांग और लेन-देन के पर्याप्त साक्ष्य सामने आए हैं। आगे की जांच जारी है। माना जा रहा है कि इस भ्रष्टाचार के जाल में और भी कर्मचारी शामिल हो सकते हैं या फिर दबाव में को मजबूर किए गए होंगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आने व बढ़ाया जाएगा▪️
[7/13, 7:11 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: 👀🪷 3️⃣0️⃣ 30 साल बाद वुलर झील कश्मीर में खिला ऐसा कमल ,देखकर स्थानीय लोगों की आंखों में आ गए आंसू 🟡 कश्मीर के बांदीपोरा में मौजूद एशिया कि सबसे बड़ी मीठे पीनी की वुलर झील में कुछ ऐसा हुआ है, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है. दरअसल हुआ कुछ यूं है कि 30 साल बाद, झील की सतह पर गुलाबी कमल के फूल फिर से लहराने लगे हैं. साल 1992 के पहले तक झील गुलाबी कमल के फूलों से गुलजार रहा करती थी, लेकिन सन 1992 में झील में भयानक बाढ़ आई थी, जिसके चलते माना जा रहा था कि कश्मीर कि ये धरोहर समाप्त हो गई है. कहा जा रहा था कि बाढ़ के दौरान कमल झील की सतह पर कीचड़ व मिट्टी में समा गये थे▪️
[7/13, 7:11 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: 👀👨‍🌾 🦕🧑‍🌾भारतीय सेना को अखनूर में मिला दुर्लभ जीव पैंगोलिन, सौंपा गया वन्यजीव विभाग को 🟡 जम्मू और कश्मीर के अखनूर सेक्टर से एक दिलचस्प और संवेदनशील मामला सामने आया है। भारतीय सेना ने यहां गिग्रियल बटालियन की नियंत्रण रेखा (LoC) पर स्थित एक चौकी से दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन को सुरक्षित बचाया है। इस घटना का वीडियो समाचार एजेंसी ANI ने जारी किया है। सेना द्वारा बचाए गए पैंगोलिन को वन्यजीव विभाग को सौंप दिया गया है। इस सराहनीय कदम की व्यापक रूप से सराहना की जा रही है, क्योंकि पैंगोलिन न केवल एक दुर्लभ बल्कि संकटग्रस्त प्रजाति भी है। पैंगोलिन, जिसे आम बोलचाल में ‘वज्रशल्क’ या ‘चींटीखोर’ भी कहा जाता है, एक रात्रिचर (रात में सक्रिय रहने वाला) जीव है। यह मुख्य रूप से भारत, श्रीलंका, चीन और नेपाल में पाया जाता है। इसकी सबसे खास बात है इसका शरीर, जो कठोर शल्कों (स्केल्स) से ढका होता है। यही शल्क इसे शिकारियों से सुरक्षा प्रदान करते हैं. खतरे की स्थिति में पैंगोलिन खुद को गोल कर लेता है, जिससे उसका नाजुक हिस्सा पूरी तरह से ढक जाता है। यह आत्मरक्षा की एक अत्यंत प्रभावी तकनीक मानी जाती है। पैंगोलिन का प्रमुख आहार चींटियां और दीमक हैं। इसकी लंबी और चिपचिपी जीभ, जो उसके शरीर से भी लंबी हो सकती है, कीड़ों को पकड़ने और संकरे स्थानों से निकालने में मदद करती है। दुनिया का सबसे अधिक तस्करी किया जाने वाला स्तनपायी: इसके शल्कों और मांस की अवैध अंतरराष्ट्रीय मांग के कारण यह जीव गंभीर संकट में है। IUCN की रेड लिस्ट में यह गंभीर रूप से संकटग्रस्त प्रजातियों में शामिल है▪️
[7/13, 7:11 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: 🏏🇮🇳🇬🇧 Third Test, Third Day ⚾ बीत गए तीन दिन, लेकिन मानो अभी शुरू हुआ लॉर्ड्स टेस्ट, केएल राहुल का शतक और पंत-जडेजा की फिफ्टी 🟡 लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 1 ओवर में 2 रन बना लिए हैं. तीन दिनों का खेल समाप्त हो चुका है, लेकिन मुकाबला अब भी वहीं है जहां से शुरू हुआ था. दरअसल इंग्लैंड के बाद भारत ने भी अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए हैं. तीसरे दिन राहुल ने अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक लगाया, वहीं रवींद्र जडेजा ने मौजूदा सीरीज में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया. कप्तान शुभमन गिल इस पारी में नहीं चल पाए, लेकिन उपकप्तान ऋषभ पंत ने 74 रनों का योगदान दिया.
[7/13, 7:11 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: 🇵🇰 👆🏽👤👥 अगर इमरान खान के बेटों ने किसी भी हिंसक प्रदर्शन में भाग लिया तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी 🟡 पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ( PML- N ) के नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेटे उनकी पार्टी द्वारा आयोजित किसी भी ‘हिंसक विरोध प्रदर्शन’ में हिस्सा लेंगे तो उनके देश में आते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। PML-N नेताओं की चेतावनी ने सत्ता पक्ष और विपक्षी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के बीच तनाव और बढ़ा दिया है। इमरान खान इस समय जेल में बंद हैं। शहबाज शरीफ सरकार PTI पार्टी की ‘इमरान खान फ्री मूवमेंट’ प्रदर्शन योजना को विफल करने की तैयारी कर रही है। वहीं, 72 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने कहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों द्वारा उनके बेटों को दी गई धमकियां ‘‘राजनीतिक नहीं बल्कि व्यक्तिगत प्रतिशोध है।’’ इमरान खान की बहन अलीमा खान ने हाल में कहा था कि उनके भतीजे सुलेमान और कासिम पांच अगस्त से शुरू होने जा रहे PTI के प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान आएंगे▪️
[7/13, 7:11 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: तीसरे दिन भारत ने 145/3 से अपने स्कोर को आगे बढ़ाया. केएल राहुल और ऋषभ पंत ने मजबूती से भारतीय स्कोरबोर्ड की गति को बनाए रखा. राहुल और पंत के बीच कुल 141 रनों की साझेदारी हुई, इस बीच पंत लापरवाही भरे अंदाज में भागते हुए 74 के स्कोर पर रन आउट हो गए. उनके कुछ देर बाद ही केएल राहुल भी चलते बने, जिन्होंने अपनी सेंचुरी पूरी करने के अगली ही गेंद पर विकेट गंवाया. राहुल 100 रन बनाकर आउट हुए. 254 के स्कोर तक भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन टीम इंडिया बल्लेबाजी लाइन-अप में गहराई का प्लान बनाकर खेल रही है. ऐसे में छठे विकेट के लिए नितीश कुमार रेड्डी और रवींद्र जडेजा ने मिलकर 72 रनों की पार्टनरशिप की. नितीश का विकेट गिरने के बाद वाशिंगटन सुंदर और जडेजा ने मोर्चा संभाला. सुंदर और जडेजा के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई, जिससे लगने लगा था कि टीम इंडिया 400 रनों का आंकड़ा पार कर जाएगी. रवींद्र जडेजा 72 रन बनाकर आउट हुए, तब भारत ने 376 के स्कोर पर अपना 7वां विकेट गंवाया था. यानी एक समय 376 रनों पर 6 विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम ने अगले 11 रनों के भीतर बाकी 4 विकेट गंवा दिए. सुंदर ने 23 रन बनाए और अंत में बड़ा शॉट खेलकर आउट हुए. अब लॉर्ड्स टेस्ट जैसे कोई वनडे मैच बन गया है, क्योंकि तीन दिन का खेल समाप्त होने के बाद भी दोनों टीम बराबरी पर हैं और आखिरी दो पारी ही लॉर्ड्स टेस्ट का परिणाम तय करेंगी▪️
[7/13, 7:11 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: 🏏 🇮🇳 🇬🇧 👤 इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर ने गेंदबाजी की गति में बनाया रिकॉर्ड, औसतन 150 की गति से थर थर कांपे भारतीय बल्लेबाज 🟡 भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए। फिर भारत ने भी पहली पारी में 387 रन बनाए। इसके बाद दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। जोफ्रा ऑर्चर ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 23.2 ओवर की गेंदबाजी की और उन्होंने दो विकेट हासिल किए। भले ही उन्हें विकेट कम मिले हों, लेकिन वह अपनी रफ्तार से सभी को चौंकाने में सफल रहे।
भारत के खिलाफ जोफ्रा ऑर्चर ने 73वां ओवर फेंका। इस ओवर में उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी की और सिर्फ एक ही रन दिया। इस ओवर की पहली गेंद उन्होंने रवींद्र जडेजा को फेंकी, जो उन्होंने 149.18 की किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी। इसके बाद दूसरी गेंद पर जडेजा ने एक रन लिया, लेकिन यह गेंद भी उन्होंने 149.82 KMPH की रफ्तार से फेंकी।
इसके बाद स्ट्राइक लेने के लिए नितीश रेड्डी आए गए और उन्होंने तीसरी गेंद खेली। जोफ्रा ऑर्चर ने तीसरी गेंद 148 KMPH की स्पीड से फेंकी। इसके चौथी गेंद ऑर्चर ने 145.64 KMPH, पांचवीं गेंद 147.89 KMPH और आखिरी गेंद 147.09 की रफ्तार से फेंकी। ऑर्चर की घातक गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नितीश ने इस ओवर की चार गेंदें खेली और वह एक भी रन नहीं बना सके। इंग्लैंड क्रिकेट की तरफ से बताया गया है कि यह उनके करियर का सबसे तेज स्पैल था▪️
[7/13, 7:11 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: 🇬🇧🏆🥎🇮🇳🙎🏻‍♂️विंबलडन फाइनल में पहुंचा भारतीय मूल का खिलाड़ी, उत्तराखंड से रखता है खास नाता 🟡 इस वक्त लंदन में टेनिस का सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट विंबलडन 2025 का आयोजन हो रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट को देखने बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज आते हैं। कई भारतीय क्रिकेटर्स भी हाल ही में विंबलडन देखने के लिए पहुंचे थे। वुमेंस सिंगल कैटेगिरी में फाइनल अमांडा अनिसिमोवा और इगा स्विटेक के बीच खेला जाएगा जबकि मेंस सिंगल में कार्लोस अल्काराज और यानिक सिनर का मुकाबला होगा।
♦️जूनियर विंबलडन में पहुंचा भारतीय मूल का खिलाड़ी…
हालांकि एक भारतीय मूल का खिलाड़ी भी विंबलडन जूनियर में अपने नाम का डंका बजा रहा है। हम बात कर रहे हैं अमेरिका के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के टेनिस खिलाड़ी रोनित कर्की की। रोनित विंबलडन जूनियर के फाइनल में पहुंच गए हैं। रोनित कार्की 17 साल के अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी हैं, जो भारतीय मूल के हैं और जूनियर सर्किट में काफी धूम मचा रहे हैं। वह सीधे हाथ से खेलते हैं और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं। 7 जुलाई 2025 तक, रोनित ITF जूनियर रैंकिंग में 52वें स्थान पर थे। 28 अप्रैल 2025 को उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 49 हासिल की थी। वह विंबलडन में जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं ।
[7/13, 7:11 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: 🏏 🇮🇳 🇬🇧 3️⃣8️⃣7️⃣ भारतीय टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार हो गया 39 साल बाद यह करिश्मा 🟡 भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाने में कामयाब रही थी। जवाब में टीम इंडिया ने भी पहली पारी में 387 रन बनाए। आपको बता दें कि भारत के साथ टेस्ट क्रिकेट में ऐसा तीसरी बार हुआ जब उन्होंने पहली पारी में विपक्षी टीम के बराबर स्कोर बनाया हो। इससे पहले 1986 में भारत के साथ ऐसा हुआ था। वहां भी भारत के सामने इंग्लैंड की ही टीम थी। सबसे पहली बार भारत ने टेस्ट क्रिकेट में विपक्षी टीम के बराबर का स्कोर 1958 में बनाया था। उस वक्त भारत के सामने वेस्टइंडीज की टीम थी। वहां टीम इंडिया ने 222 रन बनाए थे। इसके बाद भारत के साथ ऐसा दूसरी बार 1986 में ऐसा हुआ था। वहां सामने इंग्लैंड की टीम थी और भारत ने वहां 390 रन बनाए थे। अब तीसरी बार टीम इंडिया के साथ ऐसा संयोग लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में देखने को मिला। यहां इंग्लैंड और भारत दोनों ने पहली पारी में 387 रन बनाए▪️
[7/13, 7:11 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: ⭕BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में देरी होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी पहले उत्तर प्रदेश, गुजरात जैसे 5 राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर रही है. इन चुनावों के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. RSS की सहमति इस चुनाव में अहम है. संसद सत्र से पहले नए अध्यक्ष के चुनाव की संभावना कम है. बीजेपी ने अब तक 27 प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति कर ली है▪️
[7/13, 7:11 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: रोनित ने जनवरी 2025 में अपने साथी जैक सैटरफील्ड के साथ ITF जूनियर J300 बैरेंक्विला डबल्स का खिताब जीता। कार्की जून 2025 में रोलैंड गैरो जूनियर चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंचे थे। 2023 यूएसटीए विंटर नेशनल्स फॉर बॉयज 18 और 2024 ईस्टर बाउल बॉयज 18 डबल्स में डबल्स में गोल्ड बॉल हासिल की थी।
♦️उत्तराखंड से है रोनित का परिवार…
रोनित कार्की का परिवार उत्तराखंड, भारत के पंगखू के जाबुका गांव से है। उनके माता-पिता, त्रिलोक सिंह कार्की और कंचन कार्की, दोनों इंजीनियर हैं, जो अमेरिका चले गए थे जहाँ रोनित का जन्म हुआ। उनकी बड़ी बहन, नाओमी कार्की, भी अमेरिका के लिए जूनियर टेनिस खेलती हैं। रोनित कार्की का समर्पण और प्रतिभा उनकी तेज़ प्रगति से साफ दिखती है। विंबलडन में उनके प्रदर्शन ने खासकर बहुत ध्यान खींचा है और एक सफल पेशेवर करियर के लिए उनकी क्षमता को दर्शाता है▪️
[7/13, 7:11 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: ⭕पहाड़ों में भारी बारिश से बिगड़ा संतुलन, हिमाचल प्रदेश में अब तक 92 की मौत, 249 सड़कें बंद ▪️
[7/13, 7:11 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: ⭕विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज चीन के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे▪️
[7/13, 7:11 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: ⭕15 अगस्त से पटना में दौड़ेगी मेट्रो , ट्रेन के कोच पहुंचे, जल्द शुरू होगा ट्रायल ▪️
[7/13, 8:16 AM] +91 75036 40007: *Kota Srinivasa Rao* l साउथ के दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन, 83 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
[7/13, 9:00 AM] +91 75036 40007: मौत के मुँह से खींच लायी NDRF की टीम

हरिद्वार में माँ गंगा की तेज़ धार में डूब रहे एक शख्स पर घाट पर मौजूद NDRF के एक जवान की नज़र पड़ी

फिर जो हुआ… उसे देखकर आप भी बोलेंगे

Salute To NDRF 🫡

डूब रहे शख्स के सफल रेस्क्यू के के बाद घाट पर मौजूद लोगों ने भी तालियां बजाकर एनडीआरएफ का उत्साहवर्धन किया👏👏
[7/13, 9:44 AM] +91 75036 40007: दिल्ली के द्वारका में स्थित रेडिशन ब्लू होटल मे आग लगी, देर रात 12:15 के करीब लगी थी आग, होटल के सेकंड फ्लोर पर मौजूद सपा सेंटर में लगी आग, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू, दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी।
[7/13, 9:46 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला राज्यसभा के लिए मनोनीत हुए

राष्ट्रपति ने उन्हें राज्यसभा के लिए किया मनोनीत

उज्जवल निकम, मीनाक्षी जैन और सदानंदन मास्टर भी मनोनीत
[7/13, 9:46 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: मुंबई में मुनव्वर फारूकी का बेटा वायरल संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती है

सौतेली मां मेहजबीन ने बेटे के लिए दुआ की और माता-पिता से सतर्कता की अपील की

मुनव्वर ने इंटरव्यू में बताया, क्यों मुश्किल हालात में की शादी
[7/13, 9:47 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: आगरा: 5 हजार लीटर मिलावटी दूध को सड़क पर किया नष्ट

खाद्य विभाग की टीम ने टैंकर को रोक कर दूध को किया नष्ट

मध्य प्रदेश के कैलारस से बिना थर्मोस्टेट टैंकर में आ रहा था अपमिश्रित दूध
[7/13, 9:47 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: कांग्रेस नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, “अभी कोई चर्चा नहीं हो रही है. पार्टी सही समय पर अपना फैसला लेगी. यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर मीडिया में चर्चा नहीं होनी चाहिए. सबसे पहले, हमारा काम 2028 में पार्टी को सत्ता में तापस लाता है”
[7/13, 9:47 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: नालंदा

एक ही दिन में डबल मर्डर से दहला जिला, 2.5 घंटे में दो हत्याएं

नर्स की जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या, रिश्तेदार पर आरोप

युवक रवि यादव की भी गोली मारकर हत्या, अपराध इतिहास रहा है
[7/13, 9:47 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: अलीगढ़ : सुकमा कंपनी के कर्मचारियों का प्रदर्शन

कर्मचारियों पर FIR के विरोध में लगाकर लगाया जाम,सासनी गेट चौराहे पर सफाई कर्मियों ने जाम लगाया।
[7/13, 9:48 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: ललितपुर : 36 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश

बारिश से जिले के सभी बांधों का जलस्तर बढ़ा

10 बांधों के गेट खोल की जा रही पानी निकासी,नदियों के पुलों के ऊपर पानी बहने से दिक्कत,कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा,गोविंद सागर बांध के 8 गेट खोल पानी निकासी,नदियों किनारे बसे ग्रामीणों को दूर रहने की सलाह।
[7/13, 9:48 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: जयपुर के रामगंज इलाके में तनाव, एक्शन में पुलिसबल

महिला से छेड़छाड़ के बाद दो समुदायों के बीच हुआ पथराव हुआ

रामगंज क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया
[7/13, 9:48 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: बरेली : गाय, भैंस बनेंगी सरोगेट मदर

आईवीआरआई में वैज्ञानिकों ने किया शोध,पहली बार 7 टेस्टट्यूब भ्रूण प्रत्यारोपित किए गए,भैंस 9 माह बाद टेस्ट ट्यूब बेबी को जन्म देगी,गाय 7 माह बाद टेस्ट ट्यूब बेबी को जन्म देगी।
[7/13, 9:48 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: सारण के मढ़ौरा रेल इंजन कारखाने में बना दमदार इंजन अब दौड़ेगा अफ्रीकी देश गिनी की धरती पर!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक मौके पर वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर भारत के रेल इंजनों के वैश्विक सफर की नई शुरुआत की।

अब तक भारतीय रेलवे को 700 से ज्यादा इंजन दे चुका यह कारखाना, अब 143 इंजन एक्सपोर्ट करेगा गिनी समेत अन्य अफ्रीकी देशों को।
[7/13, 9:49 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: बिहार के वरिष्ठ नेता और आरजेडी सांसद मनोज झा ने बिहार में वोटर लिस्ट विवाद को लेकर कहा , “आप उनके (राहुल गांधी) बयान को देखिए ये सुप्रीम कोर्ट के आदेश से पहले का बयान है. अभी भी चुनाव आयोग ने क्यों स्पष्ट नहीं किया कि हम आधार कार्ड को शामिल कर रहे हैं. बिहार में लोगों के बीच अराजकता का माहौल है इससे क्या निष्कर्ष निकलता है.”
[7/13, 9:49 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: दिल्ली: वसंत विहार के शिवा कैंप के सामने, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास फुटपाथ पर सो रहे लोगों को एक ऑडी कार ने कुचल दिया। मृतकों में लाधी (उम्र 40 वर्ष), बिमला (उम्र 8 वर्ष), सबामी (उम्र 45 वर्ष), नारायणी (उम्र 35 वर्ष) और रामचंदर (उम्र 45 वर्ष) शामिल हैं। घटना 9 जुलाई 2025 को लगभग 1:45 AM को हुई थी। दिल्ली पुलिस को एक PCR कॉल के ज़रिए खबर मिली। वसंत विहार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटनाकारी वाहन के चालक, उत्सव शेखर निवासी द्वारका, उम्र 40 वर्ष, को गिरफ्तार कर लिया गया और कानूनी कार्रवाई की गई।
[7/13, 9:50 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चार प्रमुख व्यक्तियों को राज्यसभा के लिए नामित किया है:
– उज्ज्वल निकम – प्रसिद्ध वकील
– सी. सदनंदन मास्टर – समाजसेवक
– हर्ष वर्धन श्रृंगला – पूर्व विदेश सचिव
– डॉ. मीनाक्षी जैन – इतिहासकार
[7/13, 9:50 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: *तमिलनाडु–*

चेन्नई पोर्ट से डीजल लेकर निकली मालगाड़ी में थिरुवल्लूर के पास आग लग गई है। सबसे पहले करीब 4 डिब्बे पटरी से उतरे, फिर उनमें आग लगी। बचाव–राहत कार्य जारी है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.