*जय श्री राम*
नई दिल्ली12सितम्बर25*शुक्रवार, 12 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार*
🔸छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए10 नक्सली, एक करोड़ का इनामी भी ठेर
🔸पंजाब में 2 जबरदस्त घमाके, RDX Blast का अंदेशा, सेना से मांगी गई मदद
🔸Srinagar: AAP विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान, सांसद संजय सिंह को लिया गया हिरासत में
🔸वाराणसी में पीएम मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम की मुलाकात, गंगा आरती का लिया आध्यात्मिक अनुभव
🔸PM मोदी 12 सितंबर को दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन”ज्ञान भारतम्” में लेंगे हिस्सा, पांडुलिपि संरक्षण को मिलेगी नई दिशा
🔸वोट चोरी मामले में जल्द ही देंगे विस्फोटक सबूत: राहुल गांधी
🔸Nepal Protest: नेपाल की जेलों से फरार कैदियों पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर, लापता हैं सात हजार कुख्यात कैदी
🔸देशभर में SIR की तैयारी तेज: EC आज मीडिया अधिकारियों को देगा प्रशिक्षण; भ्रामक खबरों पर लगाम कसने की कवायद
🔸दिल्ली पुलिस ने बड़ी साजिश को किया नाकाम, 5 आतंकवादी गिरफ्तार; इनके पास मिला IED बनाने का सामान
🔸भारत दुनिया में हमारे राष्ट्र के सबसे महत्वपूर्ण रिश्तों में से एक है: ट्रंप के दूत सर्जियो गोर
🔸PM मोदी के मणिपुर दौरे से 2 दिन पहले हिंसा:उपद्रवियों ने पोस्टर-बैनर फाड़े, आग लगाई; 13 सितंबर को मोदी चुराचांदपुर-इंफाल जाएंगे
🔸ट्रंप के क़रीबी चार्ली कर्क की गोली मारकर हत्या, राष्ट्रपति बोले– अमेरिका के लिए ‘काला पल’
🔸असम: संदिग्ध विदेशियों को नागरिकता साबित करने के लिए मिलेंगे दस दिन, डीसी लेंगे अंतिम निर्णय
🔸नेपाल में फंसे राजस्थान के पर्यटकों को सकुशल लाने में लगी सरकार, पुलिस ने विशेष सेल का गठन किया
🔸राहुल गांधी के सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़कर विदेश जाने पर CRPF ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को लिखा लेटर
🔸रूसी सेना में शामिल होने के प्रस्तावों के झांसे में न आएं भारतीय: विदेश मंत्रालय
🔸इजरायल के खिलाफ मुस्लिम देशों को एकजुट होने की जरूरत, कतर पर हमले के बाद शहबाज शरीफ
🔸प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की
🔹बांग्लादेश ने हॉन्ग कॉन्ग को सात विकेट से धोया, लिटन दास ने खेली कप्तानी पारी
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो🙏
[12/09, 7:09 am] +91 99395 48053: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*12- सितंबर – शुक्रवार*
👇
*===============================*
*1* पीएम मोदी मणिपुर को देंगे 8500 करोड़ की सौगात; दौरे से पहले उपद्रवियों-सुरक्षाबलों में मामूली झड़प
*2* बाढ़ और बारिश प्रभावित उत्तराखंड में पीएम मोदी ने की 1,200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता घोषणा
*3* पीयूष गोयल ने भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण के इस साल नवंबर तक पूरा होने का संकेत दिया है,गुरुवार को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में गोयल ने कहा कि इस साल मार्च से दोनों देशों के बीच बीटीए को लेकर वार्ता शुरू हुई थी और इस पर बहुत गंभीरता से और सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता चल रही है। व्यापार समझौते को लेकर वार्ता की प्रगति से दोनों देश संतुष्ट हैं
*4* सोनिया गांधी को बड़ी राहत: कोर्ट ने FIR दर्ज करने की याचिका की खारिज, नागरिकता से पहले वोटर बनने का था आरोप
*5* CRPF बोली- राहुल गांधी सुरक्षा प्रोटोकॉल नहीं मानते, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को लेटर लिखा- बिना बताए विदेश जाते हैं; 9 महीने में 6 बार गए
*6* GST-2.0, सरकार ने सामानों की नई कीमतों की लिस्ट मांगी, कंपनियों से कहा- दुकानों, शोरूम्स पर GST कटौती के बाद नई और पुरानी कीमतें दिखाएं
*7* केंद्र बोला- राष्ट्रपति-राज्यपाल पर डेडलाइन लागू करना गलत, अदालतों पर बोझ बढ़ाएगा; सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
*8* CJI बोले- कोई भी कानून से ऊपर नहीं, गवर्नर बिल अटकाएंगे तो अदालत हाथ पर हाथ रखे नहीं बैठेगी; सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
*9* रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जोधपुर और बीकानेर से दिल्ली के लिए दो वंदे भारत ट्रेनें जल्द शुरू होगी, वहीं दिल्ली से जैसलमेर के लिए एक ओवरनाइट एक्सप्रेस शुरू की जाएगी, उन्होंने जयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम भी देखा और बताया कि काम तेजी से चालू है
*10* छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 1 करोड़ के इनामी समेत 10 नक्सली ढेर
*11* वायुसेना को नवंबर में दो तेजस मार्क-1ए फाइटर जेट मिलेंगे, HAL को एक इंजन मिला, दूसरा 15 दिन बाद आएगा; 2028 तक देने हैं 83 विमान
*12* उपराष्ट्रपति पद की आज शपथ लेंगे सीपी राधाकृष्णन, 152 मतों के अंतर से जीता था चुनाव
*13* चिंताजनक: जंक फूड से लाडलों को बचाएं, हर दसवां बच्चा मोटापे से जूझ रहा; कम वजनी से मोटे बच्चों की संख्या अधिक
*14* यूनिसेफ की वर्ल्ड न्यूट्रिशन रिपोर्ट बताती है कि दुनिया भर में अब हर दसवां बच्चा मोटापे से जूझ रहा है। यह आंकड़ा लगभग 18.8 करोड़ बच्चों का है। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब मोटापे से पीड़ित बच्चों की संख्या कम वजन वाले बच्चों से ज्यादा हो गई है।
*15* नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए Gen-Z प्रदर्शनकारियों में झड़प, एक गुट बोला- सुशीला कार्की भारत समर्थक, हमें मंजूर नहीं, बालेन शाह का समर्थन किया
*16* नेपाल हिंसा में ₹5 अरब का हिल्टन होटल तबाह, बीमा कंपनियों का अनुमान- ₹31 अरब का क्लेम संभव, यह 2015 के भूकंप से 3 गुना ज्यादा
*17* ट्रंप टैरिफ से खतरे में पड़ सकती है भारत से 25 साल की साझेदारी, पूर्व अमेरिकी राजनयिकों की चेतावनी
*18* अमेरिका ने मारा यूटर्न! ट्रंप के करीबी भारत का कर रहे गुणगान; सर्जियो गोर बोले- टैरिफ के मसले में ज्यादा मतभेद नहीं
*19* पंजाब को बाढ़ से राहत नहीं, उत्तराखंड-हिमाचल में भारी वर्षा की चेतावनी; दिल्ली-NCR में पड़ेगी गर्मी
*==============================*
[12/09, 7:44 am] Anju Agarwal Knp: *सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……..*
➡अयोध्या- मॉरीशस के प्रधानमंत्री आज अयोध्या दौरे पर, आज 11 बजे महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे पहुंचेंगे, मुख्यमंत्री योगी उनका पारंपरिक शैली में करेंगे, प्रयागराज-लखनऊ हाईवे के रास्ते राम मंदिर जाएंगे, राम मंदिर में नवीन चंद्र राम गुलाम डेढ़ घंटे रुकेंगे, मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन, प्रगति की जानकारी लेंगे, जटायु, अंगद टीले पर शिव मूर्ति का जलाभिषेक करेंगे, सुरक्षा एजेंसियां एयरपोर्ट से लेकर मंदिर तक अलर्ट, प्रधानमंत्री गुलाम 12:30 बजे देहरादून रवाना होंगे
➡बस्ती- आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बस्ती दौरा पार्टी कार्यालय में करेंगे पदाधिकारी के साथ बैठक, जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में करेंगे समीक्षा, हरैया ग्राउंड में कजरी महोत्सव में होंगे शामिल
➡फिरोजाबाद- पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान तस्कर के पैर में लगी गोली, पुलिस ने तस्कर को अस्पताल में किया भर्ती, फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र का मामला
➡अलीगढ़ – दबंगों ने बाइक स्वामी, 2 दोस्तों पर किया हमला, दबंगों ने चाकू मारकर किया घायल, बाजार में किसी काम से गए थे दोनों दोस्त, घायल दोनों युवकों की बाइक बाजार में खड़ी थी, बैठे युवकों को हटाया तो मार दी चाकू – परिजन, पुलिस हमलावर दबंगों की तलाश में जुटी, नगर कोतवाली इलाके के ऊपरकोट की घटना
➡मुजफ्फरनगर – 1 घंटे में पुरकाजी, बुढ़ाना थाना इलाके में 2 मुठभेड़, पुरकाजी में 3 हत्यारे मुठभेड़ में लंगड़े घायल, दमाश सोनू, काका और करतार हुए गिरफ्तार, मोनू गुर्जर की हत्या में वांछित थे तीनों बदमाश,. बुढ़ाना मुठभेड़ में 2 लुटेरे नौशाद, वाजिद गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से लुटेरा बदमाश नौशाद घायल, महिला से लूट में वांछित थे दोनों लुटेरे कुंडल मिले, घायल चारों बदमाशों से 4 तमंचे, 2 बाइक मिली, थाना पुरकाजी व थाना बुढ़ाना में हुई दोनों मुठभेड़
➡रायबरेली- रायबरेली में महिला से दुष्कर्म का आरोप, दो युवकों पर दुष्कर्म करने का लगा आरोप, महिला को झाड़ियों में ले जाकर किया दुष्कर्म, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡हापुड़- पुराने तार, खंभे गायब करने का आरोप, लाइन शिफ्टिंग की आड़ में गायब करने का आरोप, 8 सौ मीटर पुरानी लाइन में 10KG दिखाया स्क्रैप, विद्युत विभाग के बड़े अधिकारियों से हुई शिकायत, हापुड़ की बुलंदशहर रोड का मामला
➡हापुड़- गांव में तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप, गन्ने के खेत के पास देखा गया तेंदुआ, गांव में तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत, गढ़ क्षेत्र के पावटी- मुरादपुर मार्ग पर दिखा तेंदुआ
➡हापुड़- अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस का बड़ा अभियान, अव्यवस्थित ढंग से वाहन खड़ा करने पर कार्रवाई, फुटपाथ पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने सख्ती करते हुए करीब 450 के काटे चालान, पिलखुवा में पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप
➡हापुड़- ऑनलाइन रुपए डालने का झांसा देकर 2 युवक फरार, 52 सौ रुपए के बर्तन लेकर दोनों युवक हुए फरार, मोबाइल नेटवर्क दिक्कत होने का बनाया था बहाना, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी, नगर क्षेत्र के कसेरठ बाजार का मामला
➡झांसी – झांसी में महिला शालिनी की संदिग्ध मौत, शालिनी की फांसी पर लटकी मिली लाश , मायके वालों का आरोप हत्या है, आत्महत्या नहीं, मायके वालो ने पति पर लगाया गंभीर आरोप, 5 लाख रुपये दहेज की मांग का लगाया आरोप, प्रेम नगर थाना क्षेत्र का है मामला
➡बागपत- पुलिस और छेड़छाड़ के आरोपी के बीच मुठभेड़, छेड़छाड़ के आरोपी के पैर में लगी पुलिस की गोली, घायल आरोपी को अस्पताल में कराया भर्ती , अल्ला रख्खा ने युवती को रस्ते में रोकर की थी छेड़छाड़, बदमाश के पास एक तमंचा और कारतूस हुए बरामद , सिंघावली अहीर क्षेत्र के पिलाना मार्ग पर हुई मुठभेड़
➡आगरा – सिकंदरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ , लूट करने वाले 3 आरोपी दबोचे गए, ऑटो में बैठी सवारी से की थी लूट, अभियुक्तों से लूट में प्रयुक्त ऑटो बरामद, 2 तमंचे, खोखे और कारतूस बरामद, हजारों की नकदी,लूटा हुआ मोबाइल बरामद, मुठभेड़ में घायल बदमाशों को अस्पताल भेजा , थाना सिकंदरा क्षेत्र का मामला
➡बहराइच – गाय को चारा देने गई वृद्ध पर भेड़िए का हमला, महिला की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों , ग्रामीणों को पास आता देख मौके से भागा भेड़िया, भेड़िए के हमले में गंभीर रूप से घायल हुई महिला, कैसरगंज के मंझारा तौकली गांव निवासी है महिला, महिला को CHC कैसरगंज में कराया गया भर्ती, कैसरगंज इलाके के मंझारा तौकली गांव का मामला
➡बहराइच – जंगली हाथियों का तांडव, फसलों को किया बर्बाद, ग्रामीणों की फसलों को बर्बाद करते है जंगली हाथी, जंगली हाथियों के तांडव से ग्रामीण परेशान, खेत में घुसे हाथियों ने फसल को पहुंचाया नुकसान, फसलों में घुसे जंगली हाथी का वीडियो आया सामने, कतर्नियाघाट जंगल के निशानगाड़ा रेंज का मामला
➡दिल्ली- उपराष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह आज होगा, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी भी होंगे शामिल
————————————————-

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।